सुवासरा रोड़ माउखेडा फंटे से आगे राहगीर के साथ लूट की कोशिश
Under cleanliness is service campaign

=============
सीतामऊ -थाना क्षेत्र अंतर्गत माउखेड़ा फंटे से आगे उड़ान स्कूल के सामने अज्ञात व्यक्तियों द्वारा राहगीर के साथ लूट करने की कोशिश की उल्लेखनीय है कि प्रकाश जाट निवासी कचरिया सीतामऊ से अपने गांव जा रहे थे तभी पीछे से आ रहे बाइक सवार RJ 08 1046 बाइक सवार ने प्रकाश जाट के ऊपर बियर की बोतल से हमला कर दिया जिससे प्रकाश जाट घायल हो गया घायल प्रकाश जाट को सर में चोट आई प्रकाश जाट द्वारा बताया गया कि हमलावर के बीच 15 से 20 मिनट तक खींचतान हुई है हमलावर मौके से भागने में सफल हुए एवं बाइक घटना स्थल पर ही छोड़ गए घटना की जानकारी मिलते ही सीतामऊ पुलिस घटना स्थल पहुंची जहां से घायल व्यक्ति को एवं हमलावर की बाइक को अपने साथ थाने लेकर आए जहां से घायल व्यक्ति का सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर इलाज करवा कर थाने ले जाया गया प्रकाश जाट ने बताया कि घटना 4:30 के लगभग की बताई गई तथा हमलावर दो व्यक्ति बताये है दोनो व्यक्तियों में से एक ने ब्लैक शर्ट ब्लैक पेंट तथा दूसरे ने ब्लैक पेंट और सफेद शर्ट पहन रखा था पुलिस जांच में जुटी।