महाराणा प्रताप राइफ़ल क्लब के शूटर ने बढ़ाया आलोट का मान

इंदौर- स्थित महु के आर्मी मार्क्समेनशिप यूनिट में आयोजित 27वी राज्य स्तरीय राइफ़ल शूटिंग स्पर्धा में बड़ा रावला, आलोट के एक ही घर से चार लोगों ने हिस्सा लिया जिसमें तरुण प्रताप सिंह 10मीटर पिस्टल शूटिंग ,जय प्रताप सिंह सोलंकी शॉटगन शूटिंग (डबल ट्रैप), गौरव प्रताप सिंह सोलंकी की धर्मपत्नी कृति भाटी ने 10 मीटर राइफ़ल शूटिंग, लोकेंद्र सिंह भाटी शॉटगन शूटिंग( डबल ट्रैप ) में भाग लेकर प्री-नेशनल में जगह बनाई, इससे पहले आलोट तहसील के किसी व्यक्ती ने सीनियर कैटेगरी शाट्गन शूटिंग एवं पिस्टल शूटिंग में भाग लेकर क्वालिफ़ाई नही किया है इसी के साथ कृति भाटी की पूरे मप्र में 10वी रेंक है ।आगामी सितम्बर में होने वाली 33 वी. आल इंडीया जी. वी. मावलंकर शूटींग चेम्पीयनशीप एवं वेस्ट ज़ोन की ट्रेनींग महाराणा प्रताप राइफ़ल क्लब , मंदसौर में चल रही है यह कंपटीशन क्वालीफाई करके सभी खिलाड़ी राष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी बन जाएंगे ।
इस पर पूर्व जिला संघ चालक श्री जुझार सिंह सोलंकी, विधायक श्री चिंतामन मालवीय , सांसद अनिल फिरोजिया ने उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामना एवं बधाई दी ।