धर्म संस्कृतिदलौदामंदसौर जिला

सेमलिया काजी गांव में जुलूस निकालकर मनाया ईद मिलादुन्नबी का पर्व

 

सेमलिया काजी(शाहरुख रज़ा)–

पैगम्बर हजरत मोहम्मद साहब के जन्मदिन के तौर पर मनाने वाले पर्व जश्ने ईद मिलादुन्नबी पर मंदसौर जिले के गांव सेमलिया काजी में जुलूस निकाला गया । तय कार्यक्रम के तहत जुलूस की शुरुआत सुबह मदीना मस्जिद से हुई । जुलूस में बड़ी संख्या में युवा, बच्चे, बुजुर्ग एवं महिलाएं शामिल हुई। जुलूस मदीना मस्जिद से शुरू होकर गांव के मुख्य चौराहों स होते हुए बस स्टैंड पहुंचा उसके बाद नई आबादी होता दरगाह पर पहुंचा जंहा जुलूस का समापन हुआ । दरगाह हजरत याकूब सय्यद सरकार के आस्ताने पर चादर पेश कर तबर्रुक बांटा गया बाद में मस्जिद में लंगर खिलाया गया । इस दौरान मौलाना ने लोगो को अमन चेन का पैगाम दिया और भारत मे अमन चैन बना रहे इसके लिए दुआ की । समाज के शाहरुख शाह, लियाकत शाह, असलम मंसुरी, शरीफ मंसुरी, शरीफ शाह, निजामुद्दीन शाह आदि ने बताया कि जश्ने ईद मिलादुन्नबी को पेगेम्बर हजरत मोहम्मद साहब के जन्मदिन यानी योमे पैदाइश के तौर पर मनाया जाता है इस दिन उनकी याद में जुलुस निकालते है । रात में अल्लाह की इबादत की जाती है और घर व मस्जिद में पवित्र कुरान पड़ी जाती है पेगेम्बर मोहम्मद साहब के संदेशों को पड़ा जाता है और घरों सहित सड़को में रोशनी ओर साज सज्जा की विशेष व्यवस्था की जाती है । जुलूस में धुँधड़का नायब तहसीलदार राहुल डावर, अफजलपुर थाना प्रभारी समरथ सिनम, सहायक उपनिरीक्षक प्रेमदास आटोड़ीया, प्रधान आरक्षक दीपेंद्र सिंह, महिला आरक्षक यतिका डोडिया, एन आर एस सदस्य विकास शर्मा, चोकीदार रामचन्द्र मालवीय आदि मौजूद रहे ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}