गुराडिया विजय में स्वभाव, स्वच्छता, संस्कार कार्यक्रम का आयोजन

सुवासरा निप्र:स्वच्छता ही सेवा योजना अंतर्गत ग्राम गुराडिया विजय में स्वभाव स्वच्छता संस्कार कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसके अंतर्गत पर्यवेक्षक सुनीता आर्य द्वारा बताया गया कि पौष्टिक आहार अनाज दालें फल इत्यादि का सेवन करना चाहिए स्वच्छता का महत्व बताया गया स्वच्छता शपथ दिलवाई गई हाथ धुलाई के स्टेप बताए गए 6 माह के बच्चों को केवल स्तनपान उसके बाद ऊपरी आहार की समझाइए दी गई, बच्चों के ग्रोथ मॉनिटरिंग के बारे में आयरन सिरप के बारे में, पोषण आहार के बारे में, सही उपयोग करने की सलाह दी गई, मच्छर से होने वाली बीमारियों के रोकथाम हेतु स्वच्छता रखने की सलाह दी गई, इस अवसर पर पंच सरपंच सी एच ओ स्वास्थ्य सुपरवाइजर आंगनवाड़ी कार्यकर्ता हेमलता वेद और सुनीता वेद, और सहायिका, ग्रामीण महिलाये बच्चे उपस्थित थे।