सीतामऊ में श्रीराम लीला मंचन का नपं अध्यक्ष श्री शुक्ला के मुख्य अतिथि में हुआ शुभारंभ ,श्री व्यास व श्री द्विवेदी ने आयोजन में पधारने कि अपील की

सीतामऊ – “छोटीकाशी में काशी बनारस रामलीला मंडल द्वारा दिनांक 19-09-2024 गुरुवार से प्रारंभ हुई प्रभु अयोध्या के श्रीराम जी की श्री रामलीला का भव्य अद्भुत प्रदर्शन कलाकारों द्वारा प्रतिदिन प्रस्तुति दी जा रहा है इस अवसर आज आयोजन में मुख्य आतिथ्य नगर परिषद अध्यक्ष श्री मनोज शुक्ला,नप. सभापति विवेक सोनगरा,श्री महाकाल मुक्तिधाम समिति अध्यक्ष मुकेश चोरड़िया, सभापति प्रतिनिधि द्वय राजेंद राठौर, विजय गिरोठिया, दिलीप आंजना,विकेश गिरोठिया, इस अवसर पर नगर क्षेत्र की माताएं बहने वरिष्ठजन युवा, नागरिकगणों की सैकड़ो की संख्या में उपस्थित होकर,भगवान श्री रामचंद्र जी की लीलाओं का चित्रण प्रस्तुति करण देखा गया।
सीतामऊ नगर परिषद प्रांगण में प्रतिदिन सायंकाल 8 बजे से प्रारंभ हो रही है संचालन कर्ता प. आलोक कुमार, व्यास प. अनुज द्विवेदी, सीतामऊ नगर परिषद अध्यक्ष मनोज शुक्ला द्वारा भी नगर क्षेत्र ग्रामीण क्षेत्रों के धर्मप्रेमी भक्तो से आग्रह किया गया की सभी अधिक से अधिक संख्या में सपरिवार पधारकर धर्मलाभ लेवे श्री राम जी की मार्गदर्शन देने वाली लीलाओं का आनंद धर्मलाभ सपरिवार लेवे ।