
रिपोर्टर जितेंद्र सिह चद्रांवत जडवासा
ढोढर/ पिपलोदा तहसील के गांव जड़वासा में रामधन सेवा समिति की ओर से पंचमुखी बालाजी मंदिर पर तीन दिवसीय श्री कृष्ण कथा का आयोजन किया गया जिसमें दिनांक 17 सितंबर से 19 सितंबर तक शाम 8:00 बजे से 12:00 बजे तक कथा का आयोजन रखा गया जिसमें कथा वाचक श्री गोपाल शर्मा मूंडली वाले से कथा का रसपान करा रहे हैं समिति के सदस्य गोवर्धन लाल कुमावत ने बताया तीन दिवसीय कृष्ण कथा का आयोजन रखा गया है जिसमें जडवासा के आसपास एवं ग्रामीण जन से आग्रह है कथा का रसपान करने जरूर पधारे।