उड़ीसा में रहकर भी मंदसौर के घटनाक्रम को लेकर सजग, सक्रिय पूर्व विधायक श्री सिसौदिया

देव डायग्नोस्टिक सेंटर पर आगजनी के मामले में प्रभावित पक्ष और सीसीटीवी फुटेज देखते ही पुलिस अधीक्षक से की चर्चा
मंदसौर/उड़ीसा। भारतीय जनता पार्टी के केंद्रीय नेतृत्व के निर्देश पर उड़ीसा में चुनाव प्रचार कर रहे पूर्व विधायक श्री यशपाल सिंह सिसोदिया मंदसौर के घटनाक्रमों एवं मामलों को लेकर वहां रहते हुए भी सजग और सक्रिय हैं। आप इन घटनाक्रमों को लेकर संबंधित पक्षों से लगातार चर्चा कर रहे हैं।
*बुधवार को मंदसौर के पांडव मार्केट में देव डायग्नोस्टिक सेंटर में आगजनी की घटना को लेकर आपने पहले चिकित्सक डॉ. डीडी संगतानी से चर्चा की और दोपहर में जैसे ही सीसीटीवी फुटेज आपने देखे, आपने पुलिस अधीक्षक श्री अनुराग सुजानिया से भी चर्चा कर दोषियों की तत्काल धरपकड़ करने की बात कही।
पुलिस अधीक्षक श्री सुजानिया से चर्चा में आपने कहा कि यह घटना गंभीर है, यह समूचा क्षेत्र व्यावसायिक क्षेत्र है। ऐसे में जो प्रारंभिक स्थितियां हैं, उन्हें गंभीरता से लेकर इस दिशा में कड़ी कार्रवाई की जानी चाहिए।