समाचार मध्यप्रदेश मन्दसौर 24 जून 2024

समाचार मध्यप्रदेश मन्दसौर 24 जून 2024
जनप्रतिनिधियों ने छोटे बच्चों को प्लस पोलियो की दवा पिलाई गई
मन्दसौर 23 जून 24/ पल्स पोलियों अभियान का शुभारंभ सांसद श्री सुधीर गुप्ता, राज्य
सभा सांसद श्री बंशीलाल गुर्जर, नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती रमा देवी बंशी लाल गुर्जर,
पूर्व विधायक श्री यशपालसिंह सिसोदिया जिला चिकित्सालय में बच्चों को पोलियों की दो बुंद
पिलाकर शुभारंभ किया गया । इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.
जी.एस. चौहान ,सिविल सर्जन सह मुख्य अस्पताल अधीक्षक डॉ. डी.के. शर्मा , जिला
टीकाकरण अधिकारी डॉ. सुरेश सोलंकी, डॉ. मंनदीप सिंह मंडलोई पीओ यूएनडीपी उज्जैन
संभाग उज्जैन एवं रोटरी क्लब मंदसौर रोटरी क्लब अध्यक्ष श्री पवन पोरवाल, श्री महेश
धनोतिया, डॉ. एम.एल. कश्यप, श्री अभिनय यादव व अन्य अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित थें।
जिले समस्त विकासखंडो में जनप्रतिनिधियों एवं ब्लॉक मेडिकल आफिसरों द्वारा बच्चों को
पोलियो की दवा पिलाकर शुभारंभ किया गया ।
==============
डूब क्षेत्र में कृषि करने के लिए पट्टे पर भूमि प्राप्त करने हेतु 30 जून तक करें आवेदन
मंदसौर 23 जून 24/ कार्यपालन यंत्री गांधीसागर बॉंध संभाग श्री के.एल. कछावा द्वारा बताया गया
कि गॉधीसागर बॉंध की लघु सिंचाई योजनाएं एवं गॉंधीसागर जलाशय का जलस्तर (आर.एल) 1312 फीट
से नीचे के तल पर खुलने वाली डूब भूमि पर वर्ष 2024- 25 के लिये रबी एवं खरीफ फसल की कृषि करने के
लिये पट्टे पर भूमि प्राप्त करने के लिये डूब से प्रभावित व्यक्तियों से निर्धारित प्रारुप में पूर्ण रूप से भरे
आवेदन पत्र 30 जून 2024 तक कार्यालयीन समय में हल्का अनुसार कार्यालय में प्राप्त किये जावेगे।
खड़ावदा, बालोदा, चचावदा, बंजारी अनुविभागीय अधिकारी गॉधीसागर पुनर्वास उपसंभाग क्रं. 2 गरोठ,
कंवला अनुविभागीय अधिकारी जल संसाधन उपसंभाग भानपुरा एवं हल्का गरोठ एवं भानपुरा तहसील क्षेत्र
के समस्त सिंचाई लघु तालाब अनुविभागीय अधिकारी गॉंधीसागर पुनर्वास उपसंभाग क्रं. 2 गरोठ/
अनुविभागीय अधिकारी जल संसाधन उपसंभाग भानपुरा में 30 जून 2024 तक आवेदन कर सकते है।
=========
प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार के लिये 31 जुलाई तक करें आवदेन
मंदसौर 23 जून 24/ जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास द्वारा बताया गया कि
प्रधानमंत्री राष्ट्रय बाल पुरस्कार उन बच्चों को दिये जायेगें, जिन्होंने बहादुरी, खेलकूद, सामाजिक कार्य,
विज्ञान एवं तकनीकी खेल, पर्यावरण, कला और संस्कृति के क्षेत्र में विलक्षण प्रतिभा का परिचय दिया हो।
उक्त पुरस्कार हेतु ऑनलाईन आवेदन https://awards.gov.in पर 31 जुलाई 2024 तक कर सकते है।
अधिक जानकारी के लिये महिला एवं बाल विकास विभाग में सम्पर्क कर सकते है।
=============
गो सेवक व मैत्री प्रशिक्षण के लिये करें आवेदन
मंदसौर 23 जून 24/ डॉ. मनीष इंगोले उप संचालक पशुपालन एवं डेयरी विभाग मंदसौर द्वारा
बताया गया कि म.प्र. शासन की महत्वाकांशी योजना गो सेवक एवं मैत्री प्रशिक्षण योजना हेतु ऐसी ग्राम
पंचायते जिनमें पूर्व से गो सेवक एवं मैत्री कार्यकर्ता कार्यरत नहीं है उन पंचायतों में आवेदन कर सकते है।
गो सेवक प्रशिक्षण हेतु प्रत्याशी की योग्यता आवेदन दिनांक से 40 वर्ष से कम की उम्र, कक्षा 10 वीं
उत्तीर्ण, संबंधित ग्राम पंचायत का मूल निवासी प्रमाण पत्र होना अनिवार्य है। जिसके लिये प्रत्याशी को 6
माह का गो सेवक प्रशिक्षण जिला स्तर पर दिया जायेगा। मैत्री प्रशिक्षण हेतु प्रत्याशी की योग्यता आवदेन
दिनांक से 40 वर्ष से कम की उम्र, संबंधित ग्राम पंचायत का मूल निवासी प्रमाण पत्र अनिवार्य है। जिसके
लिये प्रशिक्षण 3 माह का होगा, जिसमें 1 माह भोपाल स्तर से एवं 2 माह जिला स्तर पर होगा। प्रशिक्षण
में गो-सेवक, पशु सखी, पैरा वेटनरीयन को प्राथमिकता होकर उन्हें प्रशिक्षण दिया जाएगा। गो-सेवक एवं
मैत्री प्रशिक्षण में सम्मिलित होने वाले प्रत्याशी अपनी निकटतम पशु चिकित्सालय में सम्पर्क कर आवदेन
कर सकते है।
================
कृषि कार्य कतरे समय दुर्घटना में मृत्यु होने पर 4 लाख रू की आर्थिक सहायता स्वीकृत
मंदसौर 23 जून 24/ मुख्यमंत्री कृषक जीवन कल्याण योजना की कंण्डिका 2(7) के अंतर्गत कृषि
उपज के विक्रय के लिये तथा घर से खेत पर आते जाने समय रास्ते में दुर्घटना में मृत्यु एवं अंग-भंग होने पर
आर्थिक सहायता देने का प्रावधान है। जिसके तहत निवासी हालमुकाम बर्डियाअमरा तहसील गरोठ की
राधाबाई की खेत पर निंदाई कार्य करने जा रही तभी रास्ते में दुर्घटना में मृत्यु होने पर मृतक के निकटतम
वारिस को 4 लाख रूपये की आर्थिक मदद मंजूर की गई है।
=================
उपमुख्यमंत्री श्री देवड़ा जीएसटी परिषद की 53वीं बैठक में हुए शामिल
वित्त मंत्रियों की बजट-पूर्व परामर्श बैठक में भी की सहभागिता
मंदसौर 23 जून 24/ उपमुख्यमंत्री श्री जगदीश देवड़ा शनिवार को दिल्ली में भारत मंडपम में आयोजित वस्तु एवं सेवाकर (जीएसटी) परिषद की 53वीं बैठक में भी शामिल हुए। बैठक की अध्यक्षता केंद्रीय वित्त मंत्री श्रीमती निर्मला सीतारमण ने की। केंद्र में नईसरकार गठन के बाद जीएसटी परिषद की यह पहली बैठक रही। परिषद की बैठक में व्यापार की सुविधा से जुड़े उपायों औरजीएसटी अनुपालन को सुव्यवस्थित कर करदाताओं को राहत देने के उपायों के संबंध में विस्तृत चर्चा उपरांत महत्वपूर्ण सिफारिशें
की गई। इससे उपमुख्यमंत्री श्री देवड़ा केंद्रीय वित्त मंत्री श्रीमती सीतारमण की अध्यक्षता में राज्यों और केन्द्र-शासित प्रदेशों के वित्तमंत्रियों की बजट-पूर्व परामर्श बैठक में भी शामिल हुए। बैठक में श्री देवड़ा ने वित्तीय वर्ष 2024-25 के केन्द्रीय बजट के लिए राज्यविशिष्ट अनुरोध और सुझाव दिए। केन्द्रीय वित्त मंत्री ने इन्हें केन्द्रीय बजट 2024-25 की तैयारी के दौरान केन्द्र सरकार द्वाराउचित विचार करने का आश्वासन दिया।
बैठकों में केन्द्रीय वित्त राज्यमंत्री श्री पंकज चौधरी, गोवा, मेघालय, मिजोरम, नागालैंड तथा सिक्किम के मुख्यमंत्री, बिहार, ओडिशा,राजस्थान तथा तेलंगाना के उप-मुख्यमंत्री, विभिन्न राज्यों के वित्त मंत्री और राज्यों एवं केन्द्र सरकार के वरिष्ठ अधिकारी भीउपस्थित रहे।
==============
विधायक डंग ने पोलियो की दवा पिलाई
सुवासरा- पल्स पोलियो दिवस पर विधायक हरदीपसिंह डंग ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सुवासरा में बच्चों को पोलियो की दवा पिलाई और आमजन से आव्हान किया कि अपने बच्चों को पोलियो की दवा अवश्य पिलाएं।
===================
जिपं अध्यक्षा ने सहकारी संस्था भटुनी का औचक निरीक्षण किया
जिला पंचायत अध्यक्षा श्रीमती दुर्गा डॉ विजय पाटीदार ने सुवासरा विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाली सहकारी संस्था भटुनी का औचक निरीक्षण किया। संस्था के अधिकारी एवं कर्मचारियों से किसान भाइयों के लिए आने वाली खरीफ की सीजन हेतु उपलब्ध होने वाले खाद के बारे में जानकारी प्राप्त की।
=============
नप अध्यक्ष बच्चों को पोलियो की दवा पिलाकर अभियान की शुरुवात की
सीतामऊ। नगर परिषद अध्यक्ष श्री मनोज शुक्ला ने भाजपा मंडल अध्यक्ष, पार्षदगण तथा बीएमओ की उपस्थिति में बच्चों को पोलियो की दवा पिलाकर अभियान की शुरुवात की। साथ ही पुरे नगर परिषद में लगभग 1000 बच्चों को दवा पिलाकर नगर परिषद अध्यक्ष श्री मनोज शुक्ला द्वारा बिस्किट वितरण किये गये ।
=====================
श्री पशुपतिनाथ मंदिर के सौंदर्यीकरण कार्य का क्षेत्रीय पार्षद प्रतिनिधि श्री गोस्वामी ने किया निरीक्षण
कार्य गुणवत्तापूर्ण हो इसके लिये ओम कंस्ट्रक्शन कंपनी के अधिकारियों ने किया आश्वस्त
मन्दसौर। भूतभावन भगवान श्री पशुपतिनाथ मंदिर के सौंदर्यीकरण का कार्य किया जा रहा है। यह कार्य ओम कंस्ट्रक्शन कं. के द्वारा किया जा रहा है। विगत कई दिनों से क्षेत्रीय पार्षद संगीता गोस्वामी एवं कांग्रेस नेता शैलेन्द्रगिरी गोस्वामी द्वारा मीडिया के माध्यम से पशुपतिनाथ मंदिर के निर्माण कार्य का सौंदर्यीकरण कार्य गुणवत्ता पूर्वक किये जाने की मांग की जा रही थी।
इसको लेकर 23 जून रविवार को ओम कंस्ट्रक्शन कं. द्वारा पशुपतिनाथ मंदिर में किये जा रहे कार्य की जानकारी देने के लिये क्षेत्रीय पार्षद श्रीमती संगीता गोस्वामी को आमंत्रित किया। पर पार्षद प्रतिनिधि व कांग्रेस नेता शेलेन्द्रगिरी गोस्वामी ने मौका स्थल पर जाकर निरीक्षण किया व ओम कंस्ट्रक्शन कं. के मौजूद अधिकारियों ने जानकारी प्राप्त की। कार्य ड्राइंग के अनुसार किया जा रहा है।
श्री शैलेन्द्रगिरी गोस्वामी ने उपस्थित अधिकारियों से कहा कि श्री पशुपतिनाथ मंदिर की प्रसिद्धी पूरे विश्व में है। ऐसे में यहा आने वाले श्रद्धालुओं की संख्या निरंतर बढ़ती जा रही है। इसलिये मंदिर में कार्य सौंदर्यपूर्ण एवं गुणवत्तापूर्ण हो। जिस पर अधिकारियों ने श्री गोस्वामी को संतोषजनक कार्य हेतु आश्वस्त किया। इस अवसर पर मध्यप्रदेश टूरिज्म के सब इंजीनियर अंकित जायसवाल भी उपस्थित थे।
===============
अभी भी वक़्त है,हमें जागना होगा,इसी तरह गर्मी बढ़ती रही तो पृथ्वी को निगल जाएगा सूरज
मन्दसौर। विकास की अंधी दौड़ में जितनी ज़हरीली हवाएं, मानव पर्यावरण में तेज़ी से प्रवाहित कर रहा है,अगर यही दौर जारी रहा तो हम ऑक्सीजन के लिए तरस जाएंगे और तापक्रम इतना बढ़ेगा की सूरज पृथ्वी को निगल जाएगा।यह कहा डॉ. स्वप्निल ओझा वरिष्ठ पत्रकार नईदुनिया भोपाल के मन्दसौर प्रतिनिधि ने,वे हरित पर्यावरण समूह द्वारा पर्यावरण जागरण अभियान के तहत ग्राम रिंडा के हाई स्कूल में कार्यक्रम में बोल रहे थे।
उन्होंने कहा कि जो ज़हरीली हवाएं(गैसें)हम पर्यावरण में छोड़ते है,उन्हें पेड़,पौधे ग्रहण कर हमें शुद्ध ऑक्सीजन देते है,अतः हमें पौध रोपण और वृक्ष संरक्षण को जन अभियान बना कर इस काम मे शिद्दत से लगना होगा।
कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुवे सँस्कृति कर्मी,फ़िल्म डायरेक्टर प्रदीप शर्मा ने कहा कि जिस गति से पर्यावरण प्रदूषित हो रहा है इससे मानव ही नहीं पृथ्वी पर उपस्थित जीव जंतु और वनस्पति भी नष्ट होना सम्भावित हैं।यह कहना अनुचित नहीं होगा कि हम जानबूझ कर धरती को विनाश की ओर धकेल रहे हैं।
एडवोकेट एम.यू. अन्सारी ने कहा कि जिस तरह मोबाईल के लिए डाटा आवश्यक है उससे भी अधिक पर्यावरण प्रदूषण को रोकने के लिए पौधे लगा कर उन्हें वृक्ष बना कर पृथ्वी पर ऑक्सीजन बढ़ाना आवश्यक है।
संस्था प्राचार्य दिनेश कुमार जैन ने आश्वासन दिया कि हम विद्यालय के अतिरिक्त ग्राम में अधिक से अधिक पौधे लगा कर उन्हें संरक्षित रखने का प्रयास करेंगे।
विद्यालय के वरिष्ठ शिक्षक सतीश शर्मा ने स्टाफ़ और विद्यार्थियों के पौधरोपण और वृक्ष संरक्षण कार्यों का उल्लेख करते हुवे हरित क्रांति समूह को आश्वस्त किया हम इस पुनीत कार्य को और अधिक उत्साह से करेंगे,उन्होंने उल्लेख किया कि वे 400 पौधे लगा चुके है और उनमें से अधिकतर नीम के हैं।
विद्यार्थियों को पर्यावरण,पौधरोपण की जानकारी देते हुवे समूह के वरिष्ठ सदस्य असअद अन्सारी ने बालक बालिकाओं से पर्यावरण से सम्बंधित प्रश्न पूछे और सही जवाब देने वाले बच्चों को उपहार प्रदान किये।
बच्चों ने अधिक से अधिक पौधे लगाने का संकल्प लिया। नन्हे छात्र मनीष पिता नरेंद्र ने 20 और छात्रा कनिका पिता घनश्याम ने 10 पौधे लगाने की बात कही। विद्यालय स्टाफ़ पौध रोपण और वृक्ष संरक्षण में रुचि प्रकट करते हुवे अपनी उपलब्धियों का ज़िक्र किया। विद्यालय को संस्था द्वारा पीपल के पौधे भेंट किये गए।आयोजन में महेंद्र सिंह चौहान,भीम सिंह परमार,विनीत उपाध्याय,रज़िया क़ुरैश, ममता राज, जवाहरलाल सुनार्थी,राजेश शर्मा,दशरथ भाटी,गोपाल शर्मा,रामप्रसाद बिटोलिया जगदीश धाकड़ तथा विद्यालय प्रबंध समिति के अध्यक्ष,सदस्य पूर्व अध्यक्ष उपस्थित थे।आभार प्रदर्शन दिनेश बसेर और संचालन असअद अन्सारी ने किया।
=================
IHIP Platform का प्र्रशिक्षण ई दक्ष केन्द्र मंदसौर में हुआ
मन्दसौर 22 जून 24/ मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ जी.एस. चौहान के
द्वारा बताया गया कि संक्रामक बीमारीयों की रिपोर्टिंग अब निजी नर्सिंग होम, मल्टी
स्पेशीलिटी हास्पीटल, प्रायवेट क्लिनिक तथा पैथालॉजी लेब से 33+ बीमारीयों की प्रतिदिन
होगी , जिससे बीमारीयों का समय पर पता लगाना तथा महामारी होने के पूर्व आवश्यक
प्रतिबंधात्मक कार्यवाही की जावेगी ।
इस हेतु आज IHIP Platform का प्र्रशिक्षण ई दक्ष केन्द्र मंदसौर में आई.डी.एस.पी. यूनिट से
डॉ शुभम सिलावट, श्री महेश धनोतिया जिला डाटा मेनेजर, श्री तुफानसिंह
माईक्रोबायोलॉजिस्ट तथा संभागीय समन्वयक सुश्री नैन्सी उपाध्याय के द्वारा प्रदाय किया
गया ।
============
जिला जेल में विधिक जागरूकता व योग शिविर का हुआ आयोजन
मंदसौर 22 जून 24/ राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण, नई दिल्ली एवं म.प्र. राज्य विधिक सेवा
प्राधिकरण, जबलपुर के दिशा-निर्देशानुसार प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश/अध्यक्ष जिला
विधिक सेवा प्राधिकरण, मंदसौर श्री कपिल मेहता के मार्गदर्शन में जिला जेल मंदसौर में
विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया।
शिविर में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण मंदसौर के जिला न्यायाधीश/सचिव श्री सिद्धार्थ
तिवारी द्वारा बंदियों को उनके विधिक अधिकारों से अवगत कराया गया एवं जिला जेल के
अंतर्गत खान-पान की गुणवत्ता, जेल की साफ-सफाई व्यवस्था, जेल अधिकारियों का उनके प्रति
व्यवहार एवं उनके स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं के बारे में पूछताछ की गई। इसके अतिरिक्त
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, मंदसौर के जिला न्यायाधीश/सचिव श्री सिद्धार्थ तिवारी के
द्वारा बंदियों के योग प्रशिक्षण सत्र के दौरान उन्हे योग के महत्व के संबंध में विस्तृत
जानकारी प्रदान करते हुए नियमित रूप से योग किये जाने हेतु प्रोत्साहित किया गया। इस
शिविर के साथ ही ’पंच-ज’ अभियान के अंतर्गत जिला जेल मंदसौर में वृक्षारोपण किया गया।
उक्त शिविर में जिला जेल अधीक्षक श्री पी.के.सिंह. जेल स्टॉफ, पी.एल.वी. श्री नवीन नेमा,
श्रीमती सीमा नागर एवं बंदीगण उपस्थित रहे।
===========
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा नूतन हाई स्कूल में योग शिविर का किया आयोजन
मंदसौर 22 जून 24/ सर्वोच्च न्यायालय एवं म.प्र. राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, जबलपुर के
दिशा-निर्देशानुसार अनुसार प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा
प्राधिकरण, मंदसौर श्री कपिल मेहता के मार्गदर्शन में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण मंदसौर के
कर्मचारीगण के द्वारा शासकीय नूतन हाई स्कूल मंदसौर के सभागृह में अंतर्राष्ट्रीय योग
दिवस के उपलक्ष्य में योग शिविर का आयोजन किया गया।
इस योग शिविर के अंतर्गत योग शिक्षक श्री बंशीलाल टांक एवं श्री हितेश सोनी के द्वारा योग
प्रशिक्षण के दौरान विभिन्न प्रकार के प्राणायाम एवं विभिन्न प्रकार की योग मुद्राओं का
अभ्यास करवाते हुए कुशल योग प्रशिक्षण प्रदान किया गया। योग शिविर में जिला न्यायाधीश
डॉ. प्रीति श्रीवास्तव, श्री विशाल शर्मा, श्री सुरेशसिंह जमरा, अधिवक्तागण तथा न्यायालयीन
कर्मचारीगण उपस्थित हुए।
================
मत्स्याखेट, मत्स्य विक्रय व मत्स्य परिवहन पर 15 अगस्त तक प्रतिबंध
मंदसौर 22 जून 24/ कलेक्टर श्री दिलीप कुमार यादव द्वारा बताया गया कि मध्यप्रदेश नदीय
मत्स्योद्योग अधिनियम 1972 की धारा-3(2) के अंतर्गत 15 अगस्त 2024 तक की अवधि में मत्स्याखेट
निषेध किया गया है। इस दौरान मत्स्याखेट की रोकधाम मत्स्याखेट, मत्स्य विक्रय व मत्सय परिवहन
पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा। मध्यप्रदेश नदीय मत्स्योद्योग नियम 1972 की धारा-3(2) के प्रावधानों के विरूद्ध
एवं मत्स्य क्षैत्र संशोधन अधिनियम 1981 की धारा 5 के तहत उल्लघनकर्ताओं को एक वर्ष तक का
कारावास या 5 हजार रूपये का जुर्माना या दोनों से दण्डित किया जाएगा। म.प्र. शासन मछली पालन
विभाग द्वारा छोटे तालाब या अन्य स्त्रोत जिनका कोई संबंध किसी नदी से नहीं है और जिन्हे निर्दिष्ट जल
की परिभाषा के अन्तर्गत नहीं लाया गया है को छोड़कर समस्त नदियों व जलाशयों में बंदऋतु में
मत्स्याखेट पूर्णत: प्रतिबंधित रहेगा।
===============
भूमि आवंटित करने में आपत्ति 28 जून तक करें प्रस्तुत
मंदसौर 22 जून 24/ तहसीलदार तहसील मल्हारगढ़ द्वारा बताया गया कि आवदेक ग्राम पंचायत
बही के द्वारा ग्राम बही के सर्वे क्रं. 508 रकबा 4.350 हें. मे से 0.04 जल जीवन मीशन योजनांतर्गत पेयजल
टंकी निर्माण हेतु भूमि आबंटन के लिये आवेदन प्रस्तुत किया गया है। भूमि आबंटन संबंधी प्रकरण न्यायालय
के समक्ष विचाराधीन है। इस संबंध में जिस किसी व्यक्ति अथवा संस्था को कोई आपत्ति हो प्रकरण नियत
पेशी दिनांक 28 जून 2024 तक स्वयं अथवा किसी वैद्य प्रतिनिधि के माध्यम से प्रस्तुत कर सकता है।
============
जिला पंचायत साधारण सभा की बैठक 25 जून को
मंदसौर 22 जून 24/ मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत मंदसौर द्वारा बताया गया जिला
पंचायत साधारण सभा की बैठक का आयोजन किया गया है। बैठक जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती दुर्गा
विजय पाटीदार की अध्यक्षता में 25 जून को दोपहर 1.30 बजे जिला पंचायत सभाकक्ष में आयोजित की
जाएगी।
=============
विद्युत करण्ट से मृत्यु होने पर 4 लाख रू की आर्थिक सहायता स्वीकृत
मंदसौर 22 जून 24/ विद्युत करण्ट से मृत्यु हो जाने पर मृतक के निकटतम वारिस को राजस्व
पुस्तक परिपत्र कण्डिका 2(1) के तहत आर्थिक सहायता देने का प्रावधान है। जिसके तहत निवासी
कामलिया तहसील मल्हारगढ़ के राहुलसिंह चौहान की विद्युत करण्ट से मृत्यु होने पर मृतक के निकटतम
वारिस को 4 लाख रूपये की आर्थिक मदद मंजूर की गई है।
=========
दलौदा मण्डी में श्री सोनावत विधायक प्रतिनिधि नियुक्त
नियुक्ति लेटर व्यापारी संघ के पूर्व अध्यक्ष श्री नितिन जैन के नेतृत्व में मंडी सचिव श्री हीरालाल मालवीय को देकर अवगत कराया गया। जगदीश सोनावत ने विधायक श्री जैन का आभार व्यक्त किया
इस अवसर पर उपस्थित नितिन जैन, नबिनूर मंसूरी, गोपाल पाटीदार, उप सरपंच शिवनारायण सोनावत, श्याम सोनावत, राधेश्याम पटेल, कांग्रेस नगर अध्यक्ष पुष्कर पाटीदार, भागीरथ सोनावत, आशीष जैन, नारायण पाटीदार, पंकज जोशी, अनोखीलाल लखनसिंह, कमलेश पाटीदार, लक्ष्मीनारायण धाकड़, गोविंद जी राठौर, इलियास मंसूरी ने जगदीश सोनावत को बधाई दी।
सरदार कुणाल श्रीवास्तव ने बताया कि मटन मार्केट वाले मटन का 650 से 700 रू. चार्ज कर रहे हैं और बकरे की मटन की जगह भेड़ व अन्य जानवर का मटन काट कर दे रहे हैं तथा जनता को भ्रमित कर रहे हैं जिससे इनका सेवन करने वाले गंभीर बीमारियों से ग्रसित हो रहे है। कई बार शिकायते यह भी आती है कि ये लोग बीमार बकरी व बीमार भेड़ का मटन भी मिलाकर ग्राहकों को दे रहे है। जिससे इनका सेवन करने वाली जनता की जान के साथ खिलवाड़ हो रहा हैं।
सरदार कुणाल श्रीवास्तव ने कलेक्टर श्री दिलीप कुमार यादव से मांग की है कि वे कुंभकर्णी नींद सोये खाद्य विभाग के अधिकारियों को सख्त निर्देश देकर मिलावटी मटन बेचने वाले दुकानों पर कार्यवाही करे तथा ऐसे व्यापारी जो बिना लाइसेंस के अवैध रूप से मटन का व्यापार कर रहे है उनकी दुकाने बंद करवाई जावे।