सोयाबीन के भाव को लेकर भारतीय किसान संघ के बैनर तले किसानों ने सौंपा ज्ञापन

==============
गरोठ-भारतीय किसान संघ के प्रदेश स्तरीय ज्ञापन कार्यक्रम में किसानों ने अनुविभागीय अधिकारी चंद्रर सिंह सोलंकी को प्रधानमंत्री,मुख्यमंत्री और जिला कलेक्टर के नाम किसानों की विभिन्न समस्याओं को लेकर ज्ञापन सौंपा,ज्ञापन में किसानों ने सोयाबीन का भाव 6000/ क्विंटल हो मांग रखी सरकार द्वारा 4892 रुपए खरीदी की बात से किसान संतुष्ट नहीं है, सरकार अगर किसानों के शोषण पर ध्यान नहीं देती है उनकी उपज का सही-सही दाम नहीं दिला सकती तो किसान संगठित होकर सरकार के खिलाफ मोर्चा खोलेंगे किसान।
इस अवसर पर ज्ञापन में प्रांत कार्यालय मंत्री जिला प्रभारी सीताराम प्रजापति, प्रांतीय सदस्य भंवर सिंह पवार, झालावाड़ जिले से पधारे अतिथि पिरु सिंह, शंभूसिंह, जिला अध्यक्ष कृपाल सिंह सोलंकी, जिला मंत्री रामनिवास बैरागी, जिला उपाध्यक्ष नैन सिंह सिसोदिया जिला कार्यकारणी सभी विभागों के प्रमुख नैन सिंह राठौड , पुरालाल पाटीदार नारायण सिंह चौहान, अर्जुन सिंह सिसोदिया, मदन सिंह, भंवर लाल, बाबू लाल धाकड़, जानकी लाल पाटीदार, पहलाद सिंह पड़िहार, तहसील अध्यक्ष सुल्तान सिंह राठौड़ गरोठ, बलवंत सिंह भानपुरा, डूंगर सिंह शामगढ़, भारत सिंह सुवासरा, तहसील मंत्री प्रहलाद सिंह राठौर, घनश्याम पाटीदार, शंभू सिंह चौहान, नगर अध्यक्ष बलराम भगत चारों तहसीलों की कार्यकारिणी सहित हजारों किसानों की उपस्थिति रही।