राधे रानी ग्रुप द्वारा गौ माता को रेडियम बेल्ट पहनाया गया

================
शामगढ़-राधे रानी ग्रुप शामगढ़ द्वारा नगर मे रोड पर घूमने और बैठने वाली गो माता को रेडियम बेल्ट पहनाया गया ताकि रात्रि मे रोड पर घूमने वाले वाहनों द्वारा होने वाले एक्सीडेंट मे कमी आ सके |नगर मे इस गो सेवा के कार्य एवं की सराहना हो रही है,
रात्रि के अंधेरे में गौ माता वाहन चालक को नजर नहीं आती है, व दुर्घटना का भय बना रहता है इस स्थिति को देखते हुए राधे रानी ग्रुप द्वारा नगर के सभी चौराहे मार्गों पर बैठी गायों को रेडियम बेल्ट पहनाया गया
राधे रानी ग्रुप के सदस्यों हेमंत विश्वकर्मा, अभिषेक लोहार, विवेक पटेल, उपेंद्र पाटीदार, अंकित पटेल, मयंक व्यास, कालू पटेल ,रिंकू जोशी आदि ने नगर के डिंपल चौराहा, बस स्टैंड, सब्जी मंडी राम मंदिर व ओवर ब्रिज तक रात्रि मे रोड पर बैठी गाय माता को रेडियम बेल्ट पहनाये गए ।