आरक्षण में वर्गीकरण के फैसले के समर्थन में 22 सितम्बर को विशाल रैली एवं आमसभा
मन्दसौर। माननीय सर्वाेच्च न्यायालय के ऐतिहासिक निर्णय का आरक्षण में वर्गीकरण के फैसले का सम्मान करते हुए वाल्मीकि समाज एवं वंचित समाज में आरक्षण में वर्गीकरण के बारे में प्रसार प्रचार एवं वंचित समाज को इस हिस्सेदारी के बारे में जागरूक करने के उद्देश्य से आज पिपलीया में वाल्मीकि समाज व वंचित समाज को पेम्पलेट बांटे एवं मिंटीग की गई।
इसके बाद मल्हारगढ़ में भी वाल्मीकि समाज में मिटींग की गई एवं पेमप्लेट बाटे एवं आरक्षण के बारे में जानकारी दी इसके बाद नारायणगढ़ में भी वाल्मीकि समाज में मिटींग की एवं पेमप्लेट बाटे एवं आरक्षण के बारे में जानकारी दी। इसके बाद बुढा, टकरावद में पैमप्लेट बाटे । इसके बाद ये कारवां संजीत पहुंचा वहा पर भी वाल्मीकि समाज एवं वंचित समाज के मोहल्ले में मीटिंग की एवं पैमप्लेट बाटे एवं आरक्षण के बारे में जानकारी दी एवं 22 सितम्बर को जो मंदसौर में आरक्षण में वर्गीकरण के लिए रैली निकालकर माननीय राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री के नाम कलेक्टर महोदय के नाम ज्ञापन दिया जायेगा। जिसमें सम्मिलित होने की अपील की।
इस कारवां में सकल वाल्मीकि समाज अध्यक्ष राजाराम तंवर, वाल्मीकि समाज पटेल मुकेश चनाल, विनोद खैरालिया, मंगल कोटीयाना, भेरुलाल बारवासीया, पवन दलोर, विजेंद्र चनाल, विनोद छपरी, सतीश खैरालिया सहित बड़ी संख्या में समाजजन उपस्थित थे।