गरोठमंदसौर जिला
मस्जिद कमेटी द्वारा गणेश विसर्जन जुलूस एवं झाकियों का पुष्प वर्षा कर किया स्वागत

गरोठ। थाना क्षेत्र में मस्जिद कमेटी द्वारा किया गया गणेश विसर्जन जुलूस एवम झाकियों का पुष्प वर्षा कर स्वागत कर सांप्रदायिक सौहार्द की मिसाल पेश कि गई।
17.09.24 को सम्पूर्ण मंदसौर जिले में श्रीगणेश विसर्जन एवम झाकिया निकाली जा रही है। इसी क्रम में थाना गरोठ क्षेत्रांतर्गत शहीद चौक पर भी उक्त जुलूस एवम झाकियां निकाली जा रही है। इस अवसर पर मुस्लिम समाज द्वारा सांप्रदायिक सौहार्द की मिसाल पेश करते हिदायतुल्ला मस्जिद कमिटी द्वारा जुलूस एवम झाकियों का पुष्प द्वारा स्वागत एवम अभिनंदन किया गया।