छोटीकाशी में हर्ष उल्लास और आनंद के साथ बप्पा का विसर्जन किया

सीतामऊ- नगर छोटी काशी में अनंत चौदस के पावन पर्व पर सुप्रसिद्ध बड़े गणपति मंदिर से गणपति चौक बड़ा गणपति मित्र मंडल के तत्वाधान में सनातन धर्म संस्कृति को,परंपरागत रीति रिवाज अनुसार प्रतिवर्ष इस वर्ष भी परंपरागत संस्कृति को बनाएं रखते हुए हिंदू धर्म आस्था का केंद्र बिंदु गणेश उत्सव को,नगर में बड़े ही धूमधाम से डीजे ढोल नगाड़े आतिशबाजी वह बप्पा के जयकारों के साथ नगर में 10 दिनों तक सुप्रसिद्ध खेला गया डांडिया पूरे नगर में गणपति चौक, वेरी माता चौक, आजाद चौक, , राजवाड़ा चौक लदुना चौराहा, बस स्टैंड पर, भक्तों द्वारा झूम-झूम कर खेला गया और भक्तों ने नगर में बड़े ही हर्ष उल्लास आनंद व समरसता का मंच बनाया नगर मैं रहा हर्ष उल्लास और पूरे नगर में गणपति बप्पा के ऊपर उड़ी गुलाल भक्ति,भी हुए खुश हर्ष उल्लास की रही अनुभूति और परंपरागत रीति रिवाज अनुसार गणपति बप्पा ने किया नगर भ्रमणऔर भक्तों को दिया आशीर्वाद गणपति बप्पा ने नगर में यश कीर्ति वैभव सुख समृद्धि और ऐश्वर्य का दिया आशीर्वाद ऐतिहासिक झांकियां निकाल,गई, जिसमें, हिंदू रक्षक आर्मी के तत्वाधान में भी परंपरागत विधि विधान से गणपति बप्पा का कराया गया नगर भ्रमण,नगर में एक साथ झांकियां परंपरागत अनुसार निकल गई
बड़ा गणपति मित्र मंडल, हिंदू रक्षक आर्मी ,नीलकंठ महादेव जूनियर समिति, व बालकृष्ण ग्रुप, कहार भोई समाज, कल्याण समाज भाई बंधुओ ने एक साथ झांकियां निकालकर धार्मिक आस्था का केंद्र बिंदु बनाया नगर में रही एक साथ गणपति बप्पा की लहर भक्तों का लगा तांता नगर मे भक्ता दे रहे थे जगह-जगह अपनी सेवा,परंपरागत रीति रिवाज अनुसार अखंड परंपरागत रीति रिवाज को बनाए रखने पर नगर में रहा बधाई की, पात्रता,और हर्ष उल्लास व आनंद आशीर्वाद की अनुभूति झूम उठे भक्ति के रस में डूब गए भक्ति के रस में सभी भक्त में युवा साथी व, मातृशक्ति में भी रहा हर्ष उल्लास झूम झूम गणपति बप्पा के लगाए गए जय कारे इस हर्ष उल्लास व आनंद के अनुभूति के साथ सभी धार्मिक संगठन, वह बड़ा गणपति मित्र मंडल व हिंदू रक्षक आर्मी वह अन्य भक्तों द्वारा पूरी विधि विधान से महा आरती व महाप्रक्षादी के बाद गणपति बप्पा मोरिया गणपति बप्पा मोरिया अगले बरस तू जल्दी आ, गणपति बप्पा मोरिया , रिद्धि सिद्धि के दाता विघ्नहर्ता बाबा गणपति जी विसर्जन से पहले सभी भक्तों को दिया आशीर्वाद भक्त भी हुए हर्ष उल्लास और इसी खुशी और आनंद के साथ बप्पा का विसर्जन किया गया
गणपति बप्पा मोरिया बड़ा गणपति मित्र मंडल, हिंदू रक्षक आर्मी व अन्य धार्मिक सहयोगी संगठन उन सभी भक्तजनों का सहयोगों का आभार व्यक्त करता है जिन्होंने पूर्ण रूप से गणपति जी की सेवा में समर्पण त्याग बलिदान व समय दिया है आपका स्नेह व प्रेम हम भक्तों के ऊपर सदैव सदैव ऐसा ही हमेशा बना रहे वह कृपा व आशीर्वाद बना रहे क्योंकि आपके छोटे से छोटे सहयोग व आशीर्वाद के बिना कोई भी कार्य पूर्ण नहीं हो सकता है और ना ही किया जा सकता है इसी प्रेम स्नेह आशीर्वाद को देखते हुए बड़ा गणपति मित्र मंडल हिंदू रक्षक आर्मी व अन्य धार्मिक संगठन आपके हमेशा आपके ऋणी है और ऋणी रहेंगे