समाचार मध्यप्रदेश नीमच 16 सितंबर 2024 सोमवार

//////////////////////
स्वच्छता सेवा ही नहीं बल्कि हमारे संस्कार है,
पर्यावरण मित्रों ने दुसरे दिन भी ग्रीन बेल्ट परिसर में चलाया गाजर घास मुक्त अभियान ,
नीमच/ शहर को स्वच्छ सुंदर पर्यावरण युक्त प्रदूषण मुक्त बनाने के उद्देश्य से संकल्प पर्यावरण मित्र संस्था नीमच के सदस्य निरन्तर अभियान चला कर शहर के बाग़ बगीचे, ग्रीन बेल्ट परिसरों को स्वच्छ बनाने हेतु नियमित 2 से 3 घंटे श्रमदान कर रहे हैं, संस्था सदस्यों द्वारा रविवार दिनांक 15 सितंबर 2024 को प्रातः 7 से 9 बजे तक जवाहर नगर हीरो होंडा शो रूम स्थित ग्रीन बेल्ट पार्ट टू में स्वच्छता अभियान चलाकर परिसर से गाजर घास, कंटीली झाड़ियों की साफ-सफाई कर गंदा कचरा एकत्रित किया गया एवं पुर्व रोपित पोधो के आसपास से गाजर घास कंटीली झाड़ियों हटाकर निंदाई गुड़ाई की गई एवं परिसर से गंदा कचरा एकत्रित कर ढेर लगाए गए, अभियान में संस्था अध्यक्ष किशोर बागड़ी, सचिव डॉ राकेश वर्मा, रमेश मोरे, राजकुमार सिन्हा, दुलीचंद कनेरिया, हरिश उपाध्याय,केशव सिंह चौहान, मनीष काठेंड आदि ने श्रमदान कर सहभागिता निभाई उक्त जानकारी संस्था के हरिश उपाध्याय ने दी है,
===========
दीपावली 1 नवम्बर शुक्रवार को
नीमच। भारतवर्ष व सर्वत्र हिन्दु सनातन धर्म को मानने वालों के लिए दीपावली लक्ष्मी आराधना व आर्थिक समृद्धि हेतु मनाया जाने वाला प्रमुख त्यौहार है, जो प्रायः कार्तिक कृष्ण अमावस्या को मनाया जाता है। किन्तु इस बार कालगणना, स्थानभेद, अमावस्या की उपस्थिति भिन्नता के कारण 31 अक्टूबर व 1 नवम्बर दो दिन मनाये जाने के योग बन रहे हैं। इस विषय पर कर्मकाण्डीय विप्र परिशद द्वारा आवश्यक बैठक आहूत कर वृहद विचार विमर्श किया गया। अध्यक्ष पं. राधेश्याम उपाध्याय ने बताया कि बैठक में विभिन्न पंचांगों के अवलोकन उपरान्त निर्णय लिया गया कि जहां जहां 1 नवम्बर 2024 को सूर्यास्त सायं 5.52 (भारतीय स्टेण्डर्ड टाईम) के बाद होना है, वहां एक दिन पहले दीपावली 31 अक्टूबर 2024 को तथा जहां सूर्यास्त सायं 5.52 के पहले हो जायेगा वहां पर दीपावली 1 नवम्बर 2024 को मनाई जाएगी। इस मत से पश्चिमी भारत के सम्पूर्ण गुजरात व केरल तथा राजस्थान के पश्चिमी भाग, म.प्र. के गुजरात सीमावर्ती कुछ भाग, महाराष्ट्र, कर्नाटक, तमिलनाडू के पश्चिमी भाग जहां सूर्यास्त 1 नवम्बर 2024 को सायं 5.52 बाद होगा वहां दीपावली एक दिन पहले 31 अक्टूबर 2024 को रहेगी तथा शेष सम्पूर्ण भारत में दीपावली 1 नवम्बर 2024 को मनाई जाएगी। नीमच में 1 नवम्बर 2024 को सूर्यास्त समय सायं 5.49 बजे है जो सायं 5.52 (भारतीय स्टेण्डर्ड टाईम) से पहले है, इसलिए नीमच व आसपास सर्वत्र दीपावली 1 नवंबर 2024 मनाई जाएगी इस महत्वपूर्ण बैठक में परिषद के पं.मालचंद शर्मा, पं.प्रेमप्रकाश शर्मा (गोटू महाराज), पं.शिवशंकर शुक्ल कनावटी, पं.रामेश्वर शर्मा, पं.घनश्याम शास्त्री चल्दू, पं.दशरथ शास्त्री, पं.महेश शर्मा, पं.दिनेश शर्मा (शास्त्री), पं.नरेन्द्र शास्त्री कचौली वाले, पं.लक्ष्मण शास्त्री, पं.राकेश शास्त्री, पं.दुर्गाशंकर नागदा, पं.सुनील शर्मा, पं.जगदीश प्रसाद शर्मा, पं.मनोज शर्मा, सहित अन्य सभी विद्वान, पंडित, पुरोहित कर्मकर्ता, मंदिरो के पुजारी, ज्योतिषी उपस्थित थे। उक्त जानकारी परिषद के मंत्री पं.जगदीश शर्मा ने प्रदान की।
==============
किसानों से समर्थन मूल्य पर सोयाबीन खरीदी 25 अक्टूबर से 31 दिसंबर तक की जाएगी
, किसान पोर्टल पर 25 सितंबर से 15 अक्टूबर तक करवा सकेंगे पंजीयन,
खरीदी केंद्रों पर बेहतर व्यवस्थाएं होंगी
नीमच 15 सितम्बर 2024,प्रदेश में किसानों से समर्थन मूल्य पर सोयाबीन खरीदी का कार्य 25 अक्टूबर से 31 दिसंबर 2024 तक किया जाएगा।मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के निर्देश पर मुख्य सचिव श्रीमती वीरा राणा की अध्यक्षता में खरीदी कार्य के लिए उत्कृष्ट व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के लिए गत दिवस संपन्न बैठक में यह निर्णय लिया गया। मुख्य सचिव श्रीमती राणा ने बैठक में खरीफ कृषि उपज की समीक्षा करते हुए सोयाबीन खरीदी की बेहतर व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए राजस्व विभाग को गिरदावरी का कार्य सुनिश्चित करने के निर्देश दिए है। उन्होंने ई-प्रोक्योरमेंट पोर्टल पर 25 सितम्बर से 15 अक्टूबर तक किसानों द्वारा रजिस्ट्रेशन के लिए सभी आवश्यक व्यवस्थाएं सुविधाजनक रूप से करने के लिए कहा है।
बैठक में निर्णय लिया गया है कि समर्थन मूल्य पर सोयाबीन खरीदी की एजेंसी मार्कफेड होगी तथा भंडारण की व्यवस्था स्टेट वेयरहाउसिंग कारपोरेशन और बारदाना की व्यवस्था मार्कफेड द्वारा की जायेगी। किसानों से फेयर एवरेज क्वालिटी (एफएक्यू) की सोयाबीन खरीदी के लिए सभी व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जायेंगी। बैठक में यह भी निर्णय लिया गया है कि खरीदी के दौरान केंद्रों पर किसानों को सुविधाजनक सुविधाएं और वातावरण दिया जाएगा।
==============
देश की अखण्डता और एकता का प्रकल्प है तीर्थ-यात्राएं : मुख्यमंत्री डॉ. यादव
उज्जैन में धार्मिक न्यास एवं धर्मस्व विभाग के संचालनालय की स्थापना के बाद
प्रथम तीर्थ-यात्रा का हुआ शुभारम्भ
मुख्यमंत्री ने इन्दौर से वर्चुअल हरी झंडी दिखाकर तीर्थ-यात्रा का किया शुभारम्भ
नीमच 15 सितम्बर 2024,मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा है कि सनातन धर्म में तीर्थ-यात्राओं का अत्यधिक महत्व है। हमारे देश की एकता और अखण्डता का प्रकल्प है तीर्थ यात्राएं। तीर्थ-दर्शन यात्रा करने से व्यक्ति को मोक्ष की प्राप्ति होती है। तीर्थ-यात्रा योजना ने चारों धाम और बारह ज्योतिर्लिंगों को जोड़ने का काम किया है। धार्मिक न्यास एवं धर्मस्व संचालनालय उज्जैन में स्थानांतरित होने के बाद पहली मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन यात्रा का शुभारम्भ उज्जैन से किया गया है। उन्होंने कहा कि भारत की चारों दिशाओं को जोड़ने के लिये 1400 वर्ष पहले आदिगुरु शंकराचार्य ने चार मठों की स्थापना कर धार्मिक यात्राएं प्रारम्भ की थी। हमारे जीवन में जितना महत्व माता-पिता के आशीर्वाद, पुत्री के कन्यादान और पुत्र से प्राप्त मुखाग्नि का है, उतना ही महत्व तीर्थ दर्शन का भी है। तीर्थ हमारे पापों का नाश कर मोक्ष प्राप्ति का मार्ग प्रशस्त करते हैं। हर गृहस्थ का सपना होता है कि वह अपनी आंखों से तीर्थों के दर्शन कर परमेश्वर से मोक्ष की कामना करे।
मुख्यमंत्री डॉ.यादव शनिवार को धार्मिक न्यास एवं धर्मस्व विभाग द्वारा मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना अन्तर्गत उज्जैन में आयोजित तीर्थ-यात्रा के शुभारम्भ कार्यक्रम को इन्दौर से वर्चुअली सम्बोधित कर रहे थे। मुख्यमंत्री डॉ.यादव ने हरी झंडी दिखाकर उज्जैन से काशी विश्वनाथ और अयोध्या के लिये तीर्थ-यात्रियों को रवाना किया। उन्होंने कहा कि हमारे चार धाम और बारह तीर्थ हमारी सनातन परम्परा के संवाहक और संस्कृति के अजर-अमर प्रमाण हैं। हमारी सरकार हमारे वृद्धजनों की आस्था को पूरा करने के लिये मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना से उन्हें तीर्थ स्थलों की नि:शुल्क यात्रा करवा रही है।
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने उज्जैन जिले के 300 तीर्थ-यात्रियों को हार्दिक शुभकामनाएं एवं मंगलकामनाएं देते हुए कहा कि देश की एकता और अखण्डता को अक्षुण्ण बनाये रखने के लिये हम सदैव तत्पर हैं। व्यक्ति का आना-जाना लगा रहता है, परन्तु गृहस्थ जीवन में से कुछ समय निकाल कर तीर्थ-यात्रा करना सबसे बड़ा कार्य है। मध्यप्रदेश में तीर्थ करने के लिये ‘पीएमश्री हेलीकॉप्टर सेवा’ भी प्रारम्भ की गई है। इसी तरह गंभीर बीमार व्यक्ति की जान बचाने के लिये एयर एम्बुलेंस सेवा उपलब्ध है। मुख्यमंत्री ने कहा कि वाराणसी में काशी विश्वनाथ का निर्माण इन्दौर की लोकमाता देवी अहिल्याबाई ने करवाया था। मुख्यमंत्री डॉ.यादव ने उज्जैन जिले के चार तीर्थ-यात्रियों ग्राम अजलाना के श्री प्रभुलाल,बड़नगर की श्रीमती गीताबाई राठौर, नागदा निवासी श्री शंभुलाल एवं श्री कमल सिंह राठौर से वर्चुअली मालवी बोली में आत्मीय संवाद किया और तीर्थ-यात्रा के लिये शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा कि तीर्थ यात्रियों की सभी व्यवस्थाएं प्रशासन द्वारा सुनिश्चित की जायेंगी।
उज्जैन जिले के प्रभारी मंत्री श्री टेटवाल ने कहा कि मुख्यमंत्री डॉ. यादव प्रदेश के वृद्धजनों को तीर्थ-यात्राएं करा रहे हैं, जो वृद्धजन किसी कारणवश धार्मिक तीर्थ-यात्रा पर नहीं जा पाये हैं, उनके लिये राज्य सरकार मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना के अन्तर्गत ट्रेन से नि:शुल्क यात्रा करवा रही है। मध्यप्रदेश देश का ऐसा पहला राज्य है जहां हवाई सेवा और ट्रेन सेवा के माध्यम से वरिष्ठजनों को नि:शुल्क तीर्थ-यात्रा कराई जा रही है।
मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन यात्रा सरकार की महत्वाकांक्षी योजना है। इस योजना में देश के विभिन्न राज्यों में स्थित धार्मिक एवं तीर्थ स्थलों पर 60 वर्ष से अधिक के वृद्धजनों को नि:शुल्क यात्रा एवं दर्शन करवाने की व्यवस्था की जाती है। उज्जैन से काशी विश्वनाथ की यात्रा की वापसी 26 सितम्बर को होगी। उज्जैन जिले के 300 यात्री काशी की यात्रा पर रवाना हुए हैं।
==========
रेडक्रास जिला चिकित्सालय परिसर में खोलेगा पीएम भारतीय जन औषधि केन्द्र
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव करेंगे वर्चुवल उद्घाटन
मंदसौर – मंदसौर जिला चिकित्सालय परिसर में प्रधानमंत्री भारतीय जन औषधि केन्द्र खुलेगा। जिसका शुभारंभ मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव करेंगे। यह औषधि केन्द्र जिला भारतीय रेडक्रॉस सोसायटी द्वार संचालित किया जाएगा। कलेक्टर श्रीमती अदिति गर्ग ने संबंधित अधिकारियों और रेडक्रॉस सोसायटी को प्रधानमंत्री भारतीय जन औषधि केन्द्र शुरू करने से संबंधित सभी जरूरी व्यवस्थाओं और प्रक्रियाओं को पूर्ण कराने के निर्देश दिये हैं।
जिला भारतीय रेडक्रॉस सोसायटी के चेयरमेन प्रितेश चावला ने बताया कि मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्म दिवस 17 सितम्बर के अवसर पर सुबह 10.30 बजे भोपाल में कुशाभाऊ ठाकरे अंतर्राष्ट्रीय कन्वेंशन सेंटर से मंदसौर के जिला चिकित्सालय में शुरू होने वाले प्रधानमंत्री भारतीय जन औषधि केन्द्र का वर्चुअल शुभारम्भ करेंगे। कार्यक्रम का सीधा प्रसारण भी किया जाएगा। इसके लिए संपूर्ण तैयारियां पूरी कर ली गई है। जन औषधि केन्द्र का संचालन भारतीय रेडक्रास सोसाइटी द्वारा किया जाएगा। केंद्र सरकार के इस महत्वाकांक्षी योजना प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र पर बाजार दर से कम मूल्य पर जेनरिक दवाएं इस केंद्र पर उपलब्ध होंगी। उत्पाद समूह में 2000 से अधिक दवाइयाँ और 300 से अधिक सर्जिकल आइटम शामिल हैं। जिसका लाभ आम नागरिकों को मिलेगा। भारतीय रेडक्रास सोसायटी जिला शाखा मंदसौर की प्रबंध समिति के राजेश चौहान संयुक्त कलेक्टर व मानसेवी सचिव, संजय पोरवाल वाईस चेयरमेन, राहुल सोनी ट्रेजरार राजेन्द्र अग्रवाल (प्रदेश प्रतिनिधि), राजकुमार गुप्ता (प्रदेश प्रतिनिधि), सुनील बंसल, प्रकाश सिसौदिया, डॉ. प्रितिपाल सिंह राणा, नरेन्द्र कुमार मारू, डॉ. कमलेश कुमावत, राजेश नामदेव, हेमन्त शर्मा, विकास जैन, शैलेन्द्र भंडारी, प्रमोद अरवेंदेकर, चन्द्रशेखर निगम, डॉ. आशीष खिमेसरा, पुष्पेन्द्र भावसार, विजय मेहता, कुलदीप सिंह सिसौदिया ने शुभारंभ पर सभी जनप्रतिनिधियों, समाजिक पदाधिकारियों, संगठनों, मिडिया बंधुओं और नागरिकों से उपस्थित होने का आग्रह किया।
===========
मनासा में पीएमश्री स्कूल एवं सीएम राइज स्कूल का निरीक्षण
नीमच 14 सितंबर 2024, लोक शिक्षण संचालनालय भोपाल के उपसंचालक डॉ.महेश जैन, सहायक संचालक श्री नीरज सक्सेना एवं सहायक संचालक श्री हेमंत शर्मा ने शनिवार को मनासा में सीएम राइज स्कूल तथा पीएमश्री स्कूल का निरीक्षण किया। निरीक्षण में सीएम राइज के नव निर्मित भवन का निर्माण कार्य तथा उसमें आवश्यक व्यवस्थाओं का जायजा लिया। साथ ही शैक्षणिक व्यवस्था को भी परखा। पीएम श्री विद्यालय मनासा में आईसीटी लेब डिजिटल लाइब्रेरी तथा वोकेशनल लैब का निरीक्षण किया। लैब में बच्चों के अध्यापन के स्तर को जांचा। यहां बाला फीचर, ग्रीन स्कूल संबंधी कार्यों को भी देखा। दोनों विद्यालयों में अध्यापन व्यवस्था संतोषप्रद पाई गई। भोपाल के इस दल ने जिले में शैक्षिक गुणवत्ता व विद्यालयों के संचालन की प्रशंसा की। निरीक्षण दल के साथ एडीपीसी श्री प्रलय कुमार उपाध्याय भी उपस्थित थे।
===============
जनपद परिसरों में श्रमदान कर की सफाई
नीमच 14 सितम्बर 2024, स्वच्छता ही सेवा अभियान 2024 के तहत शनिवार को कलेक्टर श्री हिमांशु चंद्रा एवं जिला पंचायत सीईओं श्रीमती लक्ष्मी गामड़ के मार्गदर्शन में जिले की तीनों जनपद पंचायतों के कार्यालय में कार्यालय प्रांगण की साफ सफाई का कार्य जनपद पंचायत के अधिकारियों कर्मचारियों द्वारा श्रमदान किया गया। अधिकारी- कर्मचारियों ने श्रमदान कर कार्यालय प्रांगण की गाजर घास साफ की तथा प्रांगण की सफाई भी की ।
==============
नन्दन फलोउद्यान योजना का लाभ लेकर किसान भोनीशंकर ने लगाया अमरूद का बगीचा
नीमच 14 सितम्बर 2024, नीमच जिले की मनासा विकासखण्ड के ग्राम नलखेड़ा के किसान श्री भोनीशंकर शर्मा ने नन्दन फलोउद्यान योजना का लाभ लेकर खेती को लाभ का धन्धा बना लिया है। पहले वे पारम्परिक रूप से खेती करते थे । जिससे उन्हे लागत के अनुपात में मुनाफा नही मिल पा रहा था। इसी बीच उन्हे नंदन फलोउद्यान योजना के बारे में जानकारी मिली।
उन्होने म.न.रेगा के तहत नंदन फलोउद्यान योजना का लाभ लिया और अपने खेत पर अमरूद के 250 पौधे लगाये। नंदन फलोउद्यान के कार्य में उन्हे 508 रोजगार दिवस की मजदूरी का भुगतान भी मिला। नंदन फलोउद्यान के तहत लगाए गये 250 अमरूद के पौधे से अब अच्छा उत्पादन होने लगा है। इससे उनकी आर्थिक स्थिति मजबूत हुई है।किसान श्री भोनीशंकर का कहना है कि अब उनका पूरा परिवार अपने ही खेत पर काम कर अच्छे से जीवन यापन कर पा रहा है । अब उन्हे दूसरों के खेतों पर मजदूरी के लिए नही जाना पड़ रहा है । अमरूद की खेती के साथ ही वे अन्य फसलों का उत्पादन भी कर रहे है। इससे उनकी आर्थिक स्थिति में काफी सुधार हुआ है ।
इस तरह किसान श्री भोनीशंकर शर्मा ने नंदन फलोउद्यान योजना के तहत अमरूद की खेती कर कृषि को लाभ का धन्धा बना लिया है। किसान श्री भोनीशंकर शर्मा किसान हितैंषी योजनाओं के संचालन के लिए प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी एवं मुख्यमंत्री डा. मोहन यादव को धन्यवाद दे रहे है।
==============
गैंदा फूलों की खेती कर लाभ कमा रहे है किसान घीसालाल
खेती के बनाया लाभ का धन्धा
नीमच 14 सितम्बर 2024, नीमच जिले की जावद विकासखण्ड के ग्राम मोड़ी के किसान घीसालाल पिता नाथूलाल ने परम्परागत खेती की बजाय उद्यानिकी विभाग के मार्गदर्शन में फूलों की खेती कर, खेती को लाभ का धन्धा बना लिया है। किसान घीसालाल ने 0.50 हैक्टर में गैंदा फूलों की खेती करना प्रारंभ किया और 35 हजार रूपए का खर्च हुए। गैंदा फूल 40से 50 रूपये किलों के भाव से बिक रहे है। इससे घीसालाल को अच्छी आय प्राप्त हो रही है, गैंदा फूलों की खेती से घीसालाल को कुल एक लाख रूपए की आय प्राप्त होने की संभावना है। खर्च निकालकर उसे शुद्ध 65 हजार रूपये की आय होगी ।
इस तरह घीसालाल ने परम्परागत खेती की बजाय उन्नत तकनीकी से गैंदा फूलों की खेती कर खेती को लाभ का धन्धा बना लिया है। वह उद्यानिकी विभाग व म.प्र. सरकार को धन्यवाद दे रहा है।
==============
सर्पदंश से पीड़ित परिवार को चार लाख रूपये की आर्थिक सहायता स्वीकृत
नीमच – जिला कलेक्टर नीमच के निर्देशानुसार अनुविभागीय अधिकारी राजस्व जावद श्री राजेश शाह ने राजस्व पुस्तक परिपत्र भाग6(4) के तहत सिंगोली तहसील के ग्राम बडी निवासी सर्पदंश से मृतक सुगनाबाई के वारिस पति छोटूलाल गुर्जर को चार लाख रूपये की आर्थिक सहायता स्वीकृत की है। तहसीलदार सिंगोली व्दारा ग्राम बडी निवासी सुगनाबाई पति छोटूलाल गुर्जर की 7 जुलाई 2024 को सुबह सांप के काटने से उपचार के दौरान मृत्यु हो जाने पर पीड़ित परिवार को आर्थिक सहायता का प्रकरण तैयार कर, स्वीकृति के लिए एसडीएम जावद को प्रस्तुत किया था। तदानुसार पीड़ित परिवार को एसडीएम जावद व्दारा 4 लाख रूपये की आर्थिक सहायता स्वीकृत की गई है।
=================
तीन पीड़ित परिवारों को चार-चार लाख रूपये की आर्थिक सहायता स्वीकृत
नीमच – जिला कलेक्टर नीमच के निर्देशानुसार अनुविभागीय अधिकारी राजस्व नीमच डॉ.ममता खेडे ने राजस्व पुस्तक परिपत्र भाग6(4) के तहत उपखण्ड क्षेत्र नीमच के तीन पीडित परिवारों को चार-चार लाख रूपये की आर्थिक सहायता स्वीकृत की है। एसडीएम नीमच व्दारा तहसील नीमच के ग्राम छायन निवासी सर्पदंश से मृतक रविना पिता भारतलाल भील के वारिस भारतलाल भील को चार लाख रूपये की आर्थिक सहायता स्वीकृत की गई है। तहसीलदार नीमच ग्रामीण व्दारा ग्राम छायन निवासी रविना पिता भारत लाल भील की 22 अगस्त 2024 को सांप के काटने से उपचार के दौरान मृत्यु हो जाने पर पीड़ित परिवार को आर्थिक सहायता का प्रकरण तैयार कर स्वीकृति के लिए एसडीएम नीमच को प्रस्तुत किया था। तदानुसार पीड़ित परिवार को एसडीएम नीमच व्दारा 4 लाख रूपये की आर्थिक सहायता स्वीकृत की गई है।
एसडीएम नीमच व्दारा चीताखेड़ा निवासी संगीता सेन की 10 मई 2024 को आकाशीय बिजली से मृत्यु हो जाने पर, मृतक संगीता के वारिस पुत्र अभिषेक-विष्णुलाल सेन को भी 4 लाख रूपये की आर्थिक सहायता स्वीकृत की गई है। साथ ही ग्राम चल्दू निवासी निर्मलाबाई ओड की 10 अगस्त 2024 को पानी में डूबने से उपचार के दौरान मृत्यु हो जाने पर मृतक निर्मला बाई की वारिस पुत्री परी, नाना मांगीलाल ओड को 4 लाख रूपये की आर्थिक सहायता स्वीकृत की गई है।
=================
उत्कृष्ट विद्यालय में अंग्रेजी विषय पर मासिक प्रशिक्षण सम्पन्न
नीमच-शासकीय उत्कृष्ट उ.मा.वि.नीमच पर अंग्रेजी विषय पर मासिक प्रशिक्षण उप संचालक शिक्षा भोपाल श्री महेशचंद्र जैन की उपस्थिति में शुक्रवार को आयोजित किया गया। इस प्रशिक्षण में जिले के सभी हाई स्कूल, हायर सेकेण्ड्री स्कूलों के 117 शिक्षकों ने भाग लिया। प्रशिक्षण में मास्टर ट्रेनर श्री हसन अली सय्यद, श्री एसएन बैरागी ने अंग्रेजी विषय की कठिन अवधारणाओं पर विस्तार से चर्चा की तथा नोट बनाने, लेटर, राईटिंग एवं पिक्चर गाईडेड कम्पोजिशन आदि बिंदुओं पर प्रशिक्षण दिया।
प्रारंभ में श्री महेशचंद्र जैन ने मॉ सरवस्ती के चित्र पर माल्यार्पण कर प्रशिक्षण का शुभारंभ किया। इस मौके पर एडीपीसी श्री प्रलयकुमार उपाध्याय,शा.उत्कृष्ट उ.मा.वि.के प्राचार्य श्री अनिल कुमार व्यास, उपस्थित थे।
======
आई.टी.आई.मनासा में प्रवेश की प्रक्रिया प्रारंभ
नीमच 13 सितम्बर 2024, शासकीय आई.टी.आई. मनासा में प्रवेश-2024 के लिए‘‘पहले आओ, पहले पाओ’’राउंड शुरू हो गया है। प्रवेश के लिए शासकीय आई.टी.आई. में इलेक्ट्रोनिक्स मैकेनिक- 10, डीजल मैकेनिक- 3, स्टेनोग्राफी हिन्दी- 18, कोपा की 7 सीटें रिक्त है। इस राउंड में प्रवेश के लिए नवीन रजिस्ट्रेशन, च्वाईस फिलिंग, त्रुटि सुधार 30 सितम्बर 2024 तक किया जा सकता है। अधिक जानकारी के लिए शासकीय आई.टी.आई मनासा में संपर्क किया जा सकता हैं।
===================
प्लेसमेंट ड्राइव में 122 युवा चयनित
नीमच 13 सितम्बर 2024, शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था(आई.टी.आई) रामपुरा मे गुरूवार को सुजुकी मोटर्स प्लांट गुजरात द्वारा प्लेसमेंट ड्राइव का आयोजित किया गया। इस प्लेसमेंट ड्राइव में 130 प्रतिभागियों ने भाग लिया। जिसमे से 122 प्रतिभागियों का प्राथमिक चयन किया गयाहै ।
==============
60 लाख का मकान हडपा और उसके बदले जमीन दिलाने के नाम पर ठगा
अवैध कब्जे वाली शासकीय भूमि की फर्जी दस्जावेज तैयार कर करा दी रजिस्ट्री
जमीन का न कब्जा दिलाया और न लौटा रहे 60 लाख, उल्टे ऐंठ लिए दलाली के 1 लाख
नीमच। शहर में जमीन के नाम पर जालसाजी कर 60 लाख रूपए की धोखाधडी का मामला सामने आया है। इस मामले में आरोपियों ने पूर्व सुनियोजित तरीके से प्रार्थी रविकांत जैन का 60 लाख रूपए कीमत का 36-बी सीताराम जाजू नगर स्थित तीन मंजिला मकान खरीदा और रजिस्ट्री करवा ली, जिसके ऐवज में जागोली (तेलनखेडी) स्थित तीन भूखण्डों की रजिस्ट्री प्रार्थी रविकांत जैन के नाम करवा दी। मौके पर मालूम हुआ कि उक्त भूखण्डों पर देवीलाल राठौर नि.जागोली का अवैध कब्जा है और उक्त भूमि शासकीय रिकार्ड में दर्ज है। अपने साथ हुई धोखाधडी की रिपोर्ट प्रार्थी ने पुलिस थाना बघाना में एक वर्ष से अधिक समय पूर्व दर्ज करवा रखी है, लेकिन पुलिस द्वारा आरोपियों पर अभी तक कोई कार्यवाही नहीं होने से उनके हौंसले बुलंद हैं।
प्राप्त जानकारी के अनुसार रविकांत जैन पिता सोभागमल जैन निवासी 235 तिलक मार्ग नीमच ने थाना प्रभारी, पुलिस थाना बघाना नीमच को दिनांक 24.06.2023 को लेखी रिपोर्ट प्रस्तुत कर शिकायत दर्ज कराई थी कि प्रार्थी का एक मकान 662, योजना क्र. 36-बी, सीताराम जाजू नगर नीमच में स्थित तीन मंजिला पक्का बना हुआ था। जो राजस्व रिकार्ड में अभिषेक पिता बाबूलालजी लोढा निवासी नीमच के नाम से दर्ज था, जिसे अनुबंध से क्रय किया था और पैसों की व्यवस्था न होने से प्रार्थी के नाम रजिस्ट्री होना शेष था और आपसी समझौता अनुसार उक्त मकान की रजिस्ट्री मैंने राजस्व रिकार्ड में अभिषेक लोढा से कहकर श्रीमती सुनीता पति अनिल बेगानी नि. 14/2 विकास नगर नीमच के नाम पर रजिस्टर्ड विक्रय पत्र के द्वारा दिनांक 16 मई 2023 को विक्रय कर कब्जा सुनीता अनिल बेगानी को सौंप दिया था। उक्त मकान के विक्रय पेटे मुझ प्रार्थी को सुनीता बेगानी के पति अनिलकुमार बेगानी द्वारा नगद राशि अदा न करते हुए दलाल अनिल पिता नेमीचंद जैन निवासी स्कीम नं.34 नीमच के मार्फत ग्राम जागोली (तेलनखेडी) तह. नीमच स्थित कुल तीन भूखण्ड की रजिस्ट्री अन्य व्यक्तियों अशोक पिता चांदमल चौधरी नि. विकास नगर 14/2, बापूलाल पिता गंगाराम आंजना निवासी केसुन्दा तह. छोटीसादडी के द्वारा मुझ प्रार्थी के हक में रजिस्टर्ड विक्रय पत्र के माध्यम से 16 मई 2023 को करवाई तथा दलाल अनिल पिता नेमीचंद जैन ने एक लाख रूपए दलाली के मुझसे प्राप्त किये। मुझ प्रार्थी द्वारा 36-बी सीताराम जाजू नगर नीमच स्थित मेरा जो मकान बेचा था, उक्त राशि का समावेश जागोली स्थित तीनों भूखण्ड की राशि में समायोजित किया जाकर मुझको विश्वास दिलाकर कि मौके पर भूखण्ड का कब्जा सौंप देंगे लेकिन उनके द्वारा सुनियोजित तरीके से मुझे धोखा देने की नीयत से तीनों भूखण्डों का कब्जा मुझको आज दिनांक तक नहीं दिया।
लेखी शिकायत में प्रार्थी ने बताया कि जब वह 23 जून 2023 को ग्राम जागोली स्थित उपरोक्त भूखण्ड पर गया तो वहां पर खम्बे गडे हुए थे तथा मुझको वहां पटवारी से जानकारी मिली कि उक्त भूमि शासकीय भूमि है, जिस पर स्थानीय देवीलाल राठौर नाम के व्यक्ति का अवैध कब्जा है एवं उसके द्वारा ही खम्बे लगा रखे हैं एवं उक्त स्थान पर रोडी बना रखी है। अशोककुमार पिता चांदमल चौधरी, अनिलकुमार पिता मनोहरलाल बेगानी, बापूलाल पिता गंगाराम आंजना, दलाल अनिल पिता नेमीचंद जैन नामक चारों ही व्यक्तियों ने सुनियोजित तरीके से प्रार्थी को धोखा देने की नीयत से उसके स्वामित्व एवं आधिपत्य के 60 लाख रूपये कीमत के मकान की रजिस्ट्री करवा ली और वह राशि भी प्रार्थी को प्राप्त नहीं हुई एवं गलत भ्रामक जानकारी देकर किसी अन्य व्यक्ति के कब्जे की भूमि की रजिस्ट्री दलाल अनिल जैन व अनिल बेगानी द्वारा मिलीभगत कर धोखा देने के उद्देश्य से मेरे नाम करवाई है तथा मौके पर मुझको जो भूखण्ड बेचे हैं, उसका कब्जा भी नहीं दिलवाया है।
36 बी का उक्त मकान उक्त चारों आरोपियों ने किसी अन्य व्यक्ति को बेच दिया और पैसा प्राप्त कर लिया है, जिस पर प्रार्थी ने तत्काल नगरपालिका परिशद नीमच में स्कीम नं. 36 स्थित उक्त मकान के नामांतरण व पट्टानामा निष्पादन पर आपत्ति दर्ज कराते हुए इस पर रोक लगाने की मांग की। साथ ही अपने साथ हुई धोखाधडी की शिकायत तत्काल पुलिस थाना बघाना में की, लेकिन एक वर्ष से अधिक समय बीतने के बाद भी आरोपियों पर कोई कार्यवाही नहीं होने से उनके हौंसले बुलन्द हैं। प्रार्थी ने पुलिस प्रशासन से आरोपियों पर जल्द से जल्द कार्यवाही कर न्याय दिलाने की मांग की है।
==========