मंदसौरमध्यप्रदेश

समाचार मध्यप्रदेश मंदसौर 17 सितंबर 2024 मंगलवार

///////////////////////////////////////

नकारात्मक विचारों को अपने ऊपर हावी न होने दे – रत्ना बसेर
इनरव्हील शक्ति की नई पहल, जिला जेल में आयोजित किया सेमिनार

मन्दसौर। इनरव्हील क्लब मंदसौर शक्ति के तत्वावधान में जिला जेल में मेंटल इंजीनियर मधु चौरडिया ने सेमिनार में आयोजित किया गया। इस सेमिनार में जिला जेल में बंदीयो के आत्मविश्वास बढ़ाने और व्यक्तित्व सुधारने का क्लब द्वारा प्रयास किया गया।
क्लब अध्यक्ष रत्ना बसेर ने कहा कि विपरित परिस्थितियों में मन में कई नकारात्मक विचार उत्पन्न होते है जिन्हें हावी न होने दे।  क्लब द्वारा बंदियों का आत्मविश्वास को बढ़ाने एवं उनमें सकारात्मकता को बढ़ाने हेतु यह शिविर आयोजित किया गया है। क्लब द्वारा किसी भी परिस्थिति में विचलित नहीं होंगे और सकारात्मक रहेंगे इसलिए कैदियों से शपथ पत्र भरवाए गए।
सेमिनार में श्रीमती चौरड़िया ने कहा कि मानसिक अवसाद से जूझ रहे कैदियों के व्यक्तित्व के विकास के लिए व्यक्ति को खुद ही प्रयास करना पड़ेगा। सकारात्मक सोच के साथ आगे बढ़ना पड़ेगा। आपने कहा कि अपने विचारों को साथियों से साझा करें। आत्ममंथन करे आपकी सोच ही आपके व्यक्तित्व को निखारेगी। हार ना माने खुद को कमजोर ना समझे। कुछ खोने के बाद भी आप हौसला ना हारे उम्मीद कायम रखें।
शिविर में आयोजित सकारात्मक विचारों का सभी  कैदी बंधुओ ने स्वागत किया इस अवसर पर क्लब उपाध्यक्ष विशाखा पारिख सहित क्लब सदस्या एवं जिला जेल स्टाफ उपस्थित था। आभार क्लब सचिव संगीता जैन ने माना।

==============

शांतिकुंज स्थित तलाई ,सुरक्षा की दृष्टि बेरी कटिंग की

शामगढ-गणेश मूर्ति विसर्जन के लिए नगर पंचायत शामगढ़ द्वारा शांतिकुंज तलाई पर सुरक्षा की दृष्टि को देखते हुए चारों तरफ बेरी कटिंग की गई है, अतः नागरिकों से अनुरोध है कि मूर्ति विसर्जन स्थल पर आरती के उपरांत मूर्ति को नगर परिषद के कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई है उनको मूर्ति सोपे ताकि वह अंदर जाकर तलाई में मूर्ति के विसर्जन कर सकें।

==================

ईद मिलादुन्नबी के मोके पर विशाल जुलूस निकाला

शामगढ- मुस्लिम समाजजन द्वारा ईद मिलादुन्नबी के मोके पर शहर के मुख्य मार्गों से विशाल जुलूस निकाला गया जिसमे तहरीक ए पंजतन संस्था शामगढ सहित जगह-जगह लोगो द्वारा जुलूस का स्वागत किया गया एवं खाने पीने की स्टाल लगाई गई रबीउल अव्वल के इस जुलूस में बड़ी संख्या में मुस्लिम समाजजन सम्मिलित हुए जुलुस के दौरान प्रशासन की व्यवस्था मुस्तेदी के साथ देखने को मिली वही हुसैनी वेलफेयर सोसायटी द्वारा रेलवे रनिंग रूम में विशाल लंगर (भंडारे) का आयोजन भी रखा गया।

===============

 सदस्यता अभियान के अन्तर्गत पुर्व विधायक पाटीदार ने सदस्य बनाए

सुवासरा -विधानसभा क्षेत्र के पुर्व विधायक श्री राधेश्याम पाटीदार ने  क्षेत्र के गांव बावड़ी खेड़ा में भारतीय जनता पार्टी के किसान सदस्यता अभियान के अन्तर्गत किसान बन्धुओं से सम्पर्क कर भाजपा के लिए नए किसान सदस्य बनाए।

=================

पशुपालन एंव जैविक खेती प्रशिक्षण युवक एवं युवतियों के लिए प्रशिक्षण 17 सितम्बर 2024 से प्रारंभ

मन्दसौर 16 सितम्बर 24/ सेन्ट्रल बैंक ऑफ इंडिया, ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान, के द्वारा आपके गांव राईखेडा मे 17 सितम्बर से पशुपालन एवं जैविक खेती का प्रशिक्षण प्रारंभ होने जा रहा है। इन प्रशिक्षण का लाभ ग्रामीण अंचल की युवक/युवतिया जिनकी आयु 18 से 45 वर्ष के बीच को ही मिलेगा। इस 10 दिवसीय प्रशिक्षण मे चाय, नाश्ते की व्यवस्था निःशुल्क रहेगी। बैंकिग संबंधी सभी जानकारियों दी जायेगी। प्रशिक्षणार्थी 17 सितम्बर 2024 को समय 11:00 बजे अपने दो 2 नये पासपोर्ट साईज फोटो, आधार कार्ड, बैंक पासबुक, एवं राशन कार्ड की छायाप्रति के साथ आवेदन पत्र, गावं राईखेडा स्थान बंटी पिता वकील सुरावत के निवास स्थान पर संकाय सदस्य सचिन अठवाल मोबाइल न. 6269058449, 8435806297 को जमा करवाये। मोबाईल न. 6269058449,7999852839,8435806297 पर सम्पर्क कर सकते है ।

===============

दीन दयाल स्पर्श छात्रवृति योजना अंतर्गत 20 सितंबर तक करें आवेदन

मंदसौर 16 सितंबर 24/ अधीक्षक डाकघर मंदसौर द्वारा बताया गया कि भारतीय डाक विभाग फिलैटली छात्रवृति योजना दीन दयाल स्पर्श योजना वर्ष 2024-25 के अन्तर्गत कक्षा 06 से 09 तक के विद्यार्थियों के लिए छात्रवृति प्रदाय करने हेतु आवेदन पत्र आमंत्रित किए है। कक्षा 6 से कक्षा 9 तक प्रत्येक कक्षा में चयनित 10-10 विद्यार्थियों को छात्रवृति प्रदान की जाएगी । छात्रवृति की राशि रुपए 6 हजार रूपये एक वर्ष के लिए होगी । छात्रवृत्ति योजना में भाग लेने हेतु आवेदन पत्र नजदीकी डाकघर या अधीक्षक डाकघर मंदसौर के कार्यालय के पते पर रजिस्टर्ड/स्पीड पोस्ट के माध्यम से निर्धारित प्रारूप में पूर्ण रूप से भरा हुआ आवेदन पत्र 20 सितंबर 2024 तक कर सकते है। योजना की अधिक जानकारी के लिये भारतीय डाक विभाग की वेबसाइट http://www.indiapost.gov.in से अथवा कार्यालय अधीक्षक डाकघर मंदसौर से प्राप्त की जा सकती है । लिखित क्विज परीक्षा 30 सितंबर 2024 को आयोजित की जावेगी। जिसमें 50 बहुविकल्पीय प्रश्न समसामयिकी, इतिहास, भूगोल, विज्ञान, खेल/संस्कृति प्रत्येक से 05 प्रश्न एवं स्थानीय व राष्‍ट्रीय फिलैटली से संबंधित क्रमश: 10 एवं 15 प्रश्न रहेंगे, लिखित क्विज की समय-अवधि एक घंटा रहेगी । लिखित परीक्षा हेतु प्रवेश पत्र द्वारा स्थान एवं समय की सूचना दी जावेगी । लिखित क्विज में चयनित विद्यार्थियों को स्तर 02 में भाग लेने हेतु फिलैटली प्रोजेक्ट प्रस्तुत करना होगा। फिलैटली प्रोजेक्ट प्रस्तुत करने की अंतिम तिथि 05 नवंबर 2024 तक रहेगी ।

================

शिक्षित बेरोजगार युवा निःशुल्क प्रशिक्षण लेकर रोजगार करें स्‍थापित

प्रशिक्षण के लिये 6269058449, 7999852839, 8435806297 एवं 9111858590 पर प्रात: 10 बजे से सायं 6 बजे तक करवाए पंजीयन

प्रशिक्षण में भोजन व रहने की नि:शुल्‍क व्‍यवस्‍था रहेगी

मंदसौर 16 सितंबर 24/ सेन्‍ट्रल बैंक ऑफ इंडिया ग्रामीण स्‍वरोजगार प्रशिक्षण संस्‍थान द्वारा शिक्षित बेरोजगार युवाओं को नि:शुल्‍क प्रशिक्षण दिया जा रहा है। प्रशिक्षण में 18 से 45 वर्ष, शिक्षा पॉंचवीं पास, प्रस्‍तावित प्रशिक्षण कार्यक्रम में रूचि व उसमें स्‍वरोजगार का संकल्‍प एवं प्रशिक्षण अवधि में कोई अवकाश नहीं दिया जावेगा। प्रशिक्षण, भोजन व प्रशिक्षणार्थियों के ठहरने की नि:शुल्‍क व्‍यवस्‍था रहेगी। जिले के ग्रामीण क्षेत्रों के स्‍थाई निवासी आवेदन कर सकते है। आवेदन कब और कैसे करे इसके लिये मो.नं 6269058449, 7999852839, 8435806297 एवं 9111858590 पर प्रात: 10 बजे से सायं 6 बजे तक सम्‍पर्क कर सकते है। प्रशिक्षण केंद्र सर्किट हाऊस के पास मंदसौर रहेगा।

निम्‍म विषयों पर प्रशिक्षण दिया जाएगा

मशरूम खेती, मछली पालन, डेयरी फार्मिंग एवं वर्मी खाद निर्माण, औषधि/ खुशबूदार पौधों की खेती, रबर टैपिंग एवं प्रोसेसिंग, सब्‍जी नर्सरी प्रबंधन एवं खेती, ट्रेवल एवं टूरिस्‍ट गाइड, पोली हाउस और छाया जाल खेती के लिए 10 दिन का प्रशिक्षण दिया जायेगा। साथ ही कृषि उद्यमी, ऋण वसूली एजेंट, सूक्ष्‍म उद्यमी हेतु ईडीपी के लिए 13 दिन का प्रशिक्षण दिया जायेगा। विद्युत मोटर रिवाईन्डिग एवं रिपेयरिंग सेवायें, दो पहिया मेकेनिक, कार ड्राइविंग, घरेलू विद्युत उपकरण सेवा उद्यमी, घरेलू वायरिंग, टीवी टेकनीसियन, कंप्‍यूटराइजड एकाउंटिंग, रेफ्रिजीरेशन/ ऐसी रिपयेरिंग, यूपीएस/ बैटरी रिपेयरिंग निर्माण एवं सेवाये के लिए 30 दिन का प्रशिक्षण दिया जाएगा। डेस्‍कटॉप पब्लिशिंग एवं कंप्‍यूटर हार्डवेयर एन्‍ड नेटवर्किंग के लिए 45 दिन का प्रशिक्षण दिया जाएगा।

=================

जैन दिवाकर स्वाध्याय भवन में 60 श्रावक श्राविकाये कर रहे है पंच परमेष्ठी के सामूहिक एकासने
मन्दसौर। स्थानकवासी जैन समाज में पयुर्षण पर्व समाप्त होने के बाद भी तप-तपस्या का दौर चल रहा है। 15 सितम्बर से 19 सितम्बर तक पांच दिवस तक पंच परमेष्ठी के एकासनों का आयोजन श्री जैन दिवाकर स्वाध्याय भवन शास्त्री कॉलोनी नईआबादी में हो रहा है। इन एकासनों में धर्मालुजन 24 घण्टे में मात्र एक बार आहार ग्रहण कर रहे है। साध्वी श्री रमणीककुंवरजी म.सा. व साध्वी श्री चंदनाश्रीजी म.सा. आदि ठाणा 4 की पावन प्रेरणा व निश्रा में यह तपस्या हो रही है। इस तप के तपस्वियों को श्री वर्धमान स्थानकवासी जैन श्रावक संघ नईआबादी के द्वारा एक ही स्थान पर बिठाकर आहार कराया जा रहा है। इन एकासनों में आहार कराने का धर्मलाभ 5 दिनों तक अलग अलग परिवारों ने प्राप्त किया है। ये तप करने वाले सभी 60 तपस्वी प्रातःकाल से लेकर रात्रि तक अपना पूरा ध्यान सामायिक, प्रतिक्रमण, स्वाध्याय, प्रवचन आदि धार्मिक कार्यों में लगा रहे है।
संलग्न फोटो-
————
आराधना भवन नईआबादी में आगम वाचना प्रारंभ, 15 दिवस में 45 आगमों का सार समझायेंगे, जैन संत योग रूचि विजयजी म.सा.
मंदसौर। पर्युषण पर्व व पंचान्हिका महोत्सव के पूर्ण होने के बाद नईआबादी स्थित आराधना भवन जैन मंदिर में आगम वाचना प्रारंभ की गई है। जैन संत पन्यास प्रवर श्री योग रूचि विजयजी म.सा. की पावन प्रेरणा व निश्रा में यह आगम वाचना हो रही है। इसके अंतर्गत जैन धर्म व दर्शन के सभी 45 आगमों का सार संत श्री के द्वारा 15 दिवस में समझाया जायेगा। 16 सितम्बर से प्रारंभ हो रही यह आगम वाचना 30 सितम्बर तक होगी। इन आगम वाचना को कराने का धर्मलाभ 45 परिवारों के द्वारा लिया गया है। सभी लाभार्थी परिवारों के द्वारा प्रतिदिन प्रभावना वितरित की जायेगी। आगम वाचना के प्रथम दिवस आचरण सूत्र, कृतांक सूत्र व स्नानांग सूत्र की वाचना हुई। ये तीनों शास्त्रों को विराने का धर्मलाभ शोभागमलजी दिलीप रांक परिवार, सज्जनलालजी विजयकुमार रांका परिवार, अनिल कुमार वरदीचंद धींग परिवार ने प्राप्त किया। लाभार्थी परिवारों की ओर से शास्त्र विराते समय मुकेश धींग, चन्द्रकुमार रांका, आशीष रांका आदि ने प्राप्त किया। शास्त्री विराने के बाद संतश्री ने तीनों शास्त्रों का सार समझाया।
संलग्न फोटो-
————-
नपाध्यक्ष श्रीमती गुर्जर ने तीन स्थानों पर भगवान गणेशजी की आरती की
मन्दसौर। नपाध्यक्ष श्रीमती रमादेवी बंशीलाल गुर्जर 10 दिवसीय गणेशोत्सव में प्रतिदिन विविध स्थानों पर पहुंचकर भगवान श्री गणेशजी की आरती करने का धर्मलाभ ले रही है। कल रविवार को श्रीमती गुर्जर ने खानपुरा चिन्ताहरण गणपति मंदिर (देवरी) पर पहुंचकर महाआरती में सहभागिता की और गणेशजी की आरती की। इस मौके पर क्षेत्रीय पार्षद माया भावसार, पूर्व पार्षद तरूण खीची, जितेन्द्र सोपरा, भाजपा नेता गौरव अग्रवाल, प्रवीण पाठक, विजय पोपट, पुष्पेन्द्र भावसार, मांगीलाल बोरीवाल ने भी आरती की ।इन सभी का स्वागत दीपक बड़सोलिया के द्वारा किया गया। श्रीमती गुर्जर ने नपा उपाध्यक्ष श्रीमती नम्रता प्रीतेश चावला के साथ नईआबादी स्थित शिशुवन स्कूल के परिसर में भी आरती की ।इन सभी का स्वागत स्कूल परिवार की ओर से विजय सुराणा, मयुर सुराना, आदित्य सुराना ने किया। श्रीमती गुर्जर के द्वारा खानपुरा भावसारों केधर्मशाला के सामने रामलला ग्रुप के गणेश पंडाल में भी भगवान गणेशजी की आरती की गई। इस अवसर पर विनय दुबेला, माया भावसार, राकेश भावसार, हेमन्त बुलचंदानी ने भी आरती की । इन सभी का दुपट्टा पहनाकर स्वागत भी ग्रुप के द्वारा किया गया।

========

स्वच्छता ही सेवा है कार्यक्रम के अन्तर्गत एन.एस.एस. एवं एन.सी.सी. कैडेट्स द्वारा श्रमदान किया गया

प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस मन्दसौर में स्वच्छता हेतु विशेष अभियान चलाया गया

मन्दसौर । प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस, शास.स्ना. महाविद्यालय मन्दसौर में उच्च शिक्षा विभाग म.प्र. शासन के निर्देशानुसार स्वच्छता ही सेवा है अभियान के अन्तर्गत एन.एस.एस. व एन.सी.सी. कैडेट्स द्वारा अमृत वाटिका में श्रमदान किया । उच्च शिक्षा विभाग के निर्देशानुसार स्वच्छता ही सेवा है पखवाड़ा दिनांक 14 सितम्बर से 02 अक्टूबर गाँधी जयन्ती तक मनाया जाना है। जिसके तहत एन.एस.एस. व एन.सी.सी. कैडेट्स द्वारा अमृत वाटिका में गाजर घास व अनावश्यक खरपतवारों को उखाड़ा एवं प्लास्टिक एवं अन्य खचरे को इकट्ठा कर अमृत वाटिका परिसर को प्लास्टिक मुक्त बनाया। इस अवसर पर जनभागीदारी समिति अध्यक्ष नरेश चन्दवानी, प्राचार्य डॉ.डी.सी. गुप्ता, कार्यक्रम अधिकारी प्रो. अनिल कुमार आर्य एवं प्रो. योगेश पटेल ने विद्यार्थियों को स्वच्छता हेतु मार्गदर्शन प्रदान किया ।

===========

रेडक्रास जिला चिकित्सालय परिसर में खोलेगा पीएम भारतीय जन औषधि केन्द्र
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव करेंगे वर्चुवल उद्घाटन
मंदसौर – मंदसौर जिला चिकित्सालय परिसर में प्रधानमंत्री भारतीय जन औषधि केन्द्र खुलेगा। जिसका शुभारंभ मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव करेंगे। यह औषधि केन्द्र जिला भारतीय रेडक्रॉस सोसायटी द्वार संचालित किया जाएगा। कलेक्टर श्रीमती अदिति गर्ग ने संबंधित अधिकारियों और रेडक्रॉस सोसायटी को प्रधानमंत्री भारतीय जन औषधि केन्द्र शुरू करने से संबंधित सभी जरूरी व्यवस्थाओं और प्रक्रियाओं को पूर्ण कराने के निर्देश दिये हैं।
जिला भारतीय रेडक्रॉस सोसायटी के चेयरमेन प्रितेश चावला ने बताया कि मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्म दिवस 17 सितम्बर के अवसर पर सुबह 10.30 बजे भोपाल में कुशाभाऊ ठाकरे अंतर्राष्ट्रीय कन्वेंशन सेंटर से मंदसौर के जिला चिकित्सालय में शुरू होने वाले प्रधानमंत्री भारतीय जन औषधि केन्द्र का वर्चुअल शुभारम्भ करेंगे। कार्यक्रम का सीधा प्रसारण भी किया जाएगा। इसके लिए संपूर्ण तैयारियां पूरी कर ली गई है। जन औषधि केन्द्र का संचालन भारतीय रेडक्रास सोसाइटी द्वारा किया जाएगा। केंद्र सरकार के इस महत्वाकांक्षी योजना प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र पर बाजार दर से कम मूल्य पर जेनरिक दवाएं इस केंद्र पर उपलब्ध होंगी। उत्पाद समूह में 2000 से  अधिक दवाइयाँ और 300 से अधिक सर्जिकल आइटम शामिल हैं। जिसका लाभ आम नागरिकों को मिलेगा। भारतीय रेडक्रास सोसायटी जिला शाखा मंदसौर की प्रबंध समिति के  राजेश चौहान संयुक्त कलेक्टर व मानसेवी सचिव, संजय पोरवाल वाईस चेयरमेन, राहुल सोनी ट्रेजरार राजेन्द्र अग्रवाल (प्रदेश प्रतिनिधि), राजकुमार गुप्ता (प्रदेश प्रतिनिधि), सुनील बंसल, प्रकाश सिसौदिया, डॉ. प्रितिपाल सिंह राणा, नरेन्द्र कुमार मारू, डॉ. कमलेश कुमावत, राजेश नामदेव, हेमन्त शर्मा, विकास जैन, शैलेन्द्र भंडारी, प्रमोद अरवेंदेकर, चन्द्रशेखर निगम, डॉ. आशीष खिमेसरा, पुष्पेन्द्र भावसार, विजय मेहता, कुलदीप सिंह सिसौदिया ने शुभारंभ पर सभी जनप्रतिनिधियों, समाजिक पदाधिकारियों, संगठनों, मिडिया बंधुओं और नागरिकों से उपस्थित होने का आग्रह किया।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}