सड़क हादसे में जिला सहकारी बैंक प्रबंधक सहित सहकारिता के 4 कर्मचारी घायल
शामगढ़ । आज दोपहर लगभग 2 बजे सीतामऊ क़े पास पिकअप व कार की भिड़ंत में 4 सहकारिता कर्मचारी घायल हो गए। जितेंद्र सिंह हतुनिया सोसायटी प्रबंधक, महेश योगी बरखेड़ा नायक सोसायटी प्रबंधक, करणसिंह रावत चंदवासा सोसायटी प्रबंधक व जिला सहकारी बैंक शामगढ़ शाखा प्रबंधक संजय जैन सभी आज सुबह विभागीय कार्य से जितेंद्र सिंह की कार से मन्दसौर गए थे। मन्दसौर से वापसी शामगढ़ आते समय सीतामऊ क़े पास कार की एक पिकप से टक्कर हो गई। दुर्घटना में चारों कर्मचारी घायल हो गए। जानकारी यह भी सामने आई है की फाइनेस कंपनी वाले टोचन करके वाहन ले जा रहे थे उस में ये कार घुस गई थी।
दुर्घटना में संजय जैन के दोनों पैर में गंभीर चोट होने के चलते पमनानी हॉस्पिटल में इलाज जारी है वही करणसिंह रावत को कलाई में गंभीर चोट होने के कारण कल सुबह शांतिराज हॉस्पिटल में ऑपरेशन होगा। महेश योगी को नाक में चोट लगी है वही जितेंद्र सिंह को भी सिर में चोट बताई ज़ा रही है।