
अष्टापद तीर्थ प्रेरिका श्री जिन शिशु प्रज्ञा श्री जी के प्रतापगढ़ प्रवेश में पहुंचा अष्टापद तीर्थ का ट्रस्ट मंडल
किशनगढ़ ताल
ठाकुर शंभू सिंह तंवर
आलोट जावरा राजस्थान के प्रतापगढ़ शहर में अष्टापद तीर्थ प्रेरिका श्री जिन शिशु प्रज्ञा श्रीजी आदि ठाना के चातुर्मास प्रवेश पर अष्टापद तीर्थ के ट्रस्ट मंडल के पदाधिकारी एवं भारत भर के विभिन्न संघ के पदाधिकारी पहुंचे और प्रवेश में उत्साहपूर्वक भाग लिया।
कार्यक्रम को अष्टापद तीर्थ सचिव रविंद्र सिंह श्रीमाल संबोधित करते हुए तीर्थ की भूमिका पर प्रकाश डाला।
इस दौरान ट्रस्ट मंडल के अध्यक्ष जयंतीलाल दख सरक्षक राजमल धारीवाल , डॉ सुरेश मेहता आजाद सिंह ददडा, मनीष कोचर , नितेश बांठिया , पंकज मेहता , प्रदीप चौधरी डॉ सुनील चोपड़ा , सतीश श्रीमाल ,विजय दसेडा , संजय तलेसरा प्रदीप लोढ़ाआदि उपस्थित थे वही नीमच भोपाल रायपुर सूरत भानपुरा , रतलाम , सैलाना , पिपलौदा, जावरा, रिंगनोद , आलोट कोटा अकल कुआं (महाराष्ट्र) आदि संघों के प्रमुख समाज जन उपस्थित थे संघ के प्रमुखों का स्थानीय श्री संघ द्वारा बहुमान भी किया गया।