समाचार मध्यप्रदेश नीमच 22 सितंबर 2024 रविवार
====================
सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ वार्षिक प्रशिक्षण शिविर सम्पन्न
नीमच 21 सितम्बर 2024, एन.सी.सी.नीमच का वार्षिक प्रशिक्षण शिविर का समापन समारोह मुख्य अतिथि मनासा विधायक श्री अनिरूद्ध मारू की उपस्थिति में हुआ। नगरपरिषद मनासा की अध्यक्ष श्रीमती सीमा अजय तिवारी और महाविद्यालय के जनभागीदारी अध्यक्ष श्री अश्विन सोनी और अन्य गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।
विधायक श्री मारू ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले कैडेट्स को प्रशंसा पत्र वितरित किए। अपने संबोधन में उन्होने एन.सी.सी. छात्रों की हौंसला अफजाई की। सामाजिक कार्यो और अभियानों की सराहना की। शिविर का भ्रमण कर प्रशिक्षण सुविधाओं को देखा। भविष्य में होने वाले शिविरों के लिए और अधिक सुविधाएं मुहैया कराने का विश्वास भी दिलाया।
===================
महिलाओं ने स्वच्छता अभियान चलाकर दिलाई स्वच्छता की शपथ
नीमच 21 सितम्बर 2024, जिला पंचायत नीमच एवं मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद द्वारा धनेरियाकलां पंचायत के गोकुलधाम में महिलाओं के साथ स्वच्छता अभियान आयोजित किया। कार्यक्रम में उपस्थिजनों को स्वच्छता ही सेवा अभियान के बारे में जानकारी देकर, सभी को स्वच्छता के लिए श्रमदान करने हेतु प्रेरित किया। उपस्थितजनों को स्वच्छता की शपथ भी दिलाई।
——————–
सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ वार्षिक प्रशिक्षण शिविर सम्पन्न
नीमच 21 सितम्बर 2024, एन.सी.सी.नीमच का वार्षिक प्रशिक्षण शिविर का समापन समारोह मुख्य अतिथि मनासा विधायक श्री अनिरूद्ध मारू की उपस्थिति में हुआ। नगरपरिषद मनासा की अध्यक्ष श्रीमती सीमा अजय तिवारी और महाविद्यालय के जनभागीदारी अध्यक्ष श्री अश्विन सोनी और अन्य गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।
विधायक श्री मारू ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले कैडेट्स को प्रशंसा पत्र वितरित किए। अपने संबोधन में उन्होने एन.सी.सी. छात्रों की हौंसला अफजाई की। सामाजिक कार्यो और अभियानों की सराहना की। शिविर का भ्रमण कर प्रशिक्षण सुविधाओं को देखा। भविष्य में होने वाले शिविरों के लिए और अधिक सुविधाएं मुहैया कराने का विश्वास भी दिलाया।
======================
महिलाओं ने स्वच्छता अभियान चलाकर दिलाई स्वच्छता की शपथ
नीमच 21 सितम्बर 2024, जिला पंचायत नीमच एवं मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद द्वारा धनेरियाकलां पंचायत के गोकुलधाम में महिलाओं के साथ स्वच्छता अभियान आयोजित किया। कार्यक्रम में उपस्थिजनों को स्वच्छता ही सेवा अभियान के बारे में जानकारी देकर, सभी को स्वच्छता के लिए श्रमदान करने हेतु प्रेरित किया। उपस्थितजनों को स्वच्छता की शपथ भी दिलाई।
===================
स्वच्छता ही सेवा – 2024
स्वच्छता पखवाड़े के तहत जिले में स्वच्छता के लिए श्रमदान एवं स्वच्छता गतिविधियां आयोजित
जिला पंचायत में स्वच्छता के लिए श्रमदान
नीमच 21 सितम्बर 2024, प्रदेश के साथ ही नीमच जिले में भी कलेक्टर श्री हिमांशु चन्द्रा के मार्गदर्शन में गांव-गांव विभिन्न स्वच्छता गतिविधियां आयोजित की जा रही है। स्वच्छता के लिए श्रमदान कर साफ-सफाई अभियान चलाया जा रहा है। आमजनों को स्वच्छता के लिए प्रेरित किया जा रहा है। इसी क्रम में शनिवार को स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण के तहत स्वभाव स्वच्छता, संस्कार स्वच्छता की थीम पर शनिवार को जिला पंचायत परिसर के बगीचे में जिला पंचायत के सभी अधिकारी कर्मचारियों ने बगीचे में श्रमदान कर, गाजर घास उन्मूलन एवं झाड़ियां उखाड़ी और पौधों की क्यारियां बनाई।
दुलाखेड़ा में स्वच्छता कार्यक्रम – स्वच्छता की शपथ दिलाई
स्वच्छता ही सेवा 2024 के तहत जिला पंचायत, शिक्षा विभाग एवं जल निगम द्वारा शनिवार को स्वच्छता ही सेवा पखवाड़े के तहत ग्राम दुलाखेड़ा के माध्यमिक विद्यालय एवं आंगनवाड़ी केंद्र में साफ सफाई कर ग्रामीणों को स्वच्छता की शपथ दिलाई गई ।
रतनगढ़ में स्वच्छता संवाद
जिला पंचायत एवं म.प्र. जनअभियान परिषद द्वारा संयुक्त रूप से स्वच्छ्ता ही सेवा अभियान 2024 के तहत रतनगढ़ में स्वच्छ्ता संवाद आयोजित कर उपस्थितजनों को स्वच्छता के लिए श्रमदान करने हेतु प्रेरित किया। इस दौरान सभी को स्वच्छ्ता की शपथ भी दिलाई गई।
थडो़ली में स्वच्छता पर आकर्षक रंगोली बनाई
स्वच्छता ही सेवा अभियान 2024 अंतर्गत ग्राम पंचायत थडो़ली की आंगनबाड़ी केंद्र में स्वभाव स्वच्छता, संस्कार स्वच्छता का संदेश जन-जन तक पहुंचाने के लिए आकर्षक रंगोली बनाई गई एवं साफ सफाई की गई। ग्रामीणजनों को स्वच्छता एवं जल संरक्षण की शपथ दिलाई गई ।
स्वास्थ्य केंद्रों में स्वच्छता कार्यक्रम
ग्रामीण विकास विभाग एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा जिले के सभी स्वास्थ्य केंद्रों एवं उप स्वास्थ्य केंद्रों में शनिवार को स्वच्छता के लिए श्रमदान कार्यक्रम एवं स्वच्छता गतिविधियां आयोजित की गई और उपस्थितजनों को स्वच्छता की शपथ भी दिलाई गई।
=============
जिला पंचायत सी.ई.ओ. का दायित्व श्री अरविंद डामोर को, डिप्टी कलेक्टर श्रीमती किरण आंजना होगी मनासा जनपद सी.ई.ओ.
नीमच 21 सितम्बर 2024, कलेक्टर श्री हिमांशु चन्द्रा द्वारा जिला पंचायत नीमच के सी.ई.ओ. का प्रभार जिला पंचायत नीमच के अतिरिक्त सी.ई.ओ. श्री अरविंद डामोर को सौंपा गया है। ज्ञातव्य हो, कि जिला पंचायत नीमच के सी.ई.ओ. श्री गुरूप्रसाद का भोपाल स्थानांतरण हो गया है। कलेक्टर द्वारा जिला पंचायत नीमच के सी.ई.ओ. का प्रभार अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत नीमच श्री अरविंद डामोर को सौंपा गया है।
इसी तरह जनपद पंचायत मनासा के तत्कालीन मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री डी.एस. मशराम का स्थानांतरण अन्यत्र हो जाने के कारण जनपद मनासा के सी.ई.ओ. का प्रभार अतिरिक्त जिला पंचायत सी.ई.ओ. श्री अरविंद डामोर को सौंपा गया था। उक्त में संशोधन करते हुए कलेक्टर श्री चन्द्रा द्वारा जनपद पंचायत मनासा के सी.ई.ओ. का अतिरिक्त प्रभार डिप्टी कलेक्टर श्रीमती किरण सिहं आंजना को सौंपा गया है। उक्त आदेश तत्काल प्रभावशील होंगे।
=============
स्वच्छता ही सेवा – 2024
कलेक्टर श्री हिमांशु चन्द्रा ने अधिकारी, कर्मचारियों के साथ किया स्वच्छता के लिए श्रमदान
कलेक्टोरेट परिसर में स्वच्छता अभियान सम्पन्न
नीमच 21 सितम्बर 2024, देश एवं प्रदेश के साथ ही नीमच जिले में स्वच्छता ही सेवा – 2024 पखवाड़े के तहत विभिन्न स्वच्छता गतिविधियां आयोजित की जा रही है। इसी क्रम में शनिवार को कलेक्टोरेट परिसर नीमच में स्वच्छता के लिए श्रमदान कार्यक्रम आयोजित किया गया। कलेक्टर श्री हिमांशु चन्द्रा, ए.डी.एम. श्रीमती लक्ष्मी गामड़ ने कलेक्टोरेट स्थित विभिन्न विभागों के अधिकारी, कर्मचारियों के साथ स्वच्छता के लिए श्रमदान किया और कलेक्टोरेट परिसर में साफ-सफाई की तथा अपने हाथों से कचरे को संग्रहित कर, वाहनों से ट्रैचिंग ग्राउण्ड भिजवाया। इस मौके पर परियोजना अधिकारी शहरी विकास एवं डिप्टी कलेक्टर श्री चंद्रसिंह धार्वे, डॉ. श्रीमती रश्मी श्रीवास्तव, श्रीमती किरण आंजना, मुख्य नगर पालिका अधिकारी श्री महेन्द्र वशिष्ठ एवं विभिन्न विभागों के जिला अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे।
कलेक्टोरेट परिसर नीमच में आयोजित स्वच्छता के लिए श्रमदान कार्यक्रम में कलेक्टोरेट, राजस्व, उद्यानिकी, कृषि, शिक्षा, जनसंपर्क, कोषालय, भू-अभिलेख, श्रम, स्वास्थ्य, जिला शिक्षा केंद्र, सहकारिता, शहरी विकास अभिकरण, नगर पालिका नीमच, आदिम जाति कल्याण सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी, कर्मचारियों ने स्वच्छता के लिए श्रमदान कर, सम्पूर्ण कलेक्टोरेट परिसर में साफ-सफाई की और कचरा संग्रहित कर, न.पा. के वाहनों से ट्रैचिंग ग्राउण्ड पहुंचाकर स्वच्छता का संदेश दिया। इस मौके पर उपस्थितजनों को सामूहिक रूप से स्वच्छता की शपथ भी दिलाई गई।
===========
आयोग अध्यक्ष श्रीमती अंजना पंवार आज नीमच आएगी
नीमच 21 सितम्बर 2024, राष्ट्रीय सफाई कामगार आयोग की अध्यक्ष श्रीमती अंजना पंवार चित्तौड़गढ़ से आज 22 सितम्बर 2024 को शाम 4 बजे प्रस्थान कर नीमच आएगी और रात्रि विश्राम करेगी। श्रीमती पंवार 23 सितम्बर को प्रात: 10.30 बजे नीमच में वरिष्ठ अधिकारियों, श्रम अधिकारी, चिकित्सा अधिकारी, नगरीय निकायों के मुख्य नगरपालिका अधिकारी एवं सफाई कर्मचारी संघ के पदाधिकारियों के साथ बैठक में भाग लेने के बाद, इसी दिन अपरान्ह 3 बजे नीमच से मंदसौर के लिए प्रस्थान करेगी।
============
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कोलकाता में निवेशकों के साथ की राउंड टेबल मीटिंग
नीमच: 21 सितंबर, 2024 मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि मध्यप्रदेश में निवेश की अपार संभावनाएं है। इन्ही संभावनाओं में निवेश के अवसर तलाशने और निवेशकों को आकर्षित करने के उद्देश्य से इन्वेस्टर्स समिट देश के विभिन्न शहरों में की जा रही है। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने यह बात कोलकाता में शुक्रवार को इन्वेस्टर्स समिट में स्टील और मिश्र धातु निर्माण, लॉजिस्टिक, हौजरी व टेक्सटाइल एवं नैस्कॉम पर केन्द्रित राउंड टेबल मीटिंग के दौरान कही। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने सभी निवेशकों से कहा कि प्रदेश से कच्चा माल दूसरे प्रदेशों और देशों में जाता है। हमारे प्रयास है कि प्रदेश से अन्य स्थानों पर जाने वाले कच्चे माल से प्रदेश में ही उत्पादन की श्रृंखला विकसित हो। इससे प्रदेश में रोजगार के अवसर भी बढ़ेंगे और समृद्धि के नये द्वार भी खुलेंगे।
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि प्रदेश में निवेशकों को उत्पादन यूनिट की स्थापना के लिए आवश्यक अनुमतियाँ और स्वीकृतियाँ शीघ्र प्रदान की जाएगी। उन्होंने बताया कि प्रदेश में उद्योगों की स्थापना के लिए सभी आवश्यक व्यावहारिक कठिनाइयों को दूर किया जा रहा है। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने सभी निवेशकों से प्रदेश में उद्योग स्थापित करने के लिए नीतियों में संशोधन और सुझाव भी मांगे। उन्होंने मध्यप्रदेश में विभिन्न क्षेत्रों में निवेश के लिए निवेशकों को आमंत्रित किया। मुख्यमंत्री यादव के प्रदेश में निवेश को बढ़ाने के लिए किए जा रहे प्रयासों की सभी निवेशकों ने सराहना की। निवेशकों ने मध्यप्रदेश में निवेश के प्रति रूचि दिखाई।
हौजरी एवं वस्त्र निर्माण, लॉजिस्टिक्स, स्टील और मिश्र धातु निर्माण और आईटी/आईटीईएस (नैस्कॉम) पर 4 राउंड टेबल मीटिंग्स हुई। हौजरी एवं टेक्सटाइल राउंड टेबल मीटिंग का उद्देश्य मध्यप्रदेश में हौज़री एवं रेडीमेड गारमेंट सेक्टर के औद्योगिक विकास को प्रभावी गति प्रदान करना था। मीटिंग में स्थानीय पारिस्थितिकी तंत्र और नवाचार के अवसरों पर चर्चा हुई, जिसमें प्रतिभागियों ने पीएम् मित्र पार्क में निवेश बढ़ाने, चुनौतियों और संभावित समाधानों के बारे में बताया।
लॉजिस्टिक्स राउंड टेबल मीटिंग का उद्देश्य मध्यप्रदेश में लॉजिस्टिक्स सेक्टर के औद्योगिक विकास को प्रभावी गति प्रदान करना था। मीटिंग में लॉजिस्टिक्स पारिस्थितिकी तंत्र में नए निवेश और नवाचार की आवश्यकता पर जोर दिया गया, साथ ही इंदौर मल्टी-मॉडल लॉजिस्टिक्स पार्क में निवेश के अवसरों एवं इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट पर चर्चा हुई।
स्टील और मिश्र धातु निर्माण राउंड टेबल मीटिंग का उद्देश्य मध्यप्रदेश में स्टील एवं माइनिंग सेक्टर के औद्योगिक विकास को प्रभावी गति प्रदान करना थाI मीटिंग्स में उद्योग स्थापना में सहायक नीतियों एवं सेक्टर के लिए पारिस्थितिकी तंत्र को मजबूत करने हेतु चर्चा की गई।
राउंड टेबल मीटिंग में नैस्कॉम के साथ मध्यप्रदेश को एक उभरते आईटी और आईटीईएस केंद्र के रूप में स्थापित करने पर चर्चा की गई। प्रदेश में आईटी इंफ्रास्ट्रक्चर हेतु विभिन्न आवश्यकताओं एवं प्रदेश में आईटी, आईटीईएस एवं ईएसडीएम में निवेश आकर्षित करने पर जोर दिया गया। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने निवेशकों के साथ नेटवर्किंग डिनर भी किया।
=============