मंदसौरमंदसौर जिला

सहकारी क्षेत्र की कर्मचारी संस्थाओं से आयकर नहीं वसूला जाए – सांसद गुप्ता 

//////////////////////////
विद्युत मंडल कर्मचारी परस्पर साख संस्था की साधारण सभा सम्पन्न 
मन्दसौर। आज सिस्टम को सुधारने की जरूरत है ताकि आम लोगो को जटिलता का सामना नहीं करना पड़े। सहकारी क्षेत्र की कर्मचारी संस्थाओं से भारत सरकार द्वारा आयकर वसूल नहीं किया जाए।
यह उद्गार वरिष्ठ सांसद सुधीर गुप्ता ने व्यक्त किए है। आप श्रम शिविर में म.प्र.विद्युत मण्डल कर्मचारी परस्पर सहकारी साख संस्था मर्या. मन्दसौर की 33वीं वार्षिक साधारण सभा में बोल रहे थे। श्री गुप्ता ने कहा कि देश को तोडने वाली शक्तियों का एकजूट होकर मुकाबला किया जाए देश पहले है व्यर्थ के विवाद से बचा जाए। उन्होंने कहा कि मुद्दों पर चर्चा कर आगे बढ़ा जाए ।
इस मौके पर संस्था के सेवानिवृत सदस्यों प्रतिभाशाली छात्र छात्राओं का सम्मान किया गया। अपना घर की बालिकाओं की जरूरत का सामान अतिथियों ने वितरण किया।
विधायक श्री विपिन जैन ने कहा कि विद्युत कर्मी जोखिम भरा कार्य करते है उनके सामने बड़ी चुनौतियां है इनकी मांगों पर शासन को सहानुभूतिपूर्वक विचार करना चाहिए। श्री जैन ने कहा कि विद्युत कर्मियों की हर समस्याओं के निराकरण में हर संभव मदद करेंगे ।
पूर्व विधायक एवं भाजपा प्रदेश प्रवक्ता श्री यशपालसिंह सिसोदिया ने कहा कि संस्थाएं तब मजबूत बनेगी जब वे रायशुमारी एवं संवाद करेगी जिस संस्था की साख होगी तभी कर्मचारियों का उसके प्रति विश्वास बढ़ेगा। उन्होंने कहा कि संस्था के कार्यों का मूल्यांकन किया जावे। आगे बढ़ने तथा विश्वास प्राप्त करने के लिए नवाचार जरूरी है। वक्ताओं ने संस्था की पारदर्शी प्रणाली एवं कार्यशैली की प्रशंसा की ।
अधीक्षण यंत्री श्री आर.सी. जैन ने कहा कि संस्थाऐ कर्मचारियों के हित में काम करें। पदाधिकारी सभी का सहयोग ले।
संस्था अध्यक्ष श्री डी. एस. चन्द्रावत ने कहा कि सदस्यों को 13 प्रतिशत लाभांश दिया जाएगा। सदस्यों के लिए परिवार कल्याण योजना तृतीय लागू करने का प्रस्ताव पारित किया गया है। जिसके तहत किसी भी सदस्य के दिवंगत होने पर उत्तराधिकारी को 60 हजार रूपये का भुगतान किया जाएगा। श्री चंद्रावत ने बताया कि इस अवसर पर 56 सेवानिवृत सदस्यों का सम्मान कर उन्हे एक करोड रूपये से अधिक का भुगतान किया गया। अधीक्षण यंत्री श्री के. एस. सिंघल एमपीपीटीसीएल भी उपस्थित रहे ।
कार्यक्रम की शुरूआत में मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर शुभारंभ किया गया। सभी अतिथियों का स्वागत संस्था अध्यक्ष डी.एस. चन्द्रावत, उपाध्यक्ष श्रीमती नेहा सोमपुरा, संचालक श्री सुनील सोलंकी, श्री जाहिद हुसैन, श्री शंकरलाल खरे, श्री दिनेश श्रीवास्तव, श्री अरूण राठौर, श्री देवेन्द्रसिंह चौहान, श्री जगदीशप्रसाद सेठिया, श्रीमती पुष्पा धनोतिया, फेडरेशन के आर. के. चाष्टा, एस.एल. पाटीदार, नरेन्द्रराव नवले, दिलीप शर्मा, मन्दसौर जावेद हुसैन बाबर, मल्हारगढ़, आनंदराव जाधव, मल्हारगढ़, आर.एस. सेठिया, महेन्द्र सोनी गरोठ, सुभाष छालीवाल, गरोठ राधेश्याम सोनी, नीमच, व्ही. के. जैन मनासा, सुनील राठौर मनासा ने किया।
कार्यक्रम का संचालन श्री अरूण राठौर एवं देवेन्द्रसिंह चौहान ने किया तथा आभार श्री सुनील सोलंकी ने किया। यह जानकारी संस्था प्रबंधक श्री मधुसूदन जोशी ने दी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}