रिपोर्टर जितेंद्र सिह चद्रांवत जड़वासा
ढोढर/ जनपद पंचायत पिपलोदा के अंतर्गत गांव बरखेड़ी में वार्ड नंबर 4 में रास्ते सड़क को लेकर रहवासी काफी परेशान है अभी बारिश के समय किसानों को खेतों में जाने के लिए रास्ते के भरे हुए पानी में से निकालना पड़ता हैं। ग्राम पंचायत बरखेड़ी में सरपंच सचिव को कई बार अवगत कराया की वार्ड नंबर 4 के रास्ते। मूहरीमकरण करवाया जाए पिपलोदा तहसील के अंतर्गत गांव बरखेड़ी में वार्ड 4 में एक रास्ता निकल रहा है जो की सरपंच प्रतिनिधि के घर की तरफ जाता है रास्ते का समीकरण ठीक नहीं है बारिश होते ही वह रास्ता पानी से भर जाता है जिससे किसानों को कॉपी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है ।
वार्ड नंबर 4 के जगदीश मालवीय ने बताया हमने कई बार रास्ते को लेकर ग्राम पंचायत में जाकर सरपंच सचिव को अवगत कराया है फिर भी सुनवाई नहीं हो रही है गांव के सरपंच प्रतिनिधि से आग्रह करते हैं कि जल्द से जल्द इस रास्ते का निराकरण करें।