मंदसौर जिलासीतामऊ
सीतामऊ मालवा के गौरव साहित्य मनीषी पंडित गौरीशंकर दुबे का 21 को नागरिक अभिनंदन
सीतामऊ। बड़े सौभाग्य एवं हर्ष का विषय है कि छोटीकाशी सीतामऊ मालवा की धरा पर हिंदी साहित्य के विद्वान कि जन्मस्थली रही है। ऐसे साहित्य मनीषी पंडित गौरीशंकर जी दुबे का 21 सितंबर 2024 शनिवार को शाम 4 बजे नगर परिषद सभागार में गरिमामय नागरिक अभिनंदन समारोह का आयोजन किया जा रहा है।आयोजक गणों द्वारा नगर के समस्त गणमान्य जनों समाज प्रमुखों, जनप्रतिनिधी गण पत्रकार गण एवं शिक्षा जगत सहित साहित्यिक सामाजिक क्षेत्र में अपने योगदान रखने वाले बंधुओं बहिनों से आयोजन में पधारने का आग्रह किया है।