स्वच्छ्ता हीं सेवा की ली शपथ, एक पेड़ माँ के नाम लगाया
मंदसौर। मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद की सीएमसीएलडीपी कक्षा के दौरान जिला समन्वयक तृप्ती बैरागी के नेतृत्व मे सीएमसीएलडीपी की इंटरशिप आयोजित की गयी। जिसके अंतर्गत सीएमसीएलडीपी कक्षा के दौरान प्रातः सर्वपथम उत्कृष्ट विद्यालय परिसर मे स्वच्छ्ता का अभियान चलाकर स्वच्छ्ता की शपथ दिलाई गयी।परामर्शदाता रुपदेव सिंह सिसोदिया ने दिनभर की गतिविधियों के संचालन को लेकर किये गए कार्यक्रमो मे स्वछता हीं सेवा, एक पेड़ माँ के नाम, वर्धजनों की सेवा हीं संकल्प के बारे मे बताया।तातपश्चात् वर्धहश्रम जाकर एक पेड़ माँ के नाम अभियान एवं वर्धजन के साथ गोष्ठी का आयोजन किया गया। जिसमे छात्र छात्राओं ने वर्धजनों के साथ अपने विचार व्यक्त किये। विचार व्यक्त करने के लिए एम एस डब्लूयु व बी एस डब्लूयु छात्र छात्राओं मे से संतोष गुप्ता,पंकज पंवार, सूयश गर्ग,रविन्द्र बाथरा व मिना चौहान ने अपने विचार व्यक्त किये।
इस अवसर पर मध्य प्रदेश जन अभियान परिषद के परामर्शदाता रघुवीर सिंह राठौड़, सृष्टि शर्मा, अनिल सुमन, संदीप शर्मा, दशरथ नायक उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन परामर्शदाता रूप देव सिंह सिसोदिया एवं आभार एम एस डब्लूयु छात्र बंशीलाल राठौर ने माना।