योजनामंदसौरमध्यप्रदेश

90 प्रतिशत कम दाम पर मिलेगी जन औषधि केंद्र से दवाइयां : सांसद श्री गुप्ता

90 प्रतिशत कम दाम पर मिलेगी जन औषधि केंद्र से दवाइयां : सांसद श्री गुप्ता

 

 जिला अस्पताल में जन औषधि केंद्र का शुभारंभ किया

मंदसौर। जिला अस्पताल परिसर में जन औषधि केंद्र का शुभारंभ जनप्रतिनिधियों एवं प्रशासनिक अधिकारी द्वारा किया गया। इस अवसर पर सांसद श्री सुधीर गुप्ता, राज्य सभा सांसद श्री बंशीलाल गुर्जर, मंदसौर विधायक श्री विपिन जैन, श्री नानालाल अटोलिया, पूर्व मंत्री श्री कैलाश चावला, पूर्व विधायक श्री यशपाल सिंह सिसोदिया, नगर पालिका उपाध्यक्ष श्रीमती नम्रता प्रीतेश चावला, जिला पंचायत उपाध्यक्ष श्रीमती मनु प्रिया विनीत यादव, रेडक्रास सोसायटी के अध्यक्ष श्री प्रीतेश चावला, अन्य सभी जनप्रतिनिधि, प्रशासनिक अधिकारियों में कलेक्टर श्रीमती अदिती गर्ग, सीईओ जिला पंचायत श्री राजेश कुमार जैन, रेडक्रॉस सचिव एवं संयुक्त कलेक्टर श्री राहुल चौहान, सभी जिलाधिकारी, डॉक्टर, आम नागरिक, पत्रकार मौजूद थे।

शुभारंभ अवसर पर सांसद श्री सुधीर गुप्ता द्वारा कहा गया कि, जन औषधि केंद्र के माध्यम से अब मरीजों को 90 प्रतिशत कम दाम पर दवाइयां मिलेगी। सस्ती दवाइयां जन जन तक पहुंचना है। शहर का रेडक्रास समिति लगातार उपलब्धि प्राप्त कर रहा है। शहर स्वास्थ्य के क्षेत्र में लगातार आगे बढ़ रहा है। जिला अस्पताल में सुविधाओं में बड़ोतरी हो रही है। आज 5 लाख का आयुष्मान कार्ड गरीब व्यक्ति जेब में लेकर चलता है, 70 वर्ष से अधिक के बुजुर्ग को भी अब आयुष्मान कार्ड की सुविधा मिलेगी। जन औषधि केंद्र के माध्यम से कम दाम पर गरीब लोगों को दवाइयां मिलेगी। जिससे गरीबों को सहारा मिलेगा। इस जन औषधि केंद्र में 2047 दवाइयां उपलब्ध है। 300 से अधिक सर्जिकल दवाइयां उपलब्ध है। उन्होंने विशेष तौर पर कहा कि सभी डॉक्टर्स मरीज के उपचार के पश्चात जन औषधि केंद्र से दवाई लेने के लिए प्रोत्साहित करें।

राज्यसभा सांसद श्री बंशीलाल गुर्जर द्वारा कहा गया कि, स्वच्छता ही सेवा अभियान हम मना रहे हैं, आज से नए पीएम आवास देने का काम भी शुरू हो जाएगा। प्रधानमंत्री अच्छा स्वास्थ्य नागरिकों को मिले उसके लिए लगातार काम कर रहे हैं और जन औषधि केंद्र का शुभारंभ भी इसका हिस्सा है। गरीब से गरीब व्यक्ति को इलाज की सुविधा मिलेगी। इलाज के बाद सस्ती दवाइयां जन औषधि केंद्र से मिलेगी।

कलेक्टर श्रीमती अदिती गर्ग द्वारा कहा गया कि जन औषधि केंद्र के उद्देश्य को समझे। प्रधानमंत्री की पहल है की, सभी को सस्ती दवाइयां मिले। जेनेरिक दवाइयां एमआरपी से भी कम रेट पर मिलेगी। आमजन को यह सुविधा मिलेगी। सभी को इसका लाभ मिलेगा।

भारतीय रेडक्रॉस सोसायटी अध्यक्ष श्री चावला द्वारा कहा गया कि आज प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन का शुभ अवसर है और आज ही के दिन जन औषधि केंद्र का शुभारंभ किया जा रहा है। रेड क्रॉस सोसाइटी के माध्यम से जिले में प्रकल्प चल रहे हैं। जिसमें से अब जन औषधि केंद्र का संचालन भी रेड क्रॉस सोसायटी के माध्यम से किया जाएगा। कार्यक्रम के दौरान मंदसौर विधायक श्री विपिन जैन, श्री नानालाल अटोलिया, श्री यशपाल सिंह सिसोदिया, पूर्व मंत्री श्री कैलाश चावला द्वारा भी संबोधन प्रदान किया गया। कार्यक्रम का संचालन अधिमान्य पत्रकार श्री ब्रजेश जोशी द्वारा किया गया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
WhatsApp Icon
Whatsapp
ज्वॉइन करें
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}