मंदसौर जिलासीतामऊ

शंकरलाल मालवीय बने सरपंच नंदावता ग्राम पंचायत के ,निकला विजय जुलूस

 

मंदसौर – विधानसभा की नंदावता ग्राम पंचायत के सरपंच पद के उपचुनाव में शंकर मालवीय के 613 मतों से जीतने पर समर्थकों व ग्रामीण जनों ने गांव में जुलूस निकाल कर बधाई शुभकामनाएं दी । गौरतलब है कि 400 मतों से हारी हुई सीट माननीय विधायक श्री विपिन जैन के मार्गदर्शन में कांग्रेस कार्यकर्ताओं की मेहनत से यह उपचुनाव जीता है । इस उप चुनाव में कुल 2000 मत गिरे जिसमें 613 मतों से श्री मालवीय विजय हुए । इस जीत पर विधायक प्रतिनिधि मनोज जैन नगर कांग्रेस अध्यक्ष गजेंद्र जैन, पूर्व जनपद सदस्य आशीष चौरडिया ,बगदीराम पाटीदार कमल सिंह आंजना, हीरालाल आंजना,श्रवण सिंह आंजना,रमेश जोशी, राजू सोनी,अर्जुन आंजना महेश पाटीदार, नागुलाल पडियार, अकरम शाह,दिलीप सोनी, राजाराम मालवीय आदि ने श्री मालवीय को जीत पर बधाई शुभकामनाएं दी । इस अवसर पर निर्वाचित सरपंच शंकर लाल मालवीय ने विधायक श्री विपिन जैन व ग्राम वासियों का आभार माना है ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}