नीमचमध्यप्रदेश

समाचार मध्य प्रदेश नीमच 06 अगस्त 2023

***********************************

भविष्‍य में आर्टिफिशियल इंटीलीजेंस पर आधारित रोजगार की अपार सम्‍भावनाएं है-श्री सखलेचा

मंत्री श्री सखलेचा ने जावद में सरपंचो, आंगनवाडी कार्यकर्ताओं, सचिवों, रोजगार सहायकों की बैठक में किया संवाद
नीमच 5 अगस्त 2023, प्रदेश के सूक्ष्‍म, लघु, मध्‍यम, उद्यम विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्री श्रीओमप्रकाश सखलेचा ने कहा कि डिजीटल क्रांति के इस युग में भविष्‍य में आर्टिफिशियलइंटीलीजेंस पर आधारित रोजगार की अपार संभावनाए है। सभी को आर्टिफिशियल इंटीलिजेंस काज्ञाना होना जरूरी है। यह आत्‍मनिर्भरता के लिए भी जरूरी है।
मंत्री श्री सखलेचा जावद चिकित्‍सालय में शनिवार को क्षेत्र के सरपंचगणों, आंगनवाडीकार्यकर्ताओं, सचिवों और रोजगार सहायको तथा पटवारियों की बैठक को सम्‍बोधित कर रहे थे।बैठक में न.प.अध्‍यक्ष श्री सोहनलाल माली, श्री रूपेंद्र जैन, श्री मुकेश जाट, श्री सचिन गौखरू, श्रीश्‍याम काबरा, श्री जसवंत बजारा, श्री अर्जुनमाली एवं अन्‍य जनप्रतिनिधि, सरपंचगण, एसडीएमश्री राजकुमार हलदर सहित अन्‍य अधिकारी उपस्थित थे।
मंत्री श्री सखलेचा ने कहा कि जावद क्षेत्र के 31 विद्यालयों में विद्यार्थियों को प्रतिदिनऑनलाईन कक्षाओं के माध्‍यम से इंग्लिश स्‍पीकिंग, ए.आई. एवं एनीमेशन का अध्‍यापनकरवाया जा रहा है। उन्‍होने कहा‍ कि सभी जनप्रतिनिधियों को भी ऑनलाईन कक्षाओं सेजुडकर ए.आई., एनीमेशन, इंग्लिश स्‍पीकिंग का ज्ञान अवश्‍य प्राप्‍त करना चाहिए।
मंत्री श्री सखलेचा ने कहा कि आत्‍मनिर्भर भारत एवं आत्‍मनिर्भर जावद के लिए पहलासुख निरोगी काया के मूलमंत्र को ध्‍यान में रखकर स्‍वस्‍थ जावद की पहल कार्यक्रम चलायाजा रहा है। साथ ही भावी पीढी को आर्टिफिशियल इंटीलिजेंस को ज्ञान उपलब्‍ध कराने के लिएऑनलाईन कक्षाएं संचालित की जा रही है। क्षेत्र की आंगनवाडियों में टी.वी., फर्नीचर, व विशेषप्रकार के खिलौने, टेबलेट, बच्‍चों को उपलब्‍ध करवाये जा रहे है, जिससे कि वे खेल-खेल में
शिक्षा प्राप्‍त कर अपना मानसिक विकास कर सके। उनका प्रयास है, कि आंगनवाडियों केमाध्‍यम से प्रारंभ से ही बच्‍चों में शिक्षा का स्‍तर अच्‍छा हो और वे भविष्‍य में अच्‍छाज्ञान अर्जित कर आत्‍मनिर्भर बन सके।
बैठक में मंत्री श्री सखलेचा ने आगामी 7 अगस्‍त को मनासा में प्रस्‍तावितमुख्‍यमंत्री जी के कार्यक्रम की तैयारियों की भी विस्‍तार से समीक्षा कर, उपस्थितजनों काआव्‍हान किया कि वे क्षेत्रवासियों के साथ अधिकाधिक संख्‍या में मुख्‍यमंत्री जी के कार्यक्रम में अवश्‍य भाग लें।

==========================

मुख्‍यमंत्री श्री शिवराज सिह चौहान मनासा में 1245.42 करोड के 13 कार्यो का भूमिपूजन करेंगे

मुख्‍यमंत्री व्‍दारा मनासा में 36.76 करोड के ग्‍यारह कार्यो का लोकार्पण भी होगा
नीमच 5 अगस्त 2023, प्रदेश के मुख्‍यमंत्री श्री शिवराज सिह चौहान 7 अगस्‍त 2023 को मनासा मेंआयोजित विकास पर्व में 1245.42 करोड के विभिन्‍न 13 कार्यो का भूमिपूजन कर शिलान्‍यास करेंगेऔर 36.76 करोड के विभिन्‍न 11 निर्माण कार्यो का लोकार्पण भी करेंगे।मुख्‍यमंत्री श्री चौहान 7 अगस्‍त को मनासा में 1208.89 करोड कीरामपुरा मनासा माईक्रोउदवहन सिंचाई योजना का भूमिपूजन कर शिलान्‍यास करेंगे। इस योजना के तहत गांधीसागर जलाश्‍यके डूब क्षेत्र पर सेमली आंत्री एवं ग्राम बनडा पर दो पम्पिंग स्‍टेशनों का निर्माण कर, पाईप लाईन व्‍दारारामपुरा, मनासा, नीमच एवं जावद तहसील के कुल 215 गावों की 65 हजार 400 हेक्‍टेयर भूमि मेंसिंचाई सुविधा उपलब्‍ध कराई जायेगी। कुल सिंचाई क्षेत्र को तीस-तीस हेक्‍टेयर के चक में तथा प्रत्‍येकतीस हेक्‍टेयर चक को 5-5 हेक्‍टेयर सब चक में विभाजित कर, सिंचाई के लिए जल उपलब्‍ध करवायाजायेगा। किसानों की सुविधा के लिए प्रत्‍येक तीस हेक्‍टेयर के चक पर स्‍वचलित आउटलेट मेनेजमेंटसिस्‍टम स्‍थापित किए जायेगे, जहां से किसानों को निर्धारित दाब से निश्चित मात्रा में सिंचाई के लिएजल उपलब्‍ध हो सकेगा।
मुख्‍यमंत्री श्री चौहान मनासा में आयोजित विकास पर्व कार्यक्रम में 10 करोड लागत के भादवामाताकोरीडोर, 2.12 करोड के उत्‍कृष्‍ट विद्यालय मनासा में स्‍टेडियम निर्माण, 2.35 करोड लागत की आत्रीमाताजी से आत्री खेडा सडक निर्माण, 1.16 करोड की बडकुआ से केशरपुरा सडक निर्माण, 1.45 करोड कीघोटापिपलिया से देवरी सोम्‍या तकसडक, 1.35 करोड की सोनडी से बुरावन सडक, 1.13 करोड की तलाउसे बच्‍चाखेडी सडक, 4.40 करोड की मनासा पडदा, कंजार्डा रोड से कंजार्डा बायपास सडक मार्ग, 7.15करोड लागत की अमृत 2.0 योजना के तहत पेयजल आवर्धन योजना, कायाकल्‍प योजना के तहत 1.05करोड लागत से सीसीरोड एवं डामरीकरण कार्य तथा अमृत योजना के तहत 2.61 करोड लागत कीपेयजल आवर्धन योजना का भूमिपूजन कर शिलान्‍यास करेंगे।
मुख्‍यमंत्री श्री शिवराज सिह चौहान मनासा के विकास पर्व कार्यक्रम में 36 करोड 76 लाख कीलागत से नवनिर्मित 11विभिन्‍न निर्माण कार्यो का लोकार्पण भी करेंगे। इनमें 14.18 करोड का रामपुरारिंग बण्‍ड सुरक्षा कार्य, 1.78 करोड के मनासा रामपुरा रोड से जयसिह का टाण्‍डा मार्ग, 2.56 करोड केमोया भदवा मार्ग, 3.36 करोड के चौकडी झरनेश्‍वर महादेव सडक मार्ग, 2.62 करोड के नलवा, कुण्‍डलामार्ग से ढाणी मार्ग, 1.29 करोड की लागत के जनपद पंचायत भवन मनासा, 3.53 करोड लागत से मनासाकॉलेज में निर्मित 6 नवीन कक्षों, 50 लाख लागत के सामुदायिक स्‍वास्‍थ्‍य केंद्र मनासा में ब्‍लाकहेल्‍थ यूनिट के निर्माण कार्य एवं 52 लाखकी लागत के भाटखेडी से जमुनिया लासुर मार्ग का लोकार्पण भी मुख्‍यमंत्री श्री चौहान व्‍दारा किया जावेगा।

=======================

मंत्री श्री सखलेचा ने मोरवन में एक करोड की लागत से निर्माणाधीन सामुदायिक भवन डोम का निरीक्षण किया

नीमच 5 अगस्त 2023, प्रदेश के सूक्ष्‍म लघु मध्‍यम उद्यम विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्री श्रीओमप्रकाश सखलेचा ने शनिवार को जावद क्षेत्र के मोरवन में डाक बंगला के समीप एक करोडरूपये की लागत से निर्माणाधीन सामुदायिक भवन एवं डोम निर्माण कार्य का मौके पर निरीक्षणकर निर्माण कार्य की प्रगति का जायजा लिया। मंत्री श्री सखलेचा ने डोम निर्माण की गुणवत्‍तापर विशेष ध्‍यान देने और निर्माण कार्य 30 अगस्‍त तक पूर्ण करवाने के निर्देश एसडीओ
आरईएस को दिए।
मंत्री श्री सखलेचा ने जावद क्षेत्र में विभिन्‍न 11 स्‍थानों पर ग्रा.या.सेवा विभाग व्‍दाराबनाये जा रहे एक-एक करोड की लागत से डोम निर्माण कार्य की प्रगति की भी जानकारीसंबंधित अधिकारियों से ली और निर्देश दिए, कि हर हाल में 30 अगस्‍त तक सभी डोम कानिर्माण कार्य पूर्ण कर लिया जाये।
मंत्री श्री सखलेचा ने मोरवन के डाक बंगला पर कलेक्‍टर श्री दिनेश जैन एवं जिलापंचायत सीईओ श्री गुरूप्रसाद से चर्चा कर क्षेत्र में विकास कार्यो, निर्माण कार्यो को तेजी से पूर्णकरवाने के संबंध में चर्चा की। मंत्री श्री सखलेचा ने क्षेत्र में प्रस्‍तावित कार्यो एवं विकासगतिविधियों के संबंध में कलेक्‍टर से चर्चा की।
इस मौके पर न.प.सरवानिया के अध्‍यक्ष श्री रूपेंद्र जैन, श्री अर्जुन माली व अन्‍यजनप्रतिनिधि, एसडीएम श्री राजकुमार हलदर एवं ग्रा.या.सेवा के एसडीओ श्री सचिन शर्मा भीउपस्थित थे।

==================

जावद के विद्यार्थी तकनीकी के क्षेत्र में किसी से पीछे नहीं रहे- श्री सखलेचा
जनकपुर में मंत्री श्री सखलेचा ने किया छात्र-छात्राओं से संवाद

नीमच 5 अगस्‍त 2023, जिले की जावद विधानसभा क्षेत्र के शासकीय उच्चतर माध्यमिकविद्यालय जनकपुर- मोरवन में प्रदेश के सूक्ष्म, लघु, मध्‍य, उद्यम तथा विज्ञान एवं प्रौद्योगिकीमंत्री श्री ओमप्रकाश सखलेचा ने कहा, कि जावद क्षेत्र के विद्यार्थी तकनीकी के क्षेत्र में किसी सेभी पीछे नहीं रहे। यह प्रयास किया जा रहा है। उन्‍होने कहा कि जावद क्षेत्र के सभी शासकीयउच्चतर माध्यमिक विद्यालयों में इंग्लिश स्पीकिंग कोर्स एवं आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की कक्षाएंसंचालित की जा रही है। इस कक्षाओं के माध्‍यम से सभी छात्र-छात्राएं बड़े ही उत्साह के साथअध्‍यापन कर रहे हैं। मंत्री श्री सखलेचा ने कहा, कि कुछ ही दिनों में जनकपुर के विद्यालय केस्मार्ट बोर्ड पर एनिमेशन की कक्षाएं भी संचालित की जाएगी। जावद क्षेत्र के सभी विद्यालयोंमें स्मार्ट बोर्ड के माध्यम से पढ़ाई हो रही है। जावद क्षेत्र के शासकीय विद्यालय किसी भीप्राइवेट विद्यालय से बहुत आगे हैं। उन्‍होने कहा कि हमारा प्रयास है, कि छात्र-छात्राएं 12वींकक्षा उर्त्‍तीण करने के पश्चात आत्मनिर्भर बने तथा उनकी पढ़ाई का खर्च वे स्वयं एनिमेशनएवं आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का ऑनलाइन कार्य करके अपना खर्च निकाल सके। ऐसा हमाराप्रयास है। उन्‍होने कहा‍ कि इसके लिए छात्र-छात्राओं को बहुत ही मन लगाकर के पढ़ना होगाऔर अच्छे परिणाम देने होंगे। मंत्री श्री सखलेचा ने कहा, कि आपके पास मोबाइल के रूप मेंतकनीकी साधन है, इसका अधिकाधिक उपयोग अपनी पढ़ाई और अच्छे कार्यों में करेंगें, तोनिश्चित ही बहुत आगे बढ़ सकते हैं।
इस अवसर पर सरवानिया नगर परिषद अध्यक्ष  सर्वश्री रूपेंद्र जैन,  अर्जुन माली,  जसवंतबंजारा, जनकपुर सरपंच किशोर पाटीदार, दडोली सरपंच प्रवीण नागोरी, कुंडला सरपंच उगम सिंहराजपूत, नीलिया सरपंच श्री अर्जुन जाट एवं शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय जनकपुरमोरवन के सभी स्टाफ के सदस्य उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालक शिक्षक श्री जी.एल.धनगर ने किया।

========================

बँटवारा विवाद के कारण घर में घुसकर मारपीट करने वाले पाँच पड़ोसी रिश्तेदारों को 06-06 माह का कारावास

मनासा। सुश्री शिवांगी सिंह परिहार, न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी, मनासा द्वारा कृषि भूमी व पैतृक मकान के बँटवारे के विवाद के कारण घर में घुसकर मारपीट करने वाले पाँच पड़ोस में रहने वाले रिश्तेदार (1) सुरेश पिता डालुराम मेघवाल, उम्र-40 वर्ष, (2) अर्जुन पिता डालुराम मेघवाल, उम्र-33 वर्ष, (3) अमृतराम पिता डालुराम मेघवाल, उम्र-36 वर्ष, (4) देवकन्या पति अमृतलाल मेघवाल, उम्र-35 वर्ष व (5) शांतिबाई पति सुरेश मेघवाल, उम्र-35 वर्ष, सभी निवासी-ग्राम पड़दा, तहसील-मनासा, जिला-नीमच को धारा 452 भारतीय दण्ड संहिता, 1860 के अंतर्गत 06-06 माह के कारावास, धारा 147/149 भारतीय दण्ड संहिता, 1860 के अंतर्गत 06-06 माह के कारावास एवं धारा 323/149 भारतीय दण्ड संहिता, 1860 के अंतर्गत 04-04 माह के कारावास एवं कुल 2000-2000रू अर्थदण्ड से दण्डित किया।

प्रकरण में शासन की ओर से पैरवी करने वाले एडीपीओ विपिन मण्डलोई द्वारा घटना की जानकारी देते हुवे बताया कि घटना 09 वर्ष पूर्व की होकर दिनांक 8 दिसम्बर 2014 को रात के लगभग 10 बजे ग्राम पड़दा स्थित फरियादी शिवलाल के घर के अंदर की हैं। फरियादी शिवलाल द्वारा हमराह उसके भाई रामलाल व पुत्र हरिशंकर के साथ थाना मनासा में उपस्थित होकर रिपोर्ट लिखाई कि आरोपीगण उनके काका-बाबा के परिवार के लोग होकर पड़ोस में रहते हैं तथा उनके मध्य पैतृक मकान व कृषि भूमि के बँटवारे का विवाद चल रहा हैं। इसी विवाद के कारण घटना दिनांक को आरोपीगण फरियादी के घर के अंदर घुस गये और लट्ठ व लकड़ियो से बलवा करते हुवे तीनों के साथ मारपीट कर चोटे पँहुचाई, जिनके चिल्लाचोट की आवाज सुनकर पड़ोस में रहने वाले लोगो ने बीच-बचाव किया। फरियादी की रिपोर्ट पर से आरोपीगण के विरूद्ध थाना मनासा में अपराध क्रमांक 633/2014 की प्रथम सूचना रिपोर्ट पंजीबद्ध की गई। विवेचना के दौरान आहतगण का मेडिकल कराये जाने के पश्चात् शेष आवश्यक अनुसंधान पूर्ण कर अभियोग पत्र मनासा न्यायालय में प्रस्तुत किया गया।

विचारण के दौरान अभियोजन की ओर से न्यायालय में फरियादी, आहतगण सहित सभी आवश्यक गवाहों के बयान कराकर अपराध को प्रमाणित कराते हुए आरोपीगण को कठोर दण्ड से दण्डित किये जाने का निवेदन किया गया, जिस पर से माननीय न्यायालय द्वारा आरोपीगण को उपरोक्त दण्ड से दण्डित किया गया एवं अर्थदण्ड की राशि में से 500-500रू प्रत्येक आहत को प्रतिकर के रूप में प्रदान किये जाने का आदेश भी दिया गया। प्रकरण में शासन की ओर से पैरवी श्री विपिन मण्डलोई, एडीपीओ द्वारा की गई।

==========================

बाप के साथ मारपीट करने वाले बेटे को 02 वर्ष का सश्रम कारावास

मनासा। श्रीमान् सक्षम नरूला, न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी, मनासा के द्वारा पिता के साथ धारदार चाकुनुमा पत्ती से मारपीट कर जान से मारने की धमकी देने वाले आरोपी बेटे दशरथ पिता तुलसीराम डांगी, निवासी-ग्राम कुण्डला, तहसील-मनासा, जिला-नीमच को धारा 324 भारतीय दण्ड संहिता, 1860 के अंतर्गत 02 वर्ष के सश्रम कारावास व 1000रू अर्थदण्ड और 506(2) भारतीय दण्ड संहिता, 1860 के अंतर्गत 01 वर्ष के सश्रम कारावास व 1000रू. अर्थदण्ड से दण्डित किया।

प्रकरण में शासन की ओर से पैरवी करने वाली एडीपीओं श्री रमेश नावड़े द्वारा घटना की जानकारी देते हुए बताया कि घटना लगभग 07 वर्ष पूर्व को होकर दिनांक 25 फरवरी 2016 रात्री के लगभग 8ः30 बजे ग्राम कुण्डला स्थित फरियादी तुलसीराम के घर के बाहर की हैं। आरोपी व फरियादी रिश्ते में पिता-पुत्र हैं। फरियादी तुलसीराम ने थाना कुकडेश्वर पर उपस्थित होकर रिपोर्ट लेख कराई कि घटना दिनांक को वह अपने घर पर बैठा था कि तभी उसका लडका दशरथ उसकी बहु श्यामुबाई से विवाद कर रहा था तो फरियादी ने उसके लड़के से कहा बहू ने दिन भर काम किया हैं, उससे विवाद क्यो कर रहा है तो इसी बात पर आरोपी ने फरियादी के साथ चाकूनुमा लोहे की पत्ती से मारपीट की, जब वह चिल्लाया तो घर के दुसरे सदस्यों ने बीच-बचाव किया। इसके पश्चात् आरोपी ने फरियादी को धमकी दी कि आईंदा मेरे व मेरी पत्नी के बीच में बोला तो जान से खत्म कर दूंगा। फरियादी की रिपोर्ट पर से आरोपी के विरूद्ध पुलिस थाना कुकड़ेश्वर में अपराध क्रमांक 49/2016 की प्रथम सूचना रिपोर्ट पंजीबद्ध की गई। विवेचना के दौरान आहत का मेडिकल कराये जाने के उपरांत शेष आवश्यक अनुसंधान पूर्ण कर अभियोग पत्र मनासा न्यायालय में प्रस्तुत किया गया।

अभियोजन की ओर से न्यायालय में फरियादी व चश्मदीद साक्षीगण सहित सभी महत्वपूर्ण गवाहों के बयान कराते हुए अपराध को प्रमाणित कराकर आरोपी को कठोर दण्ड से दण्डित किये जाने का निवेदन किया गया, जिस पर से माननीय न्यायालय द्वारा आरोपी को उपरोक्त दण्ड से दण्डित किया गया। प्रकरण में शासन की ओर से पैरवी श्री रमेश नावड़े, एडीपीओ द्वारा की गई।

======================

लापरवाही पूर्वक ट्रैक्टर चलाने वाले आरोपी को 01 वर्ष का सश्रम कारावास

नीमच। श्रीमती पुष्पा तिलगांम, न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी, नीमच द्वारा तेजगती से लापरवाहीपूर्वक ट्रैक्टर चलाते हुवे 16 बालिका को टक्कर मारकर उसकी मृत्यु कारित करने वाले आरोपी भानुप्रताप पिता नंदकिशोर शर्मा, उम्र-25 वर्ष, निवासी-ग्राम डसानी, जिला नीमच को धारा 304-ए भारतीय दण्ड संहिता, 1860 के अंतर्गत 01 वर्ष के सश्रम कारावास एवं 1000रू. अर्थदण्ड और धारा 279 भारतीय दण्ड संहिता, 1860 के अंतर्गत 06 माह के सश्रम कारावास एवं 500रू. अर्थदण्ड से दण्डित किया।

प्रकरण में शासन की ओर से पैरवी करने वाली एडीपीओं श्रीमती कीर्ति शर्मा द्वारा घटना की जानकारी देते हुए बताया कि घटना दिनांक 1 अक्टूबर 2016 को दिन के लगभग 03ः30 बजे थाना नीमच केंट क्षैत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम डसानी रोड़ की हैं। घटना दिनांक को 16 वर्षीय मृतिका पूजा व ज्योति नागदा दोनो नीमच से पढ़कर सायकल से वापस गाँव आ रहे थे, तभी रास्ते में आरोपी उसके ट्रेक्टर को तेजगती से लापरवाहीपूर्वक चलाते हुवे लाया व पूजा की सायकल को टक्कर मार दी जिसके कारण वह नीचे गिर गई व उसके सिर पर गंभीर चोटे आई व ईलाज हेतु जिला चिकित्सालय नीमच पँहुचने से पूर्व ही उसकी मृत्यु हो गई। घटना की मर्ग जाँच के उपरांत आरोपी के विरूद्ध पुलिस थाना नीमच सिटी में अपराध क्रमांक 512/16 की प्रथम सूचना रिपोर्ट पंजीबद्ध की गई। प्रकरण में आवश्यक अनुसंधान उपरांत अभियोग-पत्र नीमच न्यायालय में प्रस्तुत किया गया।

प्रकरण के विचारण के दौरान अभियोजन की ओर से न्यायालय में चश्मदीद साक्षी, मर्ग जाँचकर्ता व विवेचक सहित सभी आवश्यक गवाहों के बयान कराते हुए अपराध को प्रमाणित कराकर घटना की गंभीरता को देखते हुए आरोपी को कठोर दण्ड से दण्डित किये जाने का निवेदन किया गया, जिससे सहमत होकर माननीय न्यायालय द्वारा आरोपी को उपरोक्त दण्ड से दण्डित किया गया। प्रकरण में शासन की ओर से पैरवी श्रीमती कीर्ति शर्मा, एडीपीओ द्वारा की गई।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}