कांग्रेस जन ने किया चल समारोह का स्वागत

//////////////////////////////////
मंदसौर – ईद मिलादुन्नबी त्योहार के मौके पर बोहरा समाज द्वारा नगर में निकाले गए जुलूस का स्वागत जिला व ब्लॉक कांग्रेस कमेटी मंदसौर द्वारा किया गया । इस अवसर पर जिला कांग्रेस अध्यक्ष व विधायक विपिन जैन ने बोहरा समाज के आमिल साहब को फूल माला पहना कर ईद मिलादुन्नबी की शुभकामनाएं दी । इस अवसर पर सभी कांग्रेस जन ने पुष्प वर्षा कर सभी का स्वागत कर शुभकामनाएं दी । इस अवसर पर जिला कांग्रेस अध्यक्ष व विधायक विपिन जैन और नगर पालिका के पूर्व अध्यक्ष मोहम्मद हनीफ शेख, युवा कांग्रेस प्रदेश महासचिव सोमिल नाहटा, मंदसौर ग्रामीण ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष विकास दशोरा, नगर पालिका में नेता प्रतिपक्ष श्रीमती रफत पयामी,जिला कांग्रेस पदाधिकारी में सर्वश्री अजगर मेव, आसिफ छिपा,मोहम्मद खलील शेख, राजनारायण लाड़, राजेश फरक्या,राजेंद्र सेठिया, संजय नाहर, नाहरू खा तंबाकू वाले ब्लॉक कांग्रेस कमेटी कार्यवाहक अध्यक्ष सलीम खान, मंडलम अध्यक्ष में सर्वश्री दशरथ राठौर,अजय सोनी, देवेंद्र खाबिया,आरिफ अंसारी, सादिक गोरी, एनएसयूंआई नगर अध्यक्ष सम्यक जैन, अक्षय सेठिया, फखरुद्दीन सैफुद्दीन हिम्मत पोखरना आदि इस अवसर पर उपस्थित थे ।