महिला को रास्ते में प्रसव पीड़ा होने पर, रास्ते में ही 108 में पायलट ने कराया सुरक्षित प्रसव

*********************
परिजनों ने जननी पायलट की कि प्रशंसा
कुचड़ौद। (दिनेश हाबरिया) अंचल के ग्राम सीहोर में महिला को प्रसव पीड़ा होने पर, 108 एंबुलेंस को फोन लगाया। 108 एम्बुलेंस सीहोर पहुंची। जननी को प्रसव पीड़ा अधिक होने पर पायलट ने बीच रास्ते में ही रड़माखेड़ी- कुचड़ौद के बिच रास्ते में ही एंबुलेंस को रोककर महिला का सुरक्षित प्रसव कराया।
सुबह 11:00 के करीब सीहोर की विद्या बाई पति श्यामलाल चंद्रवंशी को प्रसव पीड़ा होने पर, परिजनों 108 को फोन लगाया। धुंधडका की 108 जननी एम्बुलेंस उपलब्ध नहीं होने पर। अमलावद की 108 एंबुलेंस जननी पेशेंट को लेने पहुंची। सीहोर से धुंधडका के लिए निकलते ही 11:45 के करीब, कुचड़ोद से पहले रड़माखेड़ी के पास, बीच रास्ते में ही जननी विद्या बाई को प्रसव पीड़ा तेज होने लगी। 108 एंबुलेंस पायलट कमलेश पिता कैलाश कुमावत ने सफलता पूर्वक गर्भवती महिला का प्रसव करवाया गया। महिला ने स्वस्थ बालिका को जन्म दिया। जच्चा बच्चा स्वस्थ है। जच्चा बच्चा को 108 एंबुलेंस से धूंधड़का सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भर्ती करवाया गया।
महिला के परिजनों ने 108 पायलट कमलेश कुमावत की प्रशंसा करते हुए बताया। पायलट ने बीच रास्ते में ही सुरक्षित प्रसव करवाकर श्रेष्ठ कार्य किया।