कार्यवाहीमंदसौरमध्यप्रदेश

सांप्रदायिक विवाद में 11 लोग हिरासत में :5 डीजे जब्त, ढाई सौ CCTV से रखी जा रही नजर

अफवाह फैलाने वाले पोस्ट पर साइबर सेल नजर रख रही

मंदसौर lशांत फिजा में  आग लगाने वाले अपराधीयो के खिलाफ का एक्सन मोड़, लगातार दबीश देकर सिसीटीवी के आधार पर चयनित कर कुछ लोगो को पुलिस ने राउंडअप किया है, सोमवार को मंदसोर में ईद मिलाऊदीन नभि के जलसे के समय बस स्टेंड बालाजी मन्दिर के समीप सांप्रदायिक तनाव फैल गया, शहर की स्थिति को देखा हुआ पुलिस एक्शन मोड में आकर माहौल को शांत कराया रात भर लगातार पुलिस द्वारा फ्लैग मार्च निकालकर शहर की फिजा को बिगड़ने से रोका हे। मंदसौर पुलिस द्वारा लगातार नगर के प्रभुत जनो के साथ बेठक ले रही है, तथा सोशल मीडिया के माध्यम से धर्मगुरु तथा सामाजिक संगठनों ने नगर में शांति बनाने की अपील कर रहे हे।

कल नगर में गाठित घटना के बाद जिला पुलिस अधीक्षक अभिसेक आंनद सहित जिला कलेक्टर अदिती गर्ग प्रशासनिक अधीकारी सड़कों पर लगातार फ्लेग मार्च कर रहे हे।

शहर में सोमवार को हुए सांप्रदायिक विवाद के बाद अभी तक 11 लोगों को हिरासत में लिया गया हैं। वहीं, प्रशासन ने 5 डीजे भी जब्त किए है। पुलिस की टीम रात भर अलग-अलग इलाकों में सर्चिंग करती रही। पूरे शहर में पुलिस बल तैनात किया गया।

सोशल मीडिया पर चल रही अफवाहों पर पुलिस ने खंडन करते हुए साफ किया है कि अफवाह फैलाने वाले पोस्ट पर साइबर सेल नजर रख रही है। शहर में काजी के ऐलान के बाद मंगलवार को मुस्लिम समुदाय से जुड़े सभी व्यापारियों ने अपने व्यवसाय बंद रखे है ।

एसपी अभिषेक आनंद ने बताया कि कल हुए विवाद के बाद रातभर पुलिस की टीमें छापेमारी करती रही। सीसीटीवी फुटेज और अन्य वीडियो इए आधार पर घटना से जुड़े 11 लोगों को राउंडअप किया गया है। इनसे पूछताछ की जा रही है। वहीं, आज अनंत चतुर्दशी के अवसर पर जहां-जहां गणेश विसर्जन के पॉइंट बनाए गए है, वहां पुलिस जवान तैनात किए गए है। ब्लैक स्पॉट को चिह्नित कर हाई मास्क लाइट लगाई गई है। इसके साथ ही शहर में 30 हाई रेजुलेशन कैमरे लगाए गए है। शहर के प्रत्येक इलाके में लगे करीब 200 कैमरों के कंट्रोल रूम पर हर गतिविधि की वाचिंग की जा रही है। पुलिस अभी भी घटना से जुड़े कई लोगों की गिरफ्तारी में जुटी हुई हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}