चंबल नदी में आया केमिकल युक्त पानी, सतह पर जमीं काई, प्रशासन के लिए बना जांच का विषय
///////////////////////////////////
खड़ावदा। गरोठ जनपद पंचायत की ग्राम पंचायत बरामा के निकट बसे ग्राम रामनगर में पिछले दिनों हुई बारिश में केमिकल युक्त पानी का बहाव आया है, यह नदी के चारों ओर किनारो पर जमा हुआ है।
इस वजह से ग्रामीण आबादी में इसकी बदबू फैल रही है, जिससे बीमारी फैलने का भी अंदेशा बना हुआ है।जो प्रशासन और जनप्रतिनिधियों के लिए आमजनता के हित में जांच का विषय है। जांच के बाद ही पता चल सकेगा कि वस्तु स्थिति क्या है।
आपको बता दें कि प्रतिवर्ष अनुसार इस वर्ष भी उद्योगों का केमिकल युक्त पानी नदी में आया है, जिससे नदी का पानी दूषित होकर आसपास के किनारे बसे लोगों को बीमार होने पर मजबूर कर रहा है। ग्राम वासियों के अनुसार केमिकल युक्त पानी की बदबू इतनी खराब है की नदी के किनारे 10 मिनट मिनट भी ठहर नहीं सकते।
इसी का पानी नगरीय क्षेत्रों में पीने हेतु भेजा जाता है, जहां पर फिल्टर कर पानी का सप्लाई भी किया जाता है, अब जल संसाधन विभाग एवं स्वास्थ्य विभाग से संबंधित विभागों के अधिकारियों को निरीक्षण कर शीघ्र इसका उपाय सुनिश्चित करने की मांग बरामा और रामनगर के ग्रामीणों ने की है।