सीतामऊ जनपद की ग्राम पंचायत ढाबला भगवान में वर्षों से कच्चे मकान रहवासी प्रधानमंत्री आवास से वंचित हितग्राही
=================
सत्यनारायण सूर्यवंशी
सुवासरा। मंदसौर जिले के सीतामऊ जनपद पंचायत क्षेत्र के सुवासरा तहसील से मात्र 5 किलो मीटर दूर ग्राम पंचायत ढाबला भगवान में शासन की मूलभूत योजनाओं से पात्र अंत्योदय एवं बीपीएल कार्डधारी गरीब प्रधानमंत्री आवास एवं शौचालय से वंचित है।
ग्राम पंचायत ढाबला भगवान के द्वारा जारी की गई प्रधानमंत्री आवास सूची में ग्राम के पात्र लोगों के नाम दर्ज नही है वास्तविकता मे पात्र हितग्राही ग्रामीण की संख्या लगभग 50 से 100 लोग काफी वर्षों से निवारत है जो उन्हें लगभग 45 से 50 वर्ष तक कच्चे फुटे क्षतिग्रस्त कच्ची दिवाले एवं चद्दर या प्लास्टिक वाले मकान में ही अपना जीवन यापन कर रहे हैं ।
ग्राम पंचायत के जागरूक एवं वरिष्ठ नागरिकों द्वारा जानकारी में बताया गया की ग्राम पंचायत ढाबला भगवान में 2018 को सूची जारी की गई थी। सूची में अपात्र व्यक्तियों के नाम दर्ज है एवं जो पात्र अंत्योदय एवं बीपीएल कार्डधारक गरीब वर्ग के लोग काफी वर्षों से निवास करते हैं जिनके सूची में नाम ना आने पर ग्रामीणों में काफी आक्रोश पैदा हो गया है।
जो कहीं ना कहीं ग्राम पंचायत के जिम्मेदार सचिव, एवं सहायक सचिव की लापरवाही की वजह से ही आज ग्राम पंचायत ढाबला भगवान में शासन की जन कल्याणकारी योजनाओं जैसे प्रधानमंत्री आवास एवं शौचालय से बड़ी संख्या में अंत्योदय एवं बीपीएल कार्डधारी योजनाओं से वंचित है। निचले स्तर के कर्मचारियों द्वारा उन्हें शासन की जन कल्याणकारी योजनाओं से नजर अंदाज किया जा रहा जो।जो वास्तविक में पात्रता में आते है उन्हें ही प्रधानमंत्री आवास योजनाओं का लाभ दिया जाना चाहिए।
अत्यंत जर्ज़र कच्चे मकानों मे रहने वाले ग्रामीणों ने कहा की समय रहते पुरानी सूची का संसोधन नहीं किया गया तो हम पीड़ित जनपद पंचायत के सामने बैठ कर धरना देंगे जिसकी समस्त जबाबदारी शासन प्रशासन की होगी। जिले की जागरूक कलेक्टर महोदया ग्राम पंचायत ढाबला भगवान पर एक जांच दल गठित कर उच्च स्तरीय जांच करवाए तो आवास के नाम एक बड़ी घपले बाजी पकड़ मे आएगी।
——-
इस विषय मे दो बातें सामने आई है पात्रों को लाभ नही मिल रहा अपात्रों को लाभ मिल रहा है वंचित हितग्राही एकिस केटीग्री मे आते है मे इसकी जांच कर दिखवाता हुँ।
प्रभांशु सिंह- सीईओ जनपद पंचायत सीतामऊ