नारायणगढ पुलिस द्वारा चोरी का खुलासा, विद्युत केबल व डीपी आईल की जप्त कर 2 आरोपी को किया गिरफ्तार
/////////////////////////////////////////
नारायणगढ-पुलिस अधीक्षक श्री अभिषेक आनन्द के निर्देशन पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री गौतम सोलंकी व अनुविभागीय अधिकारी मल्हारगढ श्री नरेन्द्र सोलंकी के मार्गदर्शन मे थाना प्रभारी निरीक्षक अनिल रघुवंशी के कुशल नेतृत्व में नारायणगढ पुलिस टीम द्वारा चोरी की घटना के 48 घण्टे के अंदर चोरी ट्रेस कर आरोपी को गिरफ्तार किया गया तथा आरोपी के कब्जे से चोरी गया मश्रुका 1000 फीट विद्युत केबल व डीपी आईल कुल 35 लीटर किमत 7000 रूपये कुल कीमत करीब 17 हजार रुपये को जप्त किया गया। व घटना में प्रयुक्त लाल रंग के महिन्द्रा कम्पनी के ट्रेक्टर को बरामद किया गया।
18.09.2024 को फरियादी द्वारा थाना नारायणगढ पर रिपोर्ट की गई कि उसके खेत पर से रात मे कोई अज्ञात चोर खेत पर लगी 1000 फिट विद्युत केबल व डीपी में से आईल चुराकर ले गया। फरियादी की रिपोर्ट पर से थाना हाजा पर अपराध क्रमांक 185/24 धारा 303(2) बीएनएस का पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया। प्रकरण की गंभीरता को देखते हुये अज्ञात आरोपी की तलाश हेतु टीम बनाकर रवाना की गई। जो आज दिनांक 20.09.2024 को मुखबीर सुचना पर कार्यवाही करते हुये आरोपीगण धनराज उर्फ छोटु पिता माँगीलाल धनगर उम्र 32 साल निवासी झार्डा व बंटी उर्फ सुनील पिता शंकरलाल मेघवाल उम्र 37 साल निवासी झार्डा को गिरफ्तार कर आरोपीगणो के कब्जे से चोरी गया मश्रुका 1000 फिट विद्युत केबल कीमती 10000 रूपये व डीपी आईल कुल 35 लीटर किमती 7000 रूपये कुल कीमत करीब 17 हजार रुपये व घटना मे प्रयुक्त लाल रंग का महिन्द्रा कम्पनी का ट्रेक्टर को बरामद किया गया। आरोपी से अन्य सम्पत्ति संबंधी अपराधों के संबंध मे पुछताछ की जा रही है।
गिर. आरोपी:– 1. धनराज उर्फ छोटु पिता माँगीलाल धनगर उम्र 32 साल निवासी झार्डा थाना नारायणगढ 2. बंटी उर्फ सुनील पिता शंकरलाल मेघवाल उम्र 37 साल निवासी झार्डा थाना नारायणगढ
जप्त मश्रुकाः-1000 फिट विद्युत केबल किमती 10000 रूपये व 35 लीटर डीपी आईल किमती 7000 रूपये , ट्रेक्टर महिन्द्रा कम्पनी किमती 6,50,000/-रुपये
पुलिस टीमः-उक्त कार्यवाही मे निरीक्षक अनिल रघुवंशी थाना प्रभारी नारायणगढ, उनि मनोज गर्ग चौकी प्रभारी झार्डा, सउनि नानुराम जोशी, कार्य. प्रआर. 684 महेश शर्मा, कार्य. प्रआर. 115 जितेन्द्र त्रिवेदी, आर. 279 पवन, आर. 900 हेमन्त सिंह, आर. 567 रवीन्द्र सिंह, आर. 515 रणजीत सिंह की सराहनीय भुमिका रही।