
रिपोर्टर जितेंद्र सिह चंद्रावत जडवासा
जावरा। मध्य प्रदेश वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष जनाब सनव्वर पटेल साहब का रतलाम जिले के दौरा कार्यक्रम में सबसे पहले मलवासा ग्राम में जनाब बबलू पटेल रतलाम जिला वक्फ बोर्ड अध्यक्ष द्वारा इस्तकबाल किया गया।
फिर आयशा सिद्दीकी गर्ल मदरसे पर आपका स्वागत किया गया। रतलाम जिला अंजुम सदर जनाब इब्राहिम शेरानी साहब द्वारा अंजुमन की ओर से इस्तकबाल किया गया । फिर महात्मा गांधी ऊर्दू स्कूल में पहुंच कर रतलाम जिले के मुस्लिम समाज के 227 बच्चों को जिन्होंने बोर्ड़ परीक्षा 70% से उप्पर पास की है सभी को 10 हजार का चेक देकर हौसला अफजाई की गई हैं। ओर फिर हजरत गुलाब शाह वली दरगाह पहुंच कर चादर पेश की गई। हिन्दू मुस्लिम एकता मंच की और से 25 मुस्लिम जोड़े ओर 5 हिन्दू जोड़ों का शादी सम्मेलन में पहुंच कर इन्हे उज्वल मुस्तकबिल की दुआएँ की गई।
इस अवसर पर रतलाम जिले के वरिष्ठ भाजपा नेता पूर्व केबिनेट मंत्री ईश्वरलाल पटेल रतलाम भाजपा जिलाध्यक्ष श्री प्रदीप उपाध्याय रतलाम महापौर प्रहलाद पटेल शहर काजी जिला अंजुमन सदर इब्राहिम सेरानी रतलाम वक्फ बोर्ड अध्यक्ष बबलू पटेल रतलाम नगरनिगम के पूर्व मेयर मुस्लिम समाज के वरिष्ठ जनाब सय्यद अकबर अली जावरा ख्वाजा अबू शाहिद दरगाह के सदर अकरम कबाड़ी पत्रकार जनाब मुबारिक सेरानी पत्रकार मोहम्मद शरीफ कुरैशी अन्जुमन सदस्य जनाब ईमरान रहमानी ,भाजपा नेता शेरू पठान भाजपा पार्षद शबाना समाज सेवक सैय्यद डॉ अनवर संचालक ओर जानेमाने सायर जनाब खोखर भाजपा नेता जनाब नासिर शाह सहित कई नेता और समाज सेवी कार्यक्रम में शिरकत कर बच्चों के उज्वल मुस्तकबिल की हौसला अफजाई की गई और हमारे देश भारत के मुस्तकबिल भारत निर्माण में अपना योगदान ज्यादा से ज़्यादा हो इस जिक्र के साथ कार्यक्रम का समापन किया गया।