समाचार मध्यप्रदेश नीमच 20 सितंबर 2024 शुक्रवार
////////////////////////////
===============
रास्ते की मांग को लेकर ग्रामीण जल सत्याग्रह आंदोलन पर बैठे
मूलभूत सुविधा रास्ते की मांग को लेकर नीमच विधानसभा के पालसोडा ग्राम पंचायत के जेतपुरा गांव के ग्रामीण सड़क समस्या से परेशान जल सत्याग्रह आंदोलन पर बैठे, ग्रामीण बोले विधायक ने खाई कसमे अधिकारियों को दीए आवेदन लेकिन नई हुई सुनवाई, आज जल सत्याग्रह आंदोलन शुरू।
==========
प्रगतिशील किसान कांफ्रेंस एवं कृषक-वैज्ञानिक परिचर्चा संपन्न
नीमच 19 सितम्बर 2024, जिला प्रशासन के मार्गदर्शन में नीमच जिले के प्रगतिशील किसानों, किसान उत्पादक संगठनों, कस्टम हायरिंग सेंटर तथा प्राथमिक कृषि साख सहकारी समिति संचालकों की कांफ्रेंस एवं कृषक- वैज्ञानिक परिचर्चा गुरुवार को जिला पंचायत सभागार, नीमच में कलेक्टर श्री हिमांशु चंद्रा की अध्यक्षता में आयोजित की गई। कांफ्रेंस में कलेक्टर श्री हिमांशु चंद्रा ने कृषकों को खेती में नवीन तकनीकी को अपनाने , खेती को लाभदायक बनाने के संबंध में विस्तार से चर्चा की । कार्यक्रम में वरिष्ठ कृषि वैज्ञानिक डॉ. सी.पी.पचोरी एवं डॉ श्यामसिंह सारंगदेवोत ने आगामी रबी फसलों की तैयारी के बारे में बताया गया। उप संचालक कृषि श्री बी.एस.अर्गल ने कृषि अवसंरचना निधि योजना के बारे में विस्तार से बताया गया।
परियोजना संचालक आत्मा डॉ यतिन मेहता ने सेट टू फार्म व खेती बड्डी कंपनियों से समन्वय कर कृषकों को ऑनलाईन प्रशिक्षण दिलाया। उप संचालक उद्यान श्री अतरसिंह कन्नौजी ने पीएमएफएमई योजना के बारे में बताया। कार्यक्रम में आयोटैक कंपनी के प्रतिनिधि श्री रामेश्वर ने कृषकों को ड्रोन संचालन के बारे में तथा फाईलों कंपनी के प्रतिनिधि श्री आदित्य भटनागर ने परिशुद्ध खेती (Precision Farming) के बारे में जानकारी दी।
कांफ्रेंस में कृषकों द्वारा ड्रोन तकनीकी एवं परिशुद्ध खेती (Precision Farming) के बारे में प्रश्न पुछे गए, विषय विशेषज्ञों द्वारा कृषकों के प्रश्नों का समाधानकारक जवाब दिया गया।
================
आंतरी बुज़ुर्ग में होम्योपैथी स्वास्थ्य शिविर संपन्न
नीमच 19 सितंबर 2024 नीमच जिले की मनासा तहसील के गांव आंतरी बुज़ुर्ग में आयुष विभाग द्वारा स्वास्थ्य शिविर लगाकर मलेरिया बुखार की दवाई वितरित की गई। गांव में पिछले महीने से वायरल बुखार, मलेरिया के मरीज विभाग के संज्ञान में आए हैं गांव वासियों की सूचना पर आयुष विभाग के अधिकारियों ने गांव आंतरी पहुंचकर स्वास्थ्य शिविर आयोजित मलेरिया दवाई का वितरण किया गया। शिविर में आयुष विभाग के चिकित्सक डॉ.विवेक शर्मा, डॉ भरत कुमार पाटीदार, कंपाउंडर श्री हरिशदास बैरागी, कंपाउंडर आयुष होम्योपैथी अधिकारी उपस्थित थे। स्थानीय उपस्वास्थ्य केंद्र अधिकारी सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी श्री शिवसिंह भाटी ने शिविर मे जांच की तथा आवश्यक दवाई वितरण किया।
================
स्वच्छता ही सेवा अभियान अंतर्गत ग्राम पंचायत स्तर पर स्वच्छता चौपालों का आयोजन
नीमच 19 सितम्बर 2024, स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) अंतर्गत स्वभाव स्वच्छता, संस्कार स्वच्छता की थीम पर स्वच्छता ही सेवा अभियान 17 सिंतबर से 02 अक्टूबर के संबंध में कलेक्टर श्री हिमांशु चंद्रा एवं जिला पंचायत सीईओ श्रीमती लक्ष्मी गामड के मार्गदर्शन में 19 सितम्बर 2024 को जिले की सभी ग्राम पंचायतों में एक साथ महिला स्व-सहायता समूह एवं ग्रामीणों की स्वच्छता चौपाल का आयोजन किया गया और जिन-जिन ग्राम पंचायत में कचरा गाड़ी के माध्यम से घर-घर कचरा संग्रहण हो रहा है, उनमें सभी को सूखा एवं गीला कचरा अलग-अलग करके गाड़ी में डालने हेतु घर-घर संपर्क एवं परिचर्चाओं का आयोजन किया गया। कलेक्टर श्री हिमांशु चंद्रा के मार्गदर्शन में प्रति दिवस स्वच्छता ही सेवा अभियान की गतिविधियां संचालित हो रही है।
====================