गणपति बप्पा मोरया के साथ गांव के नन्हे -मुन्ने बालक बालिकाएं महिला पुरुष ने नाचते गाते बप्पा का निकला जुलूस

////////////////
बप्पा की महा आरती के पश्चात प्रसादी वितरण कर दी विदाई ढोल एवम डीजे से
बापुलाल डांगी संस्कार दर्शन
निपानिया अफजलपुर।गणेश चतुर्थी से विराजमान गणपति बप्पा की आज संध्याकालीन आरती के पश्चात निपानिया अफजलपुर में महा प्रसादी वितरण कर गणपति बप्पा मोरया के साथ नाचते गाते बप्पा के भक्तो ने जुलूस निकाला, गणेश उत्सव समिति ने निपानिया तालाब किनारे से जुलूस निकाला जो अंबिका माता चौराहे से होता हुआ रामजानकी मंदिर से बालाजी मंदिर होता हुआ गांव के मुख्य चौराहों से होता हुआ निपानिया गांव में तालाब किनारे पहुंचा जहा गणेश उत्सव समिति एवम् बप्पा के भक्तो ने विदाई दी। वही श्याम मित्र मंडल निपानिया अफजलपुर समिति ने बप्पा की महा आरती के पश्चात प्रसादी वितरण कर बप्पा का जुलूस निकाला जो बालाजी मंदिर से शुरू हुआ जो रमजानकी मंदिर से होता हुआ अंबिका माता मंदिर होता हुआ गांव के मुख्य चौराहों से होता हुआ भेरू तलाई पहुंचा जहा बप्पा की मूर्ति विसर्जन की इस अवसर पर गांव के नन्हे मुन्ने बालक बालिकाएं महिला पुरुष एवम वरिष्ठ भक्त जन मौजूद रहे साथ ही अफजलपुर थाना से पुलिस स्टॉफ भी सुरक्षा व्यवस्था देखते रहे।