भोपालमध्यप्रदेश

MP पुलिस द्वारा अपराध नियंत्रण, विगत 7 माह में अपराधों में आई कमी

////////////////////////////////

  • महिलाओं के विरूद्ध होने वाले गंभीर अपराध हुए कम
  • अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति के विरूद्ध अपराधों में भी हुई कमी
  • हत्या, हत्या के प्रयास और डकैती के प्रकरणों में भी आई कमी

महिलाओं के विरूद्ध अपराधों में जीरो टॉलरेंस की नीति अपनाकर त्वरित कार्यवाही की जा रही है। इसके फलस्वरूप जहां एक ओर गैंग रेप के प्रकरणों में 19.01 प्रतिशत की कमी आई है, वहीं महिलाओं के विरूद्ध घटित क्रूरता तथा दहेज प्रताड़ना के अपराधों में 3.23 प्रतिशत की कमी आई है। महिलाओं की सुरक्षा व्यवस्था को प्रभावी बनाने के कारण ही छेड़छाड़ के अपराधों के प्रकरणों में 9.85 प्रतिशत की कमी दृष्टिगत् हुई है। इसी प्रकार महिलाओं के विरूद्ध कुल होने वाले अपराधों में 7.91 प्रतिशत की कमी आई है।

संपत्ति संबंधी अपराधों की समीक्षा में पाया गया कि लूट के अपराधों में 23.22 प्रतिशत की कमी आई है। नकबजनी में 9.53 प्रतिशत की कमी आई है। इसी प्रकार सामान्य चोरी में 6.51 प्रतिशत की कमी परिलक्षित हुई है।

पिछले 7 माह में कुल 1 लाख 82 हजार 714 IPC+BNS अपराध घटित हुए। जबकि पिछले वर्ष इसी अवधि में 1 एक 89 हजार 178 अपराध घटित हुए हैं। इससे यह स्पष्ट है कि विगत 7 माह में अपराधों में 3.53 प्रतिशत की कमी आई है। इस संबंध में उल्लेखनीय है कि गंभीर अपराधों जैसे हत्या के प्रकरणों में 7.15 प्रतिशत और डकैती में 51.56 प्रतिशत से अधिक की कमी आई है।

वर्ष- 2023 एवं 2024 (01 जनवरी से 31 जुलाई की अवधि) के आँकड़े वर्ष

क्र.

अपराध शीर्ष

वर्ष

वर्ष

प्रतिशत बदलाव

2023

2024

2023/2024

1.

हत्या

1174

1090

-7.15%

2.

हत्या का प्रयास

1104

968

-12.31%

3.

डकैती

64

31

-51.56%

4.

लूट

805

618

-23.22%

5.

रेप

2583

2319

-10.22%

6.

गैंग रेप

163

132

-19.01%

7.

छेड़छाड़

2151

1939

-9.85%

8.

दहेज प्रताड़ना

2875

2782

-3.23%

9.

नकबजनी

6169

5581

-9.53%

10.

चोरी

21828

20407

-6.51%

11.

कुल पोक्सो

2766

2376

-14%

12.

महिलाओं पर घटित कुल अपराध

12968

11941

-7.91%

13.

अनु.जाति/अनु.जनजाति पर कुल अपराध

4033

3144

-22.04%

14.

अन्य IPC (2024 IPC+BNS)

132280

130819

-1.10%

Total

189178

182714

-3.53 %

महिला संबंधी गंभीर अपराधों में आई कमी

विगत 7 माह में महिलाओं के विरूद्ध घटित गंभीर अपराधों में भी कमी आई है। बलात्कार के प्रकरणों में 10.22 प्रतिशत की, सामूहिक बलात्कार के प्रकरणों में 19.01 प्रतिशत की, छेड़छाड़ के प्रकरणों में 9.85 प्रतिशत की और दहेज प्रताड़ना में 3.23 प्रतिशत की आई है। इसी प्रकार बच्चों (पॉक्सो एक्ट) के विरूद्ध घटित अपराधों में भी 14 प्रतिशत की कमी आई है। यह परिणाम मध्यप्रदेश पुलिस द्वारा महिलाओं एवं बच्चों की सहायता व सुरक्षा के लिए चलाये गये विभिन्न कार्यक्रम जैसे ऊर्जा महिला डेस्क, “आशा”, “मुस्कान”, “मैं हूँ अभिमन्यु”, जैसे अभियान के कारण परिलक्षित हुये हैं।

अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति के प्रति गंभीर अपराधों में आई भारी कमी

विगत 7 माह में अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति के विरूद्ध घटित गंभीर अपराधों में पिछली अवधि की तुलना में 22.04 प्रतिशत की कमी आई है। जो अपराध वर्ष- 2023 में (01 जनवरी से 31 जुलाई) 4033 थे वह वर्ष 2024 में घटकर 3144 हो गये हैं। इसी प्रकार अनुसूचित जाति/जनजाति के हॉटस्पॉट में भी कमी आई है। यह मध्यप्रदेश पुलिस की इन वर्गों के प्रति संवेदनशीलता एवं व्यवसायिक दक्षता से संभव हुआ है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}