शामगढ़मंदसौर जिला
गणपति स्थापना के दसवें दिवस शामगढ़ में भी किया गया पार्थिव प्रतिमा का विसर्जन



शामगढ़ ।गणेश उत्सव के दसवें दिन अनंत चतुर्दशी को शामगढ़ नगर में भी गणपति स्थापना की गई सैकड़ो की संख्या में श्रद्धालु गणपति गजानन गणेश जी को विदाई देने के लिए शांतिकुंज तलाई पर पहुंचे यहां पर नापा शामगढ़ के द्वारा चाक चौबंद व्यवस्था की गई किसी भी प्रकार की अनहोनी ना घटित हो इसके लिए तालाब के चारों तरफ बैरिकेडिंग की गई थी नपा कर्मचारी एवं पुलिस थाना शामगढ़ के जवान मुस्तैदी के साथ किसी भी अनहोनी घटना ना घटित हो इसके लिए खड़े थे ।
स्वयं नपा अध्यक्ष प्रतिनिधि राजू भाई नरेंद्र यादव भी मौके पर पहुंचे एवं व्यवस्थाओं का जायजा लिया आपने गणपति जी का विसर्जन अपने हाथों से किया व्यवस्थाओं को देखते हुए आमजन ने खुशी के साथ व्यवस्थाओं की तारीफ की।



