एनएसयूआई कार्यकर्ताओं ने जलाया राहुल गांधी पर अभद्र टिप्पणी करने वाले नेताओं का पुतला

==============
सीतामऊ- आज सीतामऊ शहर के लदुना चौराहे पर नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी पर अभद्र टिप्पणी एवं जान से मारने की धमकी देने वाले शिंदे शिवसेना के विधायक संजय गायकवाड एवं राज्यसभा सांसद रवनीत सिंह बिट्टू का पुतला एनएसयूआई
प्रदेश अध्यक्ष आशुतोष चौकसे के निर्देशानुसार जिला अध्यक्ष रितिक पटेल के नेतृत्व में नारेबाजी करते हुए फूंका। एनएसयूआई जिलाध्यक्ष रितिक पटेल ने बताया कि नेता प्रतिपक्ष श्री राहुल गांधी ने हमेशा ग़रीबों, किसानों, दलितों, आदिवासियों, महिलाओं और पीड़ितों के हक़ की बात की है। उनकी सच्चाई और जनता की आवाज़ को दबाने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने सांसदों और विधायकों से अनर्गल टिप्पणी करवा रहे हैं, लेकिन यह आवाज़ दबने वाली नहीं है। प्रधानमंत्री की इन मुद्दों पर चुप्पी साफ़ दर्शाती है कि वह नफ़रत और हिंसा की राजनीति का समर्थन करते हैं। इसीलिए आज हमने मोदी के छुटभइए नेताओं का पुतला फुंका।
इस अवसर पर सीतामऊ एनएसयूआई ब्लॉक अध्यक्ष अनिल जाट, प्रतीक गिरोटिया, तरुण बड़ोला, वैभव जाट, दुर्गाशंकर धाकड़, प्रदीप पाटीदार, यश श्रीवास्तव, दीपू सेन, ओमप्रकाश ररोटिया, आदर्श जोशी, संजय सेन, हरिओम बैरागी, अमन बघेला, मंथन धनोतिया एवं अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे।