सेवाछतरपुरमध्यप्रदेश
स्वच्छता ही सेवा: नवांकुर संस्था खेरी द्वारा जल संरक्षण व घर के आसपास की साफ सफाई कर ग्रामीणों को समझाइश दी

राजनगर 23.9.2024 / मध्य प्रदेश जन अभियान परिषद द्वारा चयनित नवांकुर संस्था ग्राम विकास प्रस्फुटन समिति खेरी सेक्टर बमीठा विकासखंड राजनगर जिला छतरपुर मध्य प्रदेश के माध्यम से स्वच्छता ही सेवा है पखवाड़ा 2024 के अंतर्गत कार्यक्रम आयोजित किया गया ग्राम पंचायत गंगवाहा में ग्रामीणों के साथ चर्चा कर जल संरक्षण घर के आसपास की साफ सफाई ग्राम की सफाई कूड़ा करकट नाडेपमें डालें तथा अपने घरों के आसपास पानी का ठहराव न होने दें तथा पर्यावरण को सुरक्षित रखने के लिए विस्तार से समझाया गया।
इस अवसर पर ग्राम पंचायत के सचिव सरपंच श्री गगनदीप शिवहरे, समिति अध्यक्ष ग्यासी लाल रजक ग्राम विकास समिति अध्यक्ष गंगवाहा के अरविंद गुप्ता एवं समस्त ग्राम वासी उपस्थित रहे।