अयोध्या बस्ती में गणपति बप्पा का विदाई उत्सव धूमधाम से किया

सीतामऊ। छोटी काशी के वार्ड 15 अयोध्या बस्ती गणपति बप्पा का दस दिवसीय जन्मोत्सव का भव्य आयोजन किया गया। लगातार दस दिन तक भक्तों के अपार सहयोग से मंगलमय कार्यक्रम आनंद पूर्वक संपन्न हुआ। आयोजन के दसवें दिन गणपति बप्पा के पार्थिव प्रतिमा का विसर्जन विदाई धूम धाम से किया गया। इस अवसर पर गणपति जी कि महाआरती कर प्रसाद वितरण की। तथा ढोल डीजे से जुलूस महाराणा प्रताप लदुना चौराहा बस स्टैंड आदर्श होटल होकर नगर में निकाला। आयोजन में वार्ड 15 के धर्म प्रेमी जनता तथा अतिथि जनों का आगमन रहा। आयोजन में नगर रक्षा समिति यशपाल राठौर, युवा धनराज पटवा दीपक पटवा मुकेश पटवा दिन मिथुन उदय राम गोविंद लक्ष्मण रवि भैयालाल सुरेश घनश्याम गोपाल राठौड़ लक्ष्मी नारायण राठौर संतोष राठौड़ उत्सव जैन वार्ड क्रमांक पार्षद राजेंद्र राठौड़ उपस्थित रहे।