नपं अध्यक्ष शुक्ला एसडीएम गर्ग के अतिथि में स्वच्छता ही सेवा अभियान का साफ सफाई कर किया शुभारंभ
प्रधानमंत्री मोदी के जन्मदिन पर गृह प्रवेश और मरीजों को किए बिस्किट वितरित
सीतामऊ।प्रधानमंत्री मोदी के जन्मदिन स्वच्छता ही सेवा अभियान अंतर्गत सीतामऊ में स्वच्छता अभियान का शुभारंभ अनुविभागीय अधिकारी शिवानी गर्ग जनपद अध्यक्ष प्रतिनिधि रोडू लाल वर्मा नगर पंचायत अध्यक्ष मनोज शुक्ला के अतिथि में एवं पार्षद सभापति और समाजसेवी पत्रकार जंप नपं कर्मचारियों कि उपस्थिति में सफाई कर्मचारियों को फूलमाला पहनकर स्वागत के साथ नगर के वार्ड एक पोस्ट ऑफिस मार्ग पर स्वच्छता साफ सफाई चलाया तथा पौधारोपण कर स्वच्छता अभियान का शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर प्रधानमंत्री श्री मोदी के जन्मदिन पर मध्यप्रदेश में आज 51 हजार प्रधानमंत्री आवास का गृह प्रवेश कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें सीतामऊ नगर में 15 नव निर्मित प्रधानमंत्री आवास में लाभार्थी परिजनों ने नपं अध्यक्ष मनोज शुक्ला उपाध्यक्ष सुमित रावत अतिथि गणों कि उपस्थिति में गृह प्रवेश किया।
इस अवसर पर नपं उपाध्यक्ष सुमित रावत,सीपी पीसी चेयरमैन अंकित पटवा, वरिष्ठ पार्षद अरुण सोनी सरकार सभापति विवेक सोनगरा, समाजसेवी राधेश्याम जोशी, राजेंद्र राठौड़, मुकेश चौरड़िया,संपादक लक्ष्मीनारायण मांदलिया पत्रकार नवीन द्विवेदी, विजय गिरोठिया, सुरेश गुप्ता , भूपेंद्र राजगुरु ,राजेश पालिवाल , दिलीप आंजना, रोहित गुप्ता नपं सीएमओ जीवनराय माथुर जपं सीईओ प्रभाशु सिंह,जन अभियान परिषद ब्लॉक समन्वयक नारायण सिंह निनामा आदि उपस्थित रहे।
स्वच्छता ही सेवा अभियान के शुभारंभ को लेकर नपं अध्यक्ष मनोज शुक्ला ने कहा कि स्वच्छता ही सेवा है यह बहुत बड़ा स्लोगन हम सबके लिए प्रेरणादायक हैं अपने घर आंगन गली मोहल्ले बाजार में हम गंदगी ना फैलाएं और सेवा भाव पूर्वक स्वच्छता बनाए रखें इससे न केवल नगर साफ सुंदर दिखेगा। बल्कि हमारे स्वास्थ्य के लिए भी बहुत बड़ा योगदान होगा। हम देश नगर गली-मोहल्ले के नाग निवासी नागरिक है हमारा फर्ज है कि साफ सफाई बनी रहे।
नपं सीएमओ जीवनराय माथुर कहा की नगर परिषद द्वारा निरंतर नगर की साफ सफाई की जा रही है परंतु सभी नागरिकों से अपील है कि मलेरिया डेंगू जैसी बिमारियों से बचाव के लिए कही पर भी पानी इकट्ठा नहीं होने दे खड्डों को बंद करे नालियों में या बाहर कचरा नहीं फैंके।
नपं सभापति विवेक सोनगरा ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र जी मोदी के जन्मदिन आज से स्वच्छता ही सेवा अभियान का शुभारंभ हो गया है। हर जनप्रतिनिधि का दायित्व है सेवा, हमारे शास्त्रों में कहा गया कि नर सेवा ही नारायण सेवा है। इसी भाव के साथ नगर के हर गली-मोहल्ले में स्वच्छता अभियान चलाया जाएगा। श्री सोनगरा ने नागरिकों से अपील करते हुए कहा कि स्वच्छता ही सेवा अभियान में नगर के नागरिक अपने अपने मोहल्ले में अपनी सेवा कि सहभागिता करें।
वहीं सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा मरीजों को बिस्किट वितरण कर मोदी जी का जन्मदिन मनाया गया।