30 को श्री आनंद साख सहकारी संस्था के वार्षिक साधारण सभा कि बैठक का आयोजन
सीतामऊ। श्री आनंद साख सहकारी संस्था मर्यादित सीतामऊ की प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी वार्षिक साधारण सभा की बैठक संस्था प्रशासक श्री आर.पी. कुमावत की अध्यक्षता में 30 सितंबर सोमवार को 4 बजे पोरवाल मांगलिक भवन सीतामऊ में रखी गई है। बैठक में संस्था के प्रबंध कार्यकारिणी की बैठकों का अवलोकन कर पुष्टि ,संस्था के वर्ष 2023-24 के वार्षिक पत्रको का अवलोकन कर अनुमोदन, संस्था के वर्ष 2024 -25 के अनुमानित बजट का अवलोकन एवं स्वीकृति, संस्था के वर्ष से 2024 -25 की अंकेक्षण हेतु अंकेक्षक नियुक्ति, संस्था के अंकेक्षक महोदय द्वारा दिए गए अक्षर सुझाव का अवलोकन और अमल करने पर, संस्था के वार्षिक कार्य योजना का अवलोकन एवं पुष्टि पर, संस्था के वर्ष 2023-24 के व्यय का अवलोकन एवं कार्रवाई की पुष्टि, संस्था के संचालक मंडल के निर्वाचन करवाने को लेकर तथा अन्य विषय प्रशासक सभापति महोदय के अनुमति पर विचार हेतु रखे जाएंगे। संस्था के कार्यपालन अधिकारी रमेश सिंह गुर्जर ने संस्था के समस्त सदस्य गणों से अनुरोध किया कि उपरोक्त निर्धारित दिनांक समय स्थान पर पधारने की कृपा करें। बैठक में गण संख्या कि कमी पर बैठक स्थगित कर निर्धारित समय से आधे घंटे बाद पुनः बैठक कि कार्यवाही प्रारंभ कि जाएगी।