गरोठ ,भानपुरा पुलिस ने नवदुर्गा उत्सव के पांडालों का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं को लेकर आयोजकों को दिया निर्देश

गरोठ। अनुभाग में थाना भानपुरा एवम गरोठ थाना क्षेत्रांतर्गत आयोजित होने वाले आगामी नवदुर्गा उत्सव पंडालों का पुलिस द्वारा निरीक्षण किया गया।आयोजको से की गई चर्चा, पंडालों में सुरक्षा के संबंध एवम सीसीटीवी कैमरा, बैरिकेडिंग तथा वालंटियर के संबंध में किया गया निर्देशित।
आज दिनांक 22.09.24 को पुलिस अधीक्षक श्री अभिषेक आनंद के निर्देशन एवम अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती हेमलता कुरील के मार्गदर्शन में एसडीओपी गरोठ अनुभाग श्री राजाराम धाकड़ द्वारा आगामी नवदुर्गा उत्सव को दृष्टिगत रखते गरोठ अनुभाग के थाना गरोठ एवम थाना भानपुरा क्षेत्रांतर्गत आयोजित होने वाले समस्त नवदुर्गा उत्सव पंडालों का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान एसडीओपी महोदय द्वारा नवदुर्गा उत्सव आयोजको से चर्चा करते पंडालों की सुरक्षा हेतु सीसीटीवी कैमरा लगवाने, बैरिकेडिंग करने एवम पंडालों हेतु वालेंटियर नियुक्त करने हेतु निर्देशित किया गया।