सोयाबीन की फसले चौपट सर्वेकर मुआवजे की मांग को लेकर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी मल्हारगढ़ ने सौपा ज्ञापन
पात्र व्यक्तियों को नही मिल रहे है प्रधानमंत्री आवास
मल्हारगढ़। क्षेत्र में सोयाबीन की फसल पर पिलामोजेक, इल्लियों के प्रकोप,के साथ ही अफलन की स्थिति से व लगातार बारिश से फसले काफी क्षतिग्रस्त होगई है।
सर्वे करवाकर मुआवजे की मांग को लेकर शनिवार को ब्लॉक कांग्रेस कमेटी मल्हारगढ़ द्वारा एक ज्ञापन,जमकर नारेबाजी कर महामहिम राज्यपाल के नाम तहसीलदार ब्रजेश जी मालवीय को सौपा ज्ञापन का वाचन ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष अनिल शर्मा ने करते हुवे बताया कि क्षेत्र में फसलों पर विशेषकर सोयाबीन, उड़द, की फसल पर इल्लियों का जबरदस्त प्रकोप है अफलन की भी स्थिति है।साथ ही पिलामोजेक नामक बीमारी ने भी फसल को चौपट कर के रख दिया है अच्छे से अच्छे कीटनाशक के छिड़काव के बाद भी कोई असर नही दिखा ऐसे में किसान काफी दुःखी एवं परेशान है क्योंकि महंगा बीज व खाद लाकर फसल बोई थी लागत मूल्य तो दूर की बात मजदुरो को मजदूरी भी जेब से ही देना पड़ रही हैं।महंगाई आसमान छू रही है खेती किसानी घाटे का सौदा साबित होरही है।प्रधानमंत्री मोदी जी ने बड़े शोर के साथ कहा था कि 2022 तक किसानों की आय दोगुनी हो जाएगी उनका यह बयान भी जुमला ही निकला।
ब्लॉक कांग्रेस कमेटी मल्हारगढ़ 14 सितंबर को ज्ञापन के माध्यम से मांग करती है कि राजस्व विभाग तत्काल टीमें गठित कर क्षतिग्रस्त फसलों का आंकलन कर पर्याप्त मुआवजा व बीमें की राशि भी दे व बीमे के लिए टोलफ्री नम्बर नही लगने पर टेलीफोन नम्बर की भी वैकल्पिक व्यवस्था भी करे।
पात्र व्यक्तियों को नही मिल रहे प्रधानमंत्री आवास
कांग्रेसजनों ने तहसीलदार ब्रजेश जी मालवीय को बताया कि ग्रामीण क्षेत्रो में कई पात्र हितग्राहियों को प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ नही मिलपा रहा है बहुत कम संख्या में मकान स्वीकृत हुवे है इससे पात्र व्यक्ति वंचित है।
इस मौके पर कांग्रेस नेता विजेश मालेचा, जिला कांग्रेस के उपाध्यक्ष रामचन्द्र करुण,जनपद सदस्य श्यामलाल मालवीय,लियाकत मेव, महामन्त्री बाबुखा मेवाती,सचिव,किशनलाल चौहान, नागेश्वर चौहान,किसान कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष नरेंद्र डाका,मंडलम अध्यक्ष दिनेश गुप्ता काचरिया, अध्यक्ष ,ब्लॉक कांग्रेस उपाध्यक्ष अनिल मुलासिया,नगर कांग्रेस अध्यक्ष कोहीनूर मेव,गोपाल भारती,पिपलीया के रामप्रसाद फरक्या,सेक्टर अध्यक्ष दिलीप मुंगड,रामनारायण मालवीय,पार्षद दिलीप तिवारी,भेरूलाल पप्पू गुर्जर,मूलचंद,किशोर टेलर,अनवर मंसूरी,अमानत पठान,महेश सेन, सहित बड़ी संख्या में किसान एवं कांग्रेसजन मौजूद थे ।