OPS को यथावत रखने को लेकर संयुक्त मोर्चा शिक्षक संघ के तत्वाधान में मीटिंग का आयोजन किया गया
संस्कार दर्शन /रमेश मोदी
चोमहला /झालावाड़ संयुक्त मोर्चा शिक्षक संघ ब्लॉक डग के तत्वाधान में दुर्गा माता मंदिर परिसर में OPS पर मंडरा रहे संकट UPS को लेकर मीटिंग का आयोजन किया गया जिसमे डग ब्लॉक के चोमहला क्षेत्र की 19 पंचायतों के लगभग 200 कर्मचारी , अधिकारी उपस्थित हुए ।
जिसमे सभी कर्मचारियों द्वारा OPS ओर UPS को लेकर अपने अपने विचार व्यक्त किए ।
अध्यापक प्रेमसिंह, रवि मीणा, तुफान सिंह बंजारा, बाबू लाल , चौहान,टिकम मीणा, शंभु लाल गोस्वामी, शंकर विश्वकर्मा,धिरज चौधरी, राजेन्द्र गवलीया, सुन्दर सिंह झाला, पप्पु लाल मीणा,मीठा लाल मीणा, राजेन्द्र गोठवाल व अन्य सभी शिक्षको द्वारा OPS को यथावत रखने की बात कही और 2004 के बाद से नियुक्त सभी कर्मचारी अधिकारीगण ओल्ड पेंशन स्कीम को ही चाहते हैं और सरकार से अनुरोध करते है की OPS में किसी प्रकार से कोई संशोधन नहीं होना चाहिए और OPS यथावत रहनी चाहिए । इसको लेकर आगे की रणनीति बनाई गई प्रत्येक पंचायत से एक प्रभारी नियुक्त किया गया जो इस महारैली और आगे चलने वाले इस अभियान में तन मन और धन से समर्पित होकर अपनी पंचायत के समस्त कर्मचारी जो 2004 के बाद नियुक्त हुए हो उन्हें जिम्मेदारी के साथ सूचना प्रदान करेंगे तथा 26 सितंबर 2024 को जिला मुख्यालय झालावाड़ में OPS बचाओ रेली का आयोजन किया जाएगा जिसमे ब्लॉक के समस्त कर्मचारी व अधिकारी पहुंचेंगे ।