समाचार मध्यप्रदेश मंदसौर 22 सितंबर 2024 रविवार
========================
स्वच्छता ही सेवा अभियान अंतर्गत जिले के सभी शासकीय कार्यालय में साफ-सफाई की गई
मंदसौर 21 सितम्बर 24/ स्वच्छता ही सेवा अभियान 17 सितम्बर से 2 अक्टूबर तक चलाया जा रहा है। इसी क्रम में आज सुशासन भवन, जिला पंचायत, जनपद पंचायत जिले के सभी तहसील एवं ग्राम पंचायतों में साफ-सफाई की गई। इस दौरान जिला अधिकारी एवं कर्मचारियों द्वारा साफ-सफाई की गई।
==============
स्वच्छता ही सेवा अभियान अंतर्गत दिया गया स्वच्छता का संदेश
मंदसौर 21 सितम्बर 24/ स्वच्छता ही सेवा अभियान 17 सितम्बर से 2 अक्टूबर तक चलाया जा रहा है। स्वच्छता ही सेवा अभियान वार्ड क्रमांक 09 आंगनबाड़ी केंद्र पर आयोजित किया गया। इस दौरान मंदसौर जिले की डिप्टी कलेक्टर सुश्री देवकुवर सोलंकी, नगर परिषद अध्यक्ष श्रीमती ममता कुँवर चौहान, उपाध्यक्ष श्री वीरेंद्र रूपरा एवं मुख्य नगर पालिका अधिकारी श्री प्रमोद जैन, महिलाएं उपस्थित थे। इस दौरान स्वच्छता ही सेवा अभियान अंतर्गत महिलाओ को स्वच्छता के महत्व को समझाते हुए बताया गया कि घर के आस पास साफ सफाई रखे, नालियों में गंदा पानी जमा न होने दे, गीले कचरे से घर पर ही खाद बनाकर खेती मे उपयोग करे, सिंगल यूज प्लास्टिक का उपयोग न खुद करे न किसी को करने दे, घर पर ही गीला कचरा सूखा कचरा अलग-अलग करके ही निकाय के कचरा वाहन में डालने तथा राष्ट्रीय पोषण माह अंतर्गत महिलाओ को समझाइश दी गई। महिला एवं बाल विकास परियोजना अधिकारी श्री संतोष शर्मा के द्वारा बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, राष्ट्रीय पोषण माह विषयो के बारे मे समझाया गया। वरिष्ठ वैज्ञानिक उद्यानिकीय श्री एस. पी. त्रिपाठी के द्वारा घर पर गीले कचरे से जैविक खाद बना बनाकर स्वयं खेती, बागवानी मे उपयोग करने हेतु जागरूक किया गया। स्वास्थ्य विभाग श्री आशीष पाटीदार के द्वारा एड्स विषय पर महिलाओं से चर्चा करते हुए जागरूक किया गया। कार्यक्रम में पधारे हुई सभी महिलाओं, आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओ को स्वच्छता एवं सिंगल यूज प्लास्टिक प्रतिबंध की शपथ दिलाई गई। जनप्रतिनिधियों, अधिकारी एवं कर्मचारी द्वारा स्वच्छता की सेवा अभियान अंतर्गत श्रमदान किया गया।
=================
स्वच्छता ही सेवा अभियान अंतर्गत शासकीय महाविद्यालय पिपलिया मंडी में रैली निकाली गई
मंदसौर 21 सितम्बर 24/ शासकीय महाविद्यालय पिपलिया मंडी में स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम के अंतर्गत राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयं सेवकों के द्वारा स्वच्छता जागरूकता रैली का आयोजन किया गया। स्वच्छता ही सेवा के अन्तर्गत स्वच्छता पखवाड़ा कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। महाविद्यालय परिसर से प्राचार्य डॉ आर के श्रीवास्तव द्वारा हरी झंडी दिखाकर रैली को रवाना किया। रैली में स्वयंसेवकों के द्वारा स्वच्छता हेतु नारे लगाते हुए रैली निकाली गई। ग्राम वासियों व राहगीरों से अपने पास साफ सफाई रखने व अपने ग्राम को स्वच्छ बनाए रखने के लिए अपील की गई। इस कार्यक्रम में रासेयो कार्यक्रम अधिकारी प्रो सचिन कारपेंटर, रासेयो के स्वयंसेवक छात्रों सत्यप्रकाश एवं मोनू नागदा प्रो अरुण नरगावे, डॉ कन्हैयालाल लोहार, प्रो गोविंद तवर एवं राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवक छात्र उपस्थित थे।
===========
विकासखंड स्तरीय रोजगार मेला 25 सितंबर को गरोठ में
मंदसौर 21 सितंबर 24/ मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत मंदसौर द्वारा बताया गया कि दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल योजना अंतर्गत जिले के बेरोजगार युवाओं को रोजगार से जोड़ने के उद्देश्य से विकासखंड स्तरीय रोजगार मेले का आयोजन किया गया है। विकासखंड स्तरीय रोजगार मेला 25 सितंबर 2024 को जनपद पंचायत परिसर में प्रात: 11 बजे से सायं 4 बजे तक आयोजित किये जायेंगे। अधिक जानकारी के लिये मों. 9630934868 पर सम्पर्क कर सकते है।
==========
जवाहर नवोदय विद्यालय कक्षा 6वीं प्रवेश के लिए आवेदन 23 सितंबर तक करें
मंदसौर 21 सितंबर 24/ जवाहर नवोदय विद्यालय लदूना के प्राचार्य द्वारा बताया गया कि जवाहर नवोदय विद्यालय की कक्षा 6वीं में प्रवेश के लिए आवेदन 23 सितंबर 2024 कर दी गई है। वर्ष 2024-25 में कक्षा 5वीं में अध्ययनरत छात्र-छात्रायें विद्यालय समिति की वेबसाईट http://navodaya.gov.in पर आवेदन कर सकते है। आवेदन करते समय विद्यार्थी फोटो, कक्षा 5वीं में अध्ययनरत प्रधानाध्यापक द्वारा प्रमाणित आवेदन पत्र, आधार कार्ड एवं मूलनिवास प्रमाण पत्र साथ ले जावे। विद्यार्थी तीसरी एवं चौथी कक्षा शासकीय/ मान्यताप्राप्त विद्यालय में उत्तीर्ण किया हो। विद्यार्थी का जन्म 1 मई 2013 से 31 जुलाई 2015 के मध्य हुआ हो। अधिक जानकारी के लिए जवाहर नवोदय विद्यालय लदूना के प्राचार्य के मो.नं 8103118945 पर संपर्क कर सकते है।
==========
विद्युत करण्ट से मृत्यु होने पर 4 लाख रू की आर्थिक सहायता स्वीकृत
मंदसौर 21 सितंबर 24/ विद्युत करण्ट से मृत्यु हो जाने पर मृतक के निकटतम वारिस को राजस्व पुस्तक परिपत्र कण्डिका 2(3) के तहत आर्थिक सहायता देने का प्रावधान है। जिसके तहत निवासी शक्करखेड़ी जागीर तहसील सीतामऊ के गंगाबाई के पुत्र की विद्युत करण्ट से मृत्यु होने पर मृतक के निकटतम वारिस को 4 लाख रूपये की आर्थिक मदद मंजूर की गई है।
=============
म.प्र. राज्य जैव विविधता क्विज प्रतियोगिता 21 अक्टूबर को होगी
प्रतियोगिात में भाग लेने के लिये पंजीयन 15 अक्टूबर तक कराए
मंदसौर 21 सितंबर 24/ जिला वनमण्डलाधिकारी ने बताया कि मध्य प्रदेश राज्य जैव विविधता क्विज प्रतियोगिता का आयोजन 21 अक्टूबर 2024 को होगी। जिसमे जिला स्तरीय कार्यक्रम हेतु वनमण्डल कार्यालय, महू-नीमच रोड़, मंदसौर में विद्यालय टीम कक्षा 9 वीं से 12 वीं तक के विद्यार्थी हेतु का पंजीयन दिनांक 15 अक्टूबर 2024 तक किया जावेगा। जिला स्तरीय क्विज कार्यक्रम का आयोजन जिला मुख्यालय पर शासकीय उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मंदसौर में ऑफलाईन किया जावेगा। जिला स्तर पर न्यूनतम 100 टीमों के पंजीयन का लक्ष्य रखा गया है।
==============
जिला कलेक्टर महोदया ने करी पत्रकार की प्रशंसा…!
मंदसौर। संजीत के पत्रकार सईद भाई मेव द्वारा संजीत समीप गांधी सागर जलाशय की खूबसूरत नजारा की तस्वीर अपने कैमरे में कैद कर सोशल मीडिया ग्रुप के माध्यम से दिखाया गया था।
जिसको संज्ञान में लेते हुए मंदसौर जिला कलेक्टर महोदया ने पत्रकार सईद भाई मेंव संजीत कि दूरभाष पर चर्चा कर, सरहाना करते हुए बड़ी प्रशंसा की है।
वहीं इसके साथ ही सईद भाई मेव ने कलेक्टर महोदया से संजीत आने का निवेदन किया गया। जहां पर पुरानी संजीत कचहरी पाइंट के बारे में बताया गया। साथ ही पर्यटन स्थल पर काम को लेकर चर्चा की गई।
============
शासन की योजना का लाभ दिलाने में अहम भूमिका निभाएगी दीदीयां
गांव-गांव में जाकर समूह की महिलाओं को करेगी जागरूक, मध्यप्रदेश ङे राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन का प्रशिक्षण संपन्न
मंदसौर। मध्यप्रदेश ङे राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन के सहयोग से आईटीसी मिशन सुनहरा कल परियोजना अन्तर्गत तीन दिवसीय जिला स्तरीय योजना सखी प्रशिक्षण का आयोजन नारीशक्ति सामुदायिक प्रशिक्षण केंद्र बोतलगंज मंदसौर में किया गया। इसका नेतृत्व जिला परियोजना प्रबंधक अनिल कुमार मरावी , जिला प्रबंधक फौजिया करीम ने किया I प्रशिक्षण में मंदसौर जिले के सभी ब्लॉक से 34 दीदीयों को एनसीएचएससी संस्था से सुरेंद्र गेहलोत , हकदर्शक संस्था से मोहसिन खान,दीक्षा चौहान द्वारा योजना सखी दीदियों को प्रशिक्षण दिया गया । उपरोक्त प्रशिक्षण के पश्चात योजना सखी समूह की दिदिया गांव-गांव में जाकर शासन की योजनाओं का प्रचार-प्रसार कर जरुरतमंद को शासकीय योजनाओं का लाभ दिलाने में अहम भूमिका निभाएगी। योजना सखी दीदीयां जिले में आजीविका मिशन द्वारा बनाएं गये स्वयं सहायता समूह के सदस्यों और ग्रामवासियों को शासन की विभिन्न योजनाओं के आवेदन करना और उसका लाभ लेने में एक सेतु का काम करेगी। यह समस्त कार्य योजना सखी अपने मोबाइल के माध्यम स्वयं गांव में कैंप लगाकर और घर- घर जाकर हितग्राही को शासकीय योजनाओ से जोड़ने का कार्य करेगी और शासन की योजनाओं का लाभ दिलवाने में अहम भुमिका निभाएगी।
रासेयो स्वयंसेवकों ने स्वामी विवेकानन्द उद्यान में श्रमदान किया
पीएम. एक्सीलेंस कॉलेज मन्दसौर में प्राध्यापकों, कर्मचारियों एवं विद्यार्थियों द्वारा स्वच्छता के लिए विशेष अभियान चलाया गया
मन्दसौर । प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस, शास.स्ना. महाविद्यालय मन्दसौर में जिला पंचायत कार्यालय के निर्देशानुसार स्वच्छता ही सेवा है अभियान के अन्तर्गत एन.एस.एस. स्वयंसेवकों एवं राजनीति विज्ञान विभाग के विद्यार्थियों द्वारा स्वामी विवेकानन्द उद्यान एवं रासेयो अमृत वाटिका में श्रमदान किया । जिला कलेक्टर कार्यालय के निर्देशानुसार स्वच्छता ही सेवा है पखवाड़ा दिनांक 17 सितम्बर से 02 अक्टूबर गाँधी जयन्ती तक मनाया जाना है। जिसके तहत एन.एस.एस. स्वयंसेवकों एवं राजनीति विज्ञान विभाग के विद्यार्थियों द्वारा स्वामी विवेकानन्द उद्यान को प्लास्टिक एवं अन्य कचरे से मुक्त किया एवं स्वामी विवेकानन्द की प्रतिमा को स्वच्छ जल से साफ किया एवं रासेयो अमृत वाटिका में गाजर घास व अनावश्यक खरपतवारों को उखाड़ा एवं प्लास्टिक एवं अन्य खचरे को इकट्ठा कर रासेयो अमृत वाटिका परिसर को प्लास्टिक मुक्त बनाया।
इस अवसर पर जनभागीदारी समिति अध्यक्ष नरेश चन्दवानी, प्राचार्य डॉ.डी.सी. गुप्ता एवं कार्यक्रम अधिकारी प्रो. अनिल कुमार आर्य ने विद्यार्थियों के साथ स्वामी विवेकानन्द प्रतिमा पर माल्यार्पण किया एवं परिसर को प्लास्टिक एवं अन्य कचरे से मुक्त करने की शपथ ली। इस अवसर पर राजनीति विज्ञान के डॉ. संतोषसिंह मालवीय, प्रो. सोहनलाल यादव एवं प्रो. प्रहलाद भट्ट ने विद्यार्थियों को स्वच्छता हेतु मार्गदर्शन प्रदान किया।
साथ ही पी.एम. कॉलेज मन्दसौर में जिला प्रशासन के आदेशानुसार प्रातःकाल से महाविद्यालय के समस्त विभागों में प्राध्यापकों, कर्मचारियों ने अपने-अपने विभाग के कमरों को विद्यार्थियों के साथ मिलकर फाइलें व्यवस्थित कर पुरानी एवं अनावश्यक सामग्री हटाकर कक्ष को स्वच्छ कर “स्वच्छता ही सेवा है” इस कार्यक्रम में बढ़-चढ़कर भाग लिया।
===================
दशपुर इनरव्हील क्लब ने सिविल हॉस्पिटली में ‘‘वॉटर बेड’’ प्रदान किया
मरीजों को तंबाकू और धूम्रपान के हानिकारक प्रभावों के बारे में भी बताया
मन्दसौर। इनरव्हील क्लब ऑफ मंदसौर दशपुर ने सिविल हॉस्पिटल में वॉटर बेड (पानी वाली गादी) प्रदान की। यह वॉटर बेड रिषभ महावीर मेहता (एमटीसी ग्रुप) प्रतापगढ़ वाले की तरफ से दिये गए व प्रोजेक्ट आर्गेनाइजर विधायक प्रतिनिधि मनोहर नाहटा व आशीष उकावत उपस्थित थे।
उक्त जानकारी देते हुए क्लब अध्यक्ष मेघा पोरवाल ने बताया कि पेरेलाईज मरीज लम्बे समय तक बेड पर रहने की वजह से ऐसे मरीजों को बेड सोल हो जाते है। उन मरीजों के लिये वाटर बेड उपयोगी साबित होगा। क्लब को जानकारी मिली थी कि सिविल हॉस्पिटल में वॉटर बेड की आवश्यकता है जिसको देखते हुए क्लब ने यहां पर वॉटर बेड प्रदान किये।
इस दौरान इनरव्हील क्लब ऑफ मंदसौर दशपुर द्वारा ‘‘तम्बाकू फ्री सिटी’’ प्रकल्प का भी आयोजित किया जिसमें डॉ. लवी उकावत (ई.एन.टी. स्पेशलिस्ट) के द्वारा तंबाकू और धूम्रपान के हानिकारक प्रभावों पर सेमिनार विभिन्न वार्डों जनरल वार्ड, मेडिकल वार्ड में लिया गया। सभी मरीजों ने अपनी समस्याएं डॉ. लवी उकावत से साझा की। इलाज भी डॉ. उकावत के द्वारा बताया गया।क्लब सचिव सोनम मेहता द्वारा डॉ. लवी उकावत का परिचय मरीजों को करवाया गया।क्लब एडिटर सुरक्षा चौधरी के द्वारा सभी मरीजों को तम्बाकू नहीं खाने की शपथ दिलाई और परिवार के सभी सदस्यों को भी तम्बाकू नहीं खाने की प्रेरणा दी गई।अनुभा उकावत द्वारा मरीजों से लिखित में तम्बाकू नहीं खाने के फार्म भरवाये गये। अंत में आभार क्लब ट्रेजरार नेहा संचेती द्वारा माना गया।
=============
180 यात्रियों ने भाव पूर्वक शिखर जी की पहाड़ वंदना की
अ.भा. श्री राजेन्द्र जैन नवयुवक परिषद की 9 दिवसीय यात्रा सआनंद सम्पन्न
यात्रा मंे सोधर्मवर्त तपोगच्छीय त्रिस्तुतिक श्री संघ के राष्ट्रीय महामंत्री सुरेंद्र लोढ़ा, यात्रा संयोजक सुधीर लोढ़ा, श्रेयांश हिंगड, धर्मेंद्र कर्णावत, रोहित संघवी, विजय चपरोत, परिषद अध्यक्ष अजय फाफरिया, महामंत्री कमलेश सालेचा, उपाध्यक्ष महेश चपरोत, विजय सुराणा अजय लोढ़ा, हेमंत हिंगड,विकास कोचटा,अजीत जैन रंगवाला, सुनील बाफना, संजय जैन, संदीप श्रीमाल, नितिन कोठारी अनिल चौधरी, मनीष कर्णावट,जय सिंह पामेचा, पवन भंडारी, उमेश चपरोत, अनिल धाकड़, दिनेश रांका, कुशल राज मांडावत, उज्जवल मेहता, राजेंद्र भंडारी सहित सभी 180 यात्रियों ने भाव पूर्वक शिखर जी की पहाड़ वंदना की।
इस यात्रा में करीब 13 बच्चे ऐसे थे जिनकी उम्र करीब 6- से 12 वर्ष की थी उन बच्चों ने भी करीब 30 किलोमीटर की यात्रा पैदल की उनकी सभी बच्चों की सभी यात्रियों ने खूब खूब अनुमोदना की गई। महिला यात्रियों द्वारा वर्षी तप के तपस्वी श्रीमति अलका सुराणा के वर्षी तप अनुमोदनार्थ चोविसी रखी गई।
उज्जैन में साध्वी श्री अमृतरसा श्री जी म. सा. आदि ठाना 3 के दर्शन वंदन कर मिच्छामि दुक्कडम किया। मंदसौर में तरुण परिषद द्वारा सभी यात्रियों का तिलक लगाकर व प्रभावना वितरित कर बहुमान किया गया। साथ ही यात्रा के संयोजक व परिषद के अध्यक्ष व महामंत्री का शाल श्रीफल भेंटकर बहुमान किया। इस अवसर पर तरूण परिषद के अध्यक्ष अमन डोसी, महामंत्री महावीर मारू आदि तरूण परिषद के साथी उपस्थित थे।
मंदसौर। कल स्थानकवासी जैन समाज के 37 श्रावक श्राविकाओं का जत्था मंदसौर के संजय गांधी उद्यान से पानीपत (हरियाणा) में विराजित जैन संत श्री धर्ममुनिजी म.सा. के दर्शन वंदन के लिये रवाना हुआ। श्री वर्धमान स्थानकवासी जैन श्रावक संघ मंदसौर के श्रावक श्राविकाओं का यह जत्था शनिवार रविवार को हरियाणा के पानीपत शहर में पहुंचकर तपस्वी जैन संत श्री धर्ममुनिजी म.सा. के दर्शन वंदन का धर्मलाभ लेगा। मंदसौर श्रीसंघ के प्रमुख श्रावकों में इस यात्रा दल को बस के माध्यम से रवाना किया। यह यात्री दल बस व ट्रेन के माध्यम से हरियाणा के पानीपत शहर पहुंचेगा। इस यात्रा दल में श्रमण संघ नईआबादी के पूर्व अध्यक्ष विनोद कुदार, महामंत्री मनोहर नाहटा, जैन दिवाकर नवयुवक परिषद के अध्यक्ष पवन जैन, पूर्व अध्यक्ष अशोक झेलावत, समाजसेवी मनीष बोहरा, पिंकेश भाई, यशपाल बाफना, राजेश सिंघवी, पिंकेश चेलावत, संजय प्रिन्टर्स, अशोक फिटिंग, नाहरजी (शहर), आशीष उकावत सहित कई धर्मालुजन शामिल है।
———-
नपाध्यक्ष श्रीमती गुर्जर मंदसौर नगर के विभिन्न क्षेत्रों में पहुंचकर भाजपा की महासदस्यता अभियान को दे रही है गति
मंदसौर। नगरपालिका अध्यक्ष श्रीमती रमादेवी बंशीलाल गुर्जर भाजपा के महासदस्यता अभियान में पूर्ण समर्पण भाव से लगी हुई है वे प्रतिदिन मंदसौर नगर के विभिन्न क्षेत्रों (वार्डों) में पहुंचकर नगर के गणमान्य नागरिकों से चर्चा कर उन्हें भाजपा का सदस्य बना रही है। वे इस दौरान भाजपा की रीति नीति की जानकारी भी नागरिकों को देकर उन्हें भाजपा का सदस्य बनने हेतु प्रेरित कर रही है। कल श्रीमती गुर्जर ने खानपुरा वार्ड नं. 33, पतासी गली, जीवागंज वार्ड नं. 17 के विभिन्न क्षेत्रों का भ्रमण किया। इस दौरान रानु भावसार, आरती दवे, कमलेश गडिया भी साथ थे।
————–
आत्मा व शरीर का भेद समझो- योग रूचि विजयजी म.सा.
मंदसौर। 15 सितम्बर से नईआबादी स्थित आराधना भवन मंदिर के हाल में प्रतिदिन प्रातः 9 से 10 बजे तक आगम वाचना हो रही है। यहां चातुर्मास हेतु विराजित जैन संत श्री योगरूचि विजयजी म.सा. प्रतिदिन 3-3 आगमों का संक्षिप्त परिचय व उसका सार समझा रहे है। कल शनिवार को संतश्री ने राजपक्षीय उपागं, जीवाजीवा आगम का परिचय व सार समझाते हुए आत्मा व शरीर के भेद पर विस्तार से चर्चा की। आपने कहा कि आत्मा व शरीर एक नहीं बल्कि अलग-अलग है। शरीर से आत्मा जुड़ी हैं शरीर की मृत्यु के बाद आत्मा उससे अलग हो जाती है और किसी दूसरे शरीर में जन्म लेती रहती है। यह क्रम लगातार चलता रहता है। केशीगणधर ने परदेशी राजा को आत्मा परमात्मा का भेद बताते हुए इस संबंध में उनके द्वारा जो भी प्रश्न किये गये उनका उत्तर बताया। राज परदेशी ने अपने को नास्तिक से 5 वृत्त धारी श्रावक बना लिया और ऐसी धर्म आराधना की कि वे मात्र. 53 दिवस में देवगति को प्राप्त कर गये। जीवन में हमें भी आत्मा व शरीर के संबंध में जो भी मन में शंकाये है ज्ञानीजनों से उसका समाधान पूछना चाहिये। हमें शरीर की नहीं आत्मा के कल्याण की चिंता करनी है। यदि जीवन में आत्मा को शुद्ध बना लिया तो मोक्ष प्राप्त कर लोगे और बार बार जन्ममरण के चक्कर में नहीं फंसना पड़ेगा। धर्मसभा में साध्वी श्री शीलमाला श्रीजी भी विराजित थे। संचालन दिलीप रांका ने किया।
मन्दसौर। पर्वाधिराज पयुर्षण पर्व के समापन अवसर पर सकल दिगम्बर जैन समाज द्वारा पयूर्षण के दौरान दस, पांच, चार, तीन उपवास का तप करने वाले समाज के सभी तपस्वियों का बहुमान किया गया।
यह जानकारी देते हुए सकल दिगम्बर जैन समाज महामंत्री राकेश दोशी ने बताया कि स्थानीय बंडीजी के बाग में आयोजित इस कार्यक्रम का प्रारंभ मंगलाचरण नृत्य से हुआ। साथ ही आदिनाथ विहार दिगम्बर जैन मंदिर की बाल मंडली द्वारा अत्यन्त ही मनमोहक नाटक ‘ए ट्रिब्यूट टू विद्यासागर जी महाराज’’ प्रस्तुत कर उपस्थित समस्त समाजजन को आनंदित कर स्वदेशी वस्तुएं अपनाने हेतु प्रेरित किया।
कार्यक्रम को मुख्य आतिथ्य प्रदान करते हुए मंदसौर के प्रसिद्ध उद्योगपति श्री मुकेश सिंघई ने तपस्वियों द्वारा की गई तप आराधना को अन्य सभी के लिये प्रेरणा बताया एवं सभी उपस्थितजन से तपस्वियों के तप का अनुसरण करने का आव्हान किया। मंचासीन विशिष्ट अतिथि श्रीमती डॉ. कमला जैन, समाज के परम संरक्षक पं. विजय कुमार गांधी एवं श्री शांतिलाल बड़जात्या द्वारा भी सारगर्भित उद्बोधन दिया गया। इस अवसर पर समाज द्वारा राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित शिक्षा के क्षेत्र में महत्वपूर्ण योगदान दे रही श्रीमती संगीता गोधा का भी अभिनंदन कर उन्हें अभिनंदन पत्र भेंट किया गया। प्रारंभ में स्वागत उद्बोधन देते हुए सकल दिगम्बर जैन समाज के अध्यक्ष श्री अजय बाकलीवाल द्वारा समस्त तपस्वियों के तप की अनुमोदना की एवं श्रीमती गोधा का राष्ट्रपति द्वारा सम्मान समाज के लिये गर्व की बात बताई। समस्त मंचासीन महानुभावों का स्वागत अध्यक्ष अजय बाकलीवाल, महामंत्रीगण राकेश दोशी, अनिल जैन, उमेश जैन एवं विनोद सिंहल तथा कोषाध्यक्ष अनिल बोहरा द्वारा किया गया। कार्यक्रम में समाज के संरक्षकगण, परामर्शदाता एवं समस्त समाजजन उपस्थित थे।
कार्यक्रम का संचालन अनिल जैन एवं उमेश जैन द्वारा किया गया। आभार राकेश दोशी ने व्यक्त किया। कार्यक्रम का समापन क्षमावाणी के साथ हुआ।
मंच की जिलाध्यक्ष श्रीमती सीमा नागर ने बताया कि नगर के कुछ व्यक्तियों के द्वारा सामाजिक क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने पर उनका शाल व श्रीफल भेंटकर सम्मानित किया जाएगा।
मंच के प्रदेश अध्यक्ष सुनील सिखवाल व प्रदेश संगठन मंत्री शकुंतला सोनी ने बताया कि इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि केसरिया जागृति मंच के उड़ीसा से पधार रहे मंच के संस्थापक नीतु सुशांतजी एवं उज्जैन से संत नर्मदादासजी योगी रहेंगे। तथा कार्यक्रम में विशेष अतिथि के रूप में नपाध्यक्ष श्रीमती रमादेवी गुर्जर एवं उपाध्यक्ष श्रीमती नम्रता चावला उपस्थित रहेगी।