समाचार मध्यप्रदेश मंदसौर 16 सितंबर 2024 सोमवार
==============
मन्दसौर। विद्या भारती मालवा द्वारा आयोजित प्रांत स्तरीय ऐथलेटिक्स प्रतियोगिता में सरस्वती विहार शैक्षणिक संस्थान संजीत मार्ग मंदसौर के खिलाड़ियों ने प्रान्त स्तरीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता उज्जैन में 17 गोल्ड, 8 सिल्वर, 4 ब्रांज मेडल जीत कर परचम लहराया। ये खिलाड़ी क्षेत्रीय प्रतियोगिता खंडवा मे मालवा प्रान्त का प्रतिनिधित्व करेंगे। खिलाड़ियों की इस उपलब्धि पर सभी खिलाड़ियों एवं खेल शिक्षकों को सरस्वती विहार एवं भारतीय आदर्श शिक्षण समिति ने बधाई व शुभकामनाएं प्रेषित की।
==========
वन विभाग द्वारा गांधीसागर में सर्पदंश से बचाव के संबंध में जागरूकता कार्यक्रम का हुआ आयोजन
मन्दसौर 15 सितम्बर 24/ गाँधीसागर अभयाराण्य में वन विभाग द्वारा सर्पदंश से बचाव के जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन गांधीसागर में हुआ। यदि वन विभाग के माध्यम से अभ्यारण क्षेत्र के आसपास लगने वाले ईको विकास समितियों के कुछ इच्छुक सदस्यों को सांप रेस्क्यू का प्रशिक्षण दिया जाएगा । सांप रेस्क्यू की किट उपलब्ध करा दी जाएगी जिससे सांपों की पकड़ कर सके ।
==================
म०प्र० राज्य जैव विविधता क्विज प्रतियोगिता 3 अक्टूबर को होगी
मन्दसौर 15 सितम्बर 24/ जिला वनमण्डलाधिकारी ने बताया कि मध्य प्रदेश राज्य जैव विविधता क्विज प्रतियोगिता का आयोजन 3 अक्टूबर 2024 को होगी । जिसमे जिला स्तरीय कार्यक्रम हेतु वनमण्डल कार्यालय, महू-नीमच रोड़, मंदसौर में विद्यालय टीम कक्षा 9 वीं से 12 वीं तक के विद्यार्थी हेतु का पंजीयन दिनांक 20 सितम्बर 2024 तक किया जावेगा।जिला स्तरीय क्विज कार्यक्रम का आयोजन जिला मुख्यालय पर शासकीय उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मंदसौर में ऑफलाईन किया जावेगा। जिला स्तर पर न्यूनतम 100 टीमों के पंजीयन का लक्ष्य रखा गया है।
=============
मंदसौर में 18 सितम्बर, बुधवार को प्रातः 9 से सायं 5 बजे तक आर्य समाज मंदिर तरण ताल के सामने दूसरी मंजिल मंदसौर आयुर्वेद व एक्यूप्रेशर प्राकृतिक चिकित्सा शिविर आयोजित किया जा रहा है। जिसमें वैद्य ओमप्रकाश देवासी एवं थैरेपिस्ट अर्जुन कटारिया एम.डी. (एक्यू.) द्वारा अपनी सेवाएं दी जाएगी। आर्य समाज में यह शिविर हर माह की 18 तारीख को लगाया जाएगा।
इस शिविर में जर्मन टेक्नोलॉजी बॉडी एनालाइजर मशीन द्वारा पूरे शरीर की जांच करके बीमारियों का पता लगाकर देशी दवाइयों व एक्यूप्रेशर चिकित्सा पद्धति से कब्ज, गैस, खांसी, पित, सफेद पानी, खून की कमी, अस्थमा,बीपी, शुगर, नसों में ब्लॉकेज,माइग्रेन, थायराईड, शुक्राणु की कमी, पीलिया, कोलेस्ट्रोल, हृदय रोग, स्वपन दोष, हाइट न बढ़ना, चर्म रोग, वजन का घटना व बढ़ना आदि सभी बीमारियों का सफल इलाज किया जाएगा। शिविर में निसंतान दंपति भी सम्पर्क कर सकते है।
मंदसौर एवं आसपास के क्षेत्रवासियों से आज 18 सितम्बर को आयोजित इस आयुर्वेद एवं एक्यूप्रेशर प्राकृतिक चिकित्सा शिविर का अधिक से अधिक लाभ लेने की अपील की गई है। शिविर के संबंध में अधिक जानकारी एवं रजिस्ट्रेशन के लिये मो.नं. 8003708162 पर सम्पर्क कर सकते है।
============
जवाहर नवोदय विद्यालय कक्षा 6वीं प्रवेश के लिए आवेदन 16 सितंबर तक करें
मंदसौर 15 सितंबर 24/ जवाहर नवोदय विद्यालय लदूना के प्राचार्य द्वारा बताया गया कि जवाहर नवोदय विद्यालय की कक्षा 6वीं में प्रवेश के लिए आवेदन 16 सितंबर 2024 तक कर सकते है। वर्ष 2024-25 में कक्षा 5वीं में अध्ययनरत छात्र-छात्रायें विद्यालय समिति की वेबसाईट http://navodaya.gov.in पर आवेदन कर सकते है। आवेदन करते समय विद्यार्थी फोटो, कक्षा 5वीं में अध्ययनरत प्रधानाध्यापक द्वारा प्रमाणित आवेदन पत्र, आधार कार्ड एवं मूलनिवास प्रमाण पत्र साथ ले जावे। विद्यार्थी तीसरी एवं चौथी कक्षा शासकीय/ मान्यताप्राप्त विद्यालय में उत्तीर्ण किया हो। विद्यार्थी का जन्म 1 मई 2013 से 31 जुलाई 2015 के मध्य हुआ हो। अधिक जानकारी के लिए जवाहर नवोदय विद्यालय लदूना के प्राचार्य के मो.नं 8103118945 पर संपर्क कर सकते है।
विकासखंड स्तरीय रोजगार मेला 17 से 25 सितंबर तक
मंदसौर 15 सितंबर 24/ मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत मंदसौर द्वारा बताया गया कि दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल योजना अंतर्गत जिले के बेरोजगार युवाओं को रोजगार से जोड़ने के उद्देश्य से विकासखंड स्तरीय रोजगार मेले का आयोजन किया गया है। विकासखंड स्तरीय रोजगार मेला 17 सितंबर से 25 सितंबर 2024 तक आयोजित की जाएगी। मल्हारगढ़ विकासखंड में 17 सितंबर को, मंदसौर विकासखंड में 18 सितंबर को, सीतामऊ विकासखंड में 19 सितंबर को, भानपुरा विकासखंड में 20 सितंबर एवं गरोठ विकासखंड में 25 सितंबर को जनपद पंचायत परिसर में प्रात: 11 बजे से सायं 4 बजे तक आयोजित किये जायेंगे। अधिक जानकारी के लिये मों. 9630269586, 7222901802, 9109108209, 7222901813 एवं 9630934868 पर सम्पर्क कर सकते है।
===================
नेशनल लोक अदालत में 2 हजार 592 प्रकरणों का निराकरण कर 9 करोड़ 87 लाख का अवार्ड पारित
मन्दसौर 14 सितम्बर 24/ राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण, नई दिल्ली एवं म.प्र. राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, जबलपुर द्वारा प्रसारित निर्देशानुसार व माननीय प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण मंदसौर श्री कपिल मेहता के कुशल मार्गदर्शन में 14 सितम्बर, 2024, शनिवार को नेशनल लोक अदालत का आयोजन जिला न्यायालय मंदसौर एवं तहसील न्यायालय गरोठ, भानपुरा, नारायणगढ़, सीतामऊ में किया गया।
जिला न्यायालय परिसर स्थित ए.डी.आर. सेंटर भवन के सभागृह में माननीय विशेष न्यायाधीश श्री अजय कुमार सिंह द्वारा माँ सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्जवलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। शुभारंभ कार्यक्रम को विशेष न्यायाधीश श्री अजय कुमार सिंह, प्रधान न्यायाधीश, कुटुम्ब न्यायालय श्री गंगाचरण दुबे एवं जिला अभिभाषक संघ के अध्यक्ष श्री रघुवीर सिंह पंवार ने सम्बोधित कर अपने विचार व्यक्त किये। शुभारंभ कार्यक्रम में कलेक्टर श्रीमती अदिती गर्ग एवं पुलिस अधक्षीक श्री अभिषेक आनन्द द्वारा भी सहभागिता की गई। शुभारंभ कार्यक्रम में आभार जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, मंदसौर के सचिव एवं जिला न्यायाधीश श्री सिद्धार्थ तिवारी द्वारा व्यक्त किया गया तथा संचालन जिला विधिक सहायता अधिकारी श्री प्रवीण कुमार द्वारा किया गया।
कार्यक्रम में जिला एवं अपर सत्र न्यायाधीश डॉ. प्रीति श्रीवास्तव, सुश्री प्रतिष्ठा अवस्थी, श्री आसिफ अब्दुल्लाह, श्री विशाल शर्मा, श्री विवेक बुखारिया, श्री मुनेन्द्र सिंह वर्मा, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट श्री प्रवीण कुमार सोंधिया, अन्य न्यायाधीशगण श्री प्रेमदीप सांकला, श्रीमती रोहिणी तिवारी, श्री विनोद अहिरवार, श्री राजकुमार त्रिपाठी, सुश्री निकिता वार्ष्णेय, श्रीमती प्राची पाण्डेय माटा, सुश्री श्वेता सिंह, सुश्री रूपा मिश्रा, सुश्री पूर्वी गुप्ता, अधिवक्ता संघ के पदाधिकारी एवं अधिवक्तागण, न्यायिक कर्मचारीगण, विभिन्न बैंक, बीमा कम्पनियां, विद्युत विभाग एवं विभिन्न विभागों के अधिकारीगण, खण्डपीठ सदस्यगण इत्यादि उपस्थित रहे।
नेशनल लोक अदालत के सफल आयोजन हेतु जिले में कुल 31 न्यायिक खण्डपीठों का गठन किया गया। कार्यक्रम के शुभारंभ के पश्चात नेशनल लोक अदालत की कार्यवाही गठित खंडपीठों में शाम तक चली, जिसमें राजीनामे के माध्यम से 2,592 प्रकरणों का निराकरण किया गया।
लोक अदालत में 10,936 कोर्ट में लंबित मामले निराकरण के लिए रखे गए थे जिसमें से कुल 1309 प्रकरणों का निराकरण किया गया, जिसमें कुल 8,82,03,163/-का अवार्ड पारित किया गया। इसी प्रकार कुल 8671 प्रीलिटिगेशन के रखे प्रकरण में से 1283 प्रकरणों का निराकरण किया गया जिसमें 1,05,96,531/- राशि की वसूली की गई। मोटर दुर्घटना क्षतिपूर्ति दावा के 68 प्रकरण निराकृत किए गए, जिसमें कुल राशि 3,38,15,477/- का अवार्ड पारित किया गया। इस लोक अदालत में धारा 138 के अंतर्गत चैक बाउंस के 460 प्रकरण निराकृत किए गए जिसमें कुल राशि रू. 3,73,63,229/- का अवार्ड पारित किया गया। फोटो संलग्न
====================
नर्सिंग होम एसोसिएशन मंदसौर द्वारा 85 टी.बी. मरीजों को फुड बास्केट प्रदान किया
मन्दसौर 14 सितम्बर 24/ प्रधानमंत्री द्वारा भारत को वर्ष 2025 तक टीबी मुक्त किये जाने का संकल्प लिया गया है । नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती रमादेवी बंशीलाल गुर्जर, मुख्य चिकित्सा एवम स्वास्थ अधिकारी जिला मंदसौर की अध्यक्षता में नर्सिंग होम एसोसिएशन मंदसौर द्वारा 85 टीबी मरीजों को जिला प्रशिक्षण केंद्र मंदसौर में पोषण आहार के लिए फूड बास्केट वितरण किए गए ।
इस अवसर पर नर्सिंग होम एसोसिएशन मंदसौर की तरफ से डॉक्टर संजीव मेहता अध्यक्ष नर्सिंग होम एसोसिएशन मंदसौर, डॉक्टर मजहर हुसैन, डॉ विनोद बथरा, डॉक्टर विक्रम भावसार उपस्थित थे । डॉक्टर आर. के. द्विवेदी जिला क्षय अधिकारी मंदसौर द्वारा आभार व्यक्त किया गया ।
================
लबालब भरे अंडरब्रिज में बच्चा डूबते डूबते बचा
शामगढ़- आज सुबह अंडरब्रिज में भरे लबालब पानी में एक 8 वर्षीय बच्चा डूबते डूबते बचा जानकारी लगते ही मोटर लगाकर पानी तोड़ने का कार्य शुरू किया
नपा अध्यक्ष प्रतिनिधि नरेंद्र यादव ने ठेकेदार एवं रेलवे के उच्च अधिकारियों से दूरभाष पर चर्चा कर जानकारी दी तो उच्च अधिकारियों द्वारा आश्वासन दिया गया कि दो तीन दिन में अंडरब्रिज का काम शुरू हो जाएगा संभवत 15 से 20 दिन के भीतर अंडरब्रिज में आवागमन भी शुरू हो जाएगा
==========
महिला बकरी चराते समय करंट की चपेट में
दलोदा- थाना क्षेत्र के गांव दलोदा रेल में खारोल समाज की महिला बकरी चराते समय करंट की चपेट में आने की सूचना है वही एक बकरी की मौके पर करंट लगेने से मृत्यु हो गई है एवं महिला को घायल अवस्था में जिला चिकित्सालय भेजा गया है।
==============
नाहरगढ मे डोल ग्यारस एवं जल झूलनी एकादशी पर नगर मे वेवाण निकले सभी ने दर्शन कर आशीर्वाद लिया ।
===================
देव झूलनी ग्यारस पर निकली चारभुजा नाथ झांकियां
सुवासरा- विभिन्न मंदिरों से देव झूलनी ग्यारस के महापर्व पर अवसर पर झांकियां का करवा नगर के विभिन्न मार्गो से होता हुआ 52 क्वार्टर स्थित श्री राम मंदिर पहुंचा जहां पर चारभुजा नाथ की,महा आरती की इस अवसर पर सभी धर्म प्रेमी दर्शनातियों ने भाग लिया इस अवसर पर तरह-तरह के फल फूल पकवान बनाकर चारभुजा नाथ का महा भोग लगाएं
================
पोषण माह और बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ कार्यक्रम का आयोजन किया
सुवासरा: प्रोजेक्ट सुवासरा अंतर्गत शासकीय कन्या उमावि सुवासरा में पोषण माह और बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ कार्यक्रम का आयोजन किया गया, बालिकाओं को इस कार्यक्रम का महत्व बताया गया, बालिकाओं को शिक्षा,स्वास्थ्य , एनीमिया के कारण और रोकथाम कि समझाइश दी गयी, आयरन टेबलेट का नियमित सेवन करने, माहवारी स्वच्छता, लिंगानुपात, बालिकाओं के लिए शिक्षा का महत्त्व,उचित खानपान व्यवहार अपनाने आदि के बारे में बताया गया। इसमें स्कूल की बालिकाएं शिक्षक महिला बाल विकास पर्यवेक्षक सोनल ऊबेजा , ब्लॉक कॉर्डिनेटर हेमंत मोर्वी, आंगनवाड़ी कार्यकर्ताएं उपस्थित थी।
================
देव झुलनी ग्यारस पर घसोई में निकले बेवान
सुवासरा -,घसोई, प्रति वर्ष अनुसार इस वर्षभी,, देव झूलनी,ग्यारस पर नगर के बड़ा मंदिर रावले मंदिर एवं कृष्ण मंदिर से एकत्रित होकर बेवान नगर के विभिन्न मार्ग से होते हुए तालाब स्थित बद्रीनाथ घाट पहुंचे जहां भगवान की प्रतिमा को स्नान करवाया पुजारी ने सामूहिक आरती की एवं महा प्रसादी वितरण की
===================
बोहरा समाजजन द्वारा ईद मिलादुन्नबी का जुलूस
सुवासरा- बोहरा समाजजन द्वारा ईद मिलादुन्नबी का जुलूस शहर के विभिन्न मार्गों से निकाला गया जिसमे सभी वर्ग के लोगो द्वारा जुलूस का स्वागत किया गया जुलूस में बड़ी संख्या में बोहरा समाजजन सम्मिलित हुए
==================
महिला ने लगाई फांसी…
सुवासरा -जमीन में हिस्सा पांती की बात पर हनुमंतिया में महिला ने लगाई फांसी… सुवासरा पुलिस ने धनवाड़ा निवासी तीन आरोपियों पर किया प्रताड़ित करने का मामला दर्ज मामला रूनिजा चौकी का है।
===========
किसानों की समस्याओं व मांगों को लेकर 16 सितम्बर को भारतीय किसान संघ रैली निकालकर देगा ज्ञापन
भारतीय किसान संघ के जिलाध्यक्ष बद्रीलाल पाटीदार देहरी, जिला मंत्री राधेश्याम ठन्ना फतेहगढ़, जिला प्रचार प्रसार प्रमुख मुकेश कुमार जाट ने बताया कि यह रैली व ज्ञापन किसान संघ किसानों की विभिन्न समस्याओं एवं मांगों जिनमें प्रमुख रूप से सोयाबीन का भाव 6 हजार रू. क्विंटल हो या सरकार द्वारा समर्थन मूल्य में सोयाबीन खरीदी जाती है तो उस पर 1200 रू. क्विंटल का अनुदान दिया जावे। वर्तमान में चीन से लहसुन जो भारत में आयात हो रही है उससे किसानों को भारी नुकसान हो रहा है, बाजार में निरंतर लहसुन के भाव गिरते जा रहे है इसे तत्काल प्रतिबंधित किया जावे। सोयाबीन की फसल अफलन व पीला मोजक रोग से फसल में भारी नुकसान हुआ इसे राजस्व स्तर पर सर्वे कराया जावे व मुआवजा व बीमा की पात्रता दिलाई जावे। आयात निर्यात नीति खेती के अनुयायी बनाई जावे। फसल आने के पूर्व आयात पर प्रतिबंध लगाया जावे। भारतीय गौवंश को बढ़ावा देने हेतु पालक किसान को प्रति गाय (अनुदान) प्रोत्साहन राशि दी जाये। देशी गाय का दूध गुणवत्ता के आधार पर 100 रू. प्रति लीटर खरीदा जाये।
भारतीय किसान संघ ने सभी किसान भाईयों से निवेदन किया है कि सुशासन भवन रोड़ स्थित बिकानेर स्वीट्स के पास एकत्रित होकर रैली व ज्ञापन कार्यक्रम को सफल बनावे।
===========
कृषि वैज्ञानिको द्वारा वाडियों में समन्वयक कीट प्रबंधन तकनीकि पर प्रशिक्षण
29 वाड़ी प्रतिभागियों ने लिया भाग, नवीन पद्धतियों से कराया अवगत
कार्यक्रम में परियोजना के टीम लीडर आर.जी. गुप्ता द्वारा संचालित परियोजना में लक्ष्य अनुरूप 1200 प्रतिभागियों के यहां एक एकड क्षेत्र में 1200 संतरे (नागपुरी मेन्ड्रीन) तथा नींबू की तकनीकी रूप से वाडिया स्थापित की जा चुकी है साथ ही स्थापित वाडियों में अधिक मूल्य आधारित अंतरवर्तीय फसलों लहसुन, प्याज, टमाटर एवं मिर्च सम्पूर्ण शस्य क्रियाओं के साथ सहयोग प्रदान कर किसानों को नवीन पद्धतियों से अवगत कराते हुए अधिक आय की ओर ले जाया जा रहा है।
कार्यक्रम में उपस्थित उद्यानिकी महाविद्यालय मन्दसौर से डॉ. प्रियंम्दा सोनकर (फल विभाग) द्वारा वाडी परियोजना के द्वारा किये जा रहे सहयोग से क्षेत्र के किसानों को प्राप्त हो रहे लाभ एवं तकनीकी ज्ञान हेतु एचडीएफसी बैंक परिवर्तन व बाएफ लाइवलीहुड्स टीम को सराहा एवं उक्त प्रकार की अभिनव पहल के लिए प्रत्येक स्तर पर परियोजना को महाविद्यालय स्तर से सहयोग के लिए आश्वस्त किया गया। डॉ. प्रियंम्दा सोनकर द्वारा संतरे की वाडियों की आयु के अनुसार लगने वाले पोषक तत्वों के प्रबंधन के साथ साथ फलों के रखरखाव, छटनी करना तथा परिवहन कर अधिक मूल्य प्राप्त करने की जानकारी दी। इसी क्रम में डॉ. रोशन गलानी द्वारा पौधों को दी जाने वाले पोषक तत्वों को देने का समय, मात्रा तथा स्थान के बारे में विस्तृत जानकारी दी । साथ ही कार्यक्रम में उपस्थित कृषि विज्ञान केन्द्र के प्रमुख डॉ. जी.एस. चुण्डावत द्वारा पौधों में लगने वाले कीटों की पहचान, प्रभाव एवं उनके रोकथाम के बारे में प्रेजेंटेशन (सचित्र) के माध्यम से किसानों को अवगत कराया विशेष रूप से भौतिक नियंत्रण जैसे प्रकाश प्रपंच, फेरोमेन टैपए येलो स्टिकी टैप आदि के लिए उपयोग पर विशेष रूप से जोर दिया तथा साथ ही जैविक उत्पादों जैसे निमास्त्र, अग्यिास्त्र, दशपत्ती अर्क, एनपीव्ही आदि उत्पादों के प्रयोग पर भी जोर दिया ताकि पर्यावरण प्रदूषण नियंत्रण कर किसानों को कम लागत में अधिक मुनाफा हो साथ ही उपस्थित प्रतिभागियों द्वारा पूछे गये प्रश्नों जिसमे प्रशिक्षण के दौरान उपस्थिति किसानों द्वारा संतरे के फूल एवं फल अधिक गिरने कारण गर्मी ऋतु में जिन पौधें को तान पर छोडा जाता है उन बगीचों में प्रथम बरसात के बाद यदि बारिश कम या अंतराल अधिक हो जाता है तो पौधों को कुए या ट्यूबवेल का पानी बहाव विधि से नही देना चाहिए अधिक आवश्यकता होने पर ड्रिªप या आंशिक रूप से छिडकाव विधि द्वारा पौधों को पानी की पूर्ति करे। क्षेत्र में नील गायों का प्रकोप अधिक होने के कारण अधिकांशतः वाडिया प्रभावित होते है जिसमे बचाव हेतु नीलबो नामक जैविक में जूट की रस्सी को भिगोकर एवं रस्सी पर सफेद कपड़े को लपेटकर खेत के चारों तरफ लगाना चाहिए। संतरे के पौधे में निचली सतह या शाखाओं के निचले भाग से चिपचिपा पदार्थ या गोद निकलने की समस्या आ रही है जो कि फायटोप्थोरा फफूंद के आक्रमण के कारण आती है जो कि मौसम में अचानक परिवर्तन जैसे अधिक ठंड का आना तापमान का बढ़ना से अधिक समय बारिश होना आदि प्रमुख कारण है इसके पौधों में वर्ष में दो बार वर्षा आरम्भ के पहले जून एवं सितम्बर माह में चूना एवं नीला थोथा (बोडो मिश्रण) का 10 प्रतिशत घोल बनाकर पौधे में पुताई करे तथा 1 प्रतिशत घोल का छिड़काव करे।
प्रशिक्षण कार्यक्रम के पश्चात् डॉ. एस. पी. त्रिपाठी द्वारा उद्यानिकी महाविद्यालय/कृषि विज्ञान केन्द्र प्रक्षेत्र का भ्रमण तथा बीजू पौधों को कलमी पौध बनाने के लिए कलम तैयार करना व उसका प्रस्थापना के बारे में जानकारी ली। कार्यक्रम में बाएफ लाइवलीहुड्स से श्री सुरेश मेवाड़ा, रविन्द्र पाटीदार, मयंक यादव एवं विजय धाकड उपस्थित रहे कार्यक्रम व प्रक्षेत्र भ्रमण प्रबंधन हेतु धन्यवाद बाएफ लाइवलीहुड्स के सुरेश मेवाड़ा द्वारा किया गया।
=========
स्वभाव स्वच्छता, संस्कार स्वच्छता की थीम पर मनाया जाएगा स्वच्छ भारत दिवस समारोह
मंदसौर 14 सितम्बर 24/ 2 अक्टूबर को महात्मा गांधी की जयंती पर उन्हें श्रद्धांजलि देने के लिये स्वच्छ भारत दिवस के रूप में मनाया जाता है और इसकी शुरुआत के तौर पर 2017 से स्वच्छता ही सेवा का पखवाड़ा मनाया जा रहा है, ताकि स्वच्छता के लिये स्वैच्छिकता और सामूहिक कारवाई को मजबूत किया जा सके।
स्वच्छता ही सेवा 2024 अभियान 17 सितम्बर से 1 अक्टूबर तक स्वभाव स्वच्छता, संस्कार स्वच्छता की थीम के साथ 02 अक्टूबर को स्वच्छ भारत दिवस समारोह मनाया जाएगा।
यह अभियान स्वच्छता के लिए बड़े पैमाने पर एडवोकेसी और नागरिक भागीदारी की सुविधा प्रदान करेगा, गंदे और जटिल कचरा स्थलों को साफ करने पर ध्यान देने के साथ मेगा सफाई अभियान तथा सफाई कर्मचारियों के योगदान को मान्यता देगा।
यह अभियान सरकार और जनभागीदारी के दृष्टिकोण से चलाया जाएगा, जिसमें लोगों की भागीदारी पर जोर दिया जाएगा ताकि स्वच्छता हर किसी का सरोकार बन सके और इसे पंचागत एवं ग्रामीण विकास विभाग और नगरीय विकास एवं आवास विभाग के तहत ग्रामीण और शहरी द्वारा संयुक्त रूप से आयोजित किया जाएगा। स्वच्छता की भागीदारी जागरुकता बढ़ाने और शपथ, प्रतियोगिताएं, पौधरोपण अभियान आदि गतिविधियों के माध्यम को बढ़ावा देने के लिए नागरिकों, समुदायों और संगठनों के साथ व्यापक जुड़ाव हासिल अभियान के दौरान, स्वच्छ स्ट्रीट फूड चैलेंज, कचरे रिसाइकिल उत्पादों की बिक्री, स्वच्छ भारत सांस्कृतिक उत्सव, जैसी अभिनव गतिविधियों जा सकती है।
श्रमदान के माध्यम से सम्पूर्ण स्वच्छता (जिसमें स्वच्छता लक्षित इकाइयां भी शामिल है) लोगों के श्रमदान के साथ मेगा सफाई अभियान, जिसमें शहरी और ग्रामीण क्षेत्र सामान्य सफाई पर ध्यान केंद्रित किया जाएगा, जिसमें सामुदायिक परिसंपत्तियों जैसे जल निकायों (नालों, नदियों, बावडियों आदि). सड़कों, रेलवे स्टेशनों, खुले में पड़े कचरा के ढेरों आदि पर ध्यान केंद्रित किया जाएगा। इस वर्ष एक विशेष पहल के रूप में साझेदारी के माध्यम से ऐसे गंदे स्थान/इकाई जिनको स्वच्छ बनाने के लिए अभियान अवधि में लक्षित किया गया है। स्वच्छता के लिए समयबद्ध परिवर्तन पर जोर दिया जाएगा। कचरे से कला जेसी गतिविधियों को बढ़ाने के लिए सौदर्याकरण, पौधरोपण आदि गतिविधियों द्वारा स्वच्छ और सुन्दर शहर बनाया जाएगा।
सफाई मित्र सुरक्षा शिविर सफाई-मित्रों के लिए स्वास्थ्य शिविर लगाया जाकर निवारक स्वास्थ्य देखभाल उपचार सुनिश्चित किया जायेगा तथा उसी शिविर में केन्द्र एवं राज्य सरकार की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं का लाभ दिए जाने की सुसंगत कार्रवाई की जाएगी। यह शिविर ब्लाक एवं जिला स्तर पर आयोजित किया जा सकता है। आप सभी इस अभियान को सफल बनाने की ओर आवश्यक कार्रवाई करें एवंअभियान को सफल बनाएं।
==================
एच.आई.वी./ एड्स के विषय में शासकीय कन्या विद्यालय में जानकारी प्रदान की
मन्दसौर 14 सितम्बर 24/ एच.आई.वी. / एड्स लाइलाज है। सावधानी और जानकारी ही इसका बचाव है। आगामी समय में नये एच.आई.वी. के संक्रमण नहीं आये। इसलिए अधिक से लोगों तक एच.आई.वी./ एड्स की व्यापक जानकारी पहॅुचाई जाये। इस हेतु सघन जागरूकता अभियान 12 अक्टूबर तक चल रहा है।
सी.एम. राईज शासकीय लक्ष्मी बाई कन्या विद्यालय में व्याख्यान का आयोजन हुआ । जिसमें जिला चिकित्सालय की काउंसलर दीप्ति साहु ने छात्राओं को एच.आई.वी./ एड्स के विषय में जानकारी दी कि एच.आई.वी./ एड्स का संक्रमण चार कारण से फैलता है। इन से दूर रह कर इस बीमारी से बचा जा सकता है। जिला चिकित्सालय में एकीकृत परामर्श एवं परीक्षण केन्द्र में कोई भी व्यक्ति स्वैच्छा से आकर नि:शुल्क जॉच करा सकता है। जॉच के पहले परामर्श दिया जाता है । जॉच हेतु सहमति देना होती है और इसके बाद जॉच पश्चात परामर्श देकर रिपेार्ट दे दी जाती है। केन्द्र में होने वाली बातचीत को गोपनीय रखा जाता है। एच.आई.वी. के विषय में कोई भी जानकारी के लिए 1097 नि:शुल्क नम्बर डायल प्राप्त कर सकते है। इसके साथ ही पोषण, टी.बी.की बीमारी एव वैयक्तिक स्वच्छता के विषय में भी जानकारी दी। एच.आई.वी. से सम्बंधित पम्पलेट वितरित किये।
उक्त कार्यक्रम डॉ. निशांत शर्मा नोडल अधिकारी एवं डॉ.कमलेश कुमावत प्रभारी आई.सी.टी.सी. जिला चिकित्सालय के मार्गदर्शन में हुआ। इस अवसर पर प्राचार्य श्री के.सी.सोलंकी, श्रीमती प्रतिभा भटनागर,श्रीमती रचना आर्य, श्रीमती सुनिता शर्मा, श्रीमती शशिकला मेयोरिया एवं छात्राऍ उपस्थित थी।
=========
=======
राज्य सरकार सभी अधिकारी-कर्मचारियों के साथ खड़ी है: मुख्यमंत्री डॉ. यादव
मंदसौर 14 सितम्बर 24/ मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा है कि प्रदेश में किसी के भी द्वारा अधिकारी-कर्मचारियों का अपमान उचित नहीं है। उन्होंने कहा है कि राज्य सरकार के अधिकारी-कर्मचारी निष्ठा और शिद्दत से कार्य कर रहे हैं। सरकार सभी वर्गों की बेहतरी के लिए सभी को साथ लेकर चल रही है। राज्य सरकार सभी अधिकारी-कर्मचारियों के साथ खड़ी है। सरकार के लिए उनकी निष्ठा और व्यवस्था पर कोई प्रश्न नहीं उठा सकता है। वह बेखौफ होकर जनता की बेहतरी के लिए काम करें। राज्य सरकार प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में इसी प्रकार से ठोस काम करती रहेगी।
================
सरल संयोजन पोर्टल पर नाम परिवर्तन करना हुआ आसान
मंदसौर 14 सितम्बर 24/ मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी ने अपने पोर्टल पर अब उपभोक्ताओं के नाम में परिवर्तन करना बेहद आसान कर दिया है। यह कार्य सरल संयोजन पोर्टल के माध्यम से ऑनलाइन किया जा रहा है। मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी ने कहा है कि जिन उपभोक्ताओं को अपने मीटर से संबंधित नाम में परिवर्तन करना है वह कंपनी के वेबसाइट portal.mpcz.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इसमें कंपनी के पोर्टल पर LT New Connection (saral sanyojan portal) के अंतर्गत Other useful link लिंक में Apply for other service (saral sanyojan) में Name Change के रूप में नाम बदलने की सुविधा उपलब्ध है। उपभोक्ताओं को इसमें अपना आईवीआरएस नंबर डालना होगा। इससे वर्तमान कनेक्शन धारी संबंधित विवरण उसमें आ जाएगा। इसके बाद जिस नाम से कनेक्शन किया जाना है वह नाम तथा उससे संबंधित समग्र आईडी अथवा पैन कार्ड की प्रविष्टि की जानी है। इसके बाद समग्र पोर्टल से लिंक मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी प्राप्त होगा, जिसे प्रविष्ट करने के बाद आवेदन की प्रक्रिया आगे बढ़ जाएगी।
इसके बाद उपभोक्ता को अपने जरूरी दस्तावेज अपलोड करने होंगे। इनमें स्वयं का फोटो, पहचान पत्र, स्वामित्व प्रमाण, जाति प्रमाण पत्र यदि लागू हो, बीपीएल कार्ड यदि लागू हो, को अपलोड किया जाना है। घरेलू उपभोक्ता एवं सिंगल फेज गैर घरेलू उपभोक्ताओं को घोषणा पत्र देना होगा जबकि बाकी उपभोक्ताओं से उपरोक्त दस्तावेजों के अलावा एग्रीमेंट की शर्तों को नवीन मोबाइल पर प्राप्त ओटीपी के माध्यम से स्वीकार किया जाएगा। इसके पश्चात उपभोक्ता द्वारा 170 रूपये के डिमांड नोट का भुगतान किया जाना है। ऑनलाइन आवेदन देने के पश्चात उपभोक्ता आवेदन क्रमांक अथवा मोबाइल नंबर से आवेदन की स्थिति का पता लगा सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए 1912 अथवा उपाय एप तथा कंपनी के चैटबॉट 0755 2551222 पर भी जानकारी हासिल की जा सकती है।
==========
जैव विविधता क्विज प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए पंजीयन 20 सितंबर तक कराए
मंदसौर 14 सितंबर 24/ वनमंडलाधिकारी सामान्य वन मंडल मंदसौर द्वारा बताया गया कि मध्य प्रदेश राज्य जैव विविधता क्विज कार्यक्रम 2024 का आयोजन वन विभाग मध्य प्रदेश राज्य जैव विविधता बोर्ड भोपाल के द्वारा किया जा रहा है। जिला स्तरीय जैव विविधता क्विज प्रतियोगिता का आयोजन 3 अक्टूबर को शासकीय उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मंदसौर में ऑफलाइन आयोजित की जाएगी। प्रतियोगिता में कक्षा 9वी से 12वीं तक के विद्यार्थी भाग ले सकते हैं। प्रतियोगिता में सम्मिलित होने के लिए पंजीयन 20 सितंबर 2024 तक करा सकते है । अधिक जानकारी के लिए वन मंडल विभाग में संपर्ककर सकते हैं।
===
शासन के 13 बिंदुओ की निष्क्रियता से हो रही है जांच जिससे जरूरत बंद हे पीएम आवास से वंचित
सीतामऊ -शासन प्रशासन के 13 बिंदुओं को स्थानीय जनपद पंचायत के अंर्तगत किया गया दल गठित नजर अंदाज कर अपात्रो को दिया जा रहा हे पीएम आवास योजना का लाभ जिससे जरूरत बंद लोगो को नही मिल पा रहा है योजना का लाभ अगर दल गठित 13 बिंदुओं की जांच सही तरह से करे तो जहा जहा पंचायतों में लक्ष्य दिया गया उसमे से मात्र 2% लोग ही पात्र निकल सकते है! आपको बता दें कि दल गठित में उप यंत्री पीसीओ सचिव सहित अन्य सामिल है उनके द्वारा भी घोर लापरवाही बरती जा रही हे जांच करने में जिससे पहले से वंचित है आज भी वंचित रह रहे हे ऐसे जिला कलेक्टर को इस और ध्यान देने की आवश्यकता है तथा मंदसौर जिले में सभी जनपद पंचायत सीईओ को सक्त निर्देश दिए जाए की जांच में कोई कोताई नही बरती जाए मौके पर जो भी स्तिथि है उसका सेल्फी फोटो लेकर जांच में सामिल किया जाए जिससे पता चल जायेगा की पीएम आवास की सूची में नाम वाला व्यक्ति पात्र हैं या नहीं अगर 13 बिंदुओं में आता है तो उसको गठित जांच दल मौके का पचनामा बनाकर आगे के ऊंच अधिकारी को जांच प्रेषित करे जिससे उसको योजना से बाहर किया जाए तथा वंचित जरूरत बंद को पीएम आवास का लाभ मिल सके वैसे ही शासन की कौनसी भी योजना चलती है तो वो पात्र लोगो के लिए है न की अपात्र के लिए चलती हैं उल्लेखनीय तथ्य है कि मौके की जांच करने कोई पीएम सीएम नही आयेंगे जांच तो स्थानीय प्रशासन को ही करना होगी अगर स्थानीय प्रशासन भी जांच में कोताई बररते है तो इसमें जांच दल दोषी मान सकते है अब ऐसे में सीईओ को जांच दल को सक्त निर्देश जारी करने की आवश्यकता है जिससे जरूरत बंद को योजना का लाभ मिल सके अगर जांच 13 बिंदुओं पर नही की जाती है तो जरूरत बंदों के हितो को लेकर पीएम सीएम को पत्र लिखकर अवगत कराया जाएगा
=======