पर्यावरणमध्यप्रदेशरतलाम

फॉरेस्ट बाय हार्टफूलनेस प्रोजेक्ट के तहत कलेक्टर राजेश बाथम तथा अधिकारियों ने पहाड़ी पर पौधारोपण किया

 

 

ताल –ब्यूरो चीफ –शिवशक्ति शर्मा

हार्टफुलनेस संस्था की रतलाम शाखा के सानिध्य में शुक्रवार को कलेक्टर राजेश बाथम तथा अन्य अधिकारियों ने शिवगढ़ के समीप पहाड़ी पर वृक्षारोपण किया।

फॉरेस्ट बाय हार्टफूलनेस प्रोजेक्ट के अंतर्गत पहाड़ी क्षेत्र को विभिन्न उद्देश्यों से विकसित किया जा रहा है, जिसमें बायोडायवर्सिटी अध्ययन, पलायन रोकना, रोजगार सृजन तथा व्यापक वृक्षारोपण द्वारा पर्यावरण का संरक्षण संवर्धन उद्देश्यों में सम्मिलित है।

इस दौरान विशेष रूप से कलेक्टर राजेश बाथम द्वारा उनके घर की नर्सरी में तैयार किए गए आम के लगभग 50 पौधों का रोपण किया गया, जिसमें विभिन्न प्रजातियों के आम के पौधे सम्मिलित हैं। इसके अलावा जामुन, मौलसिरी, शीशम आदि पौधों का रोपण किया गया।

इस अवसर पर सीईओ जिला पंचायत श्रृंगार श्रीवास्तव, अपर कलेक्टर डॉ शालिनी श्रीवास्तव, अपर कलेक्टर आर एस मंडलोई, सहायक संचालक उद्यानिकी टी सी वास्कले, जन अभियान परिषद के जिला समन्वयक रत्नेश विजयवर्गीय, शिक्षक श्री देवेंद्र वाघेला ने भी पौधारोपण किया। कार्यक्रम में एकलव्य युवा जनोत्थान समिति की टीम तथा मनरेगा योजना से जुड़े कर्मचारियो द्वारा भी सहयोग प्रदान किया गया। इस दौरान हार्टफुलनेस संस्था के सर्व निलेश शुक्ला, सुनील सोनी, केबी सोनी, मयूर त्रिपाठी, नीलम सोनी, आशीष अवस्थी, शीतल शुक्ला, अलका, धर्मेंद्र ,सुनील नायर आदि उपस्थित थे। संस्था द्वारा नीम के फल अमृत, गोबर खाद, और चारकोल, काली मिट्टी द्वारा पौधारोपण का संरक्षण किया जा रहा है

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}