गुंडो से अपने ही परिवार के सदस्यों को धारदार हथियारो और लट्ठ से पिटवाया, दो गिफ्तार
==========
सुवासरा- तहसील के ग्राम ढाबला महेश में शनिवार को हुए जमीन विवाद के हमले में गंभीर घायल विजेश प्रधान को रविवार को रतलाम से इंदौर रेफर कर दिया गया। इधर पुलिस ने हमला करवाने वाले सुरेश पिता झमकलाल ,अनिल पिता झमकलाल, हीरालाल कंवरलाल, गायत्री पति सुरेश सहित अन्य अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया। और इनमे से दो लोगो की गिरफ्तारी भी कर ली गयी।
ग्राम ढाबला महेश में हुए इस वारदात को लेकर ग्रामीण भी सकते में है। आरोपियों ने जलझूलनी एकादशी त्योहार की आड़ में बाहर से बुलाये गुंडो से अपने ही परिवार के पुरुष और महिला सदस्यों को धारदार हथियारो और लट्ठ से पिटवा दिया। ग्रामीणों को जब इसकी जानकारी लगी तो वे मोके पर पहुंचे । ग्रामीण कुछ समझ पाते इसके पहले ही आरोपी वारदात को अंजाम देकर भाग निकले।
हमला करने वाले मोटरसाइकिल छोड़ भागे-
इस दौरान हमला करने वाले अज्ञात लोग जल्दबाजी में अपनी दो मोटरसाइकिल मोके पर ही छोड़ भागे। फरियादी परिवार ने आरोपी सुरेश प्रधान से अपनी जान के खतरे को लेकर कुछ दिन पहले दो बार थाने में आवेदन भी दिया था। लेकिन पुलिस ने इस पर कोई कार्यवाही नही की। जिसके कारण शनिवार को फरियादी के साथ बड़ी वारदात हो गयी।
थाना प्रभारी कमलेश प्रजापति ने बताया कि चार नामजद आरोपीयो में से दो की गिफ्तारी हो चुकी है। बाकी की तलाश जारी है। अज्ञात लोगों की छानबीन की जा रही है। गिरफ्तार हुए आरोपीयो पर जानलेवा हमला,बलवा, मारपीट और गाली गलौज की धाराओं में प्रकरण दर्ज किया गया। रविवार को नाराज ग्रामीण हमला करने वाले लोगों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर थाना प्रभारी से मिले। जहां थाना प्रभारी ने उपस्थित ग्रामीणों को अज्ञात लोगों की शीघ्र गिरफ्तारी का आश्वासन दिया।