नगरी में जल झूलनी एकादशी डोल ग्यारस पर नगर में निकाली गई सभी मंदिरों के आकर्षक झांकियां
###############
नगरी। राजकुमार जैन
प्रतिवर्ष अनुसार इस वर्ष भी डोल ग्यारस महोत्सव समिति के तत्वावधान में ढोल ग्यारस र्पव उत्साह के साथ मनाया गया ।
इस दौरान आतिशबाजी और मनमोहक मंदिरों की झांकियां में अलग-अलग देवी देवताओं का बिठाकर ट्रैक्टर के ऊपर झांकी बनाकर सुंदर-सुंदर बनाकर यात्रा नगर में निकाली गई । साथ ही बाहर से आए कलाकारों द्वारा भजन प्रस्तुति की गई।शनिवार की दोपहर 12:00 बजे इण्डिया गेट से प्रमुख मंदिरों की विशेष झांकियां सजावट के रूप में एक साथ निकली।
जो बस स्टैंड रोड गांधी चौराहा मंदिर नीम चौक होते हुए स्कूल प्रांगण में आरती की गई। आरती करने के बाद महा प्रसादी वितरण की गई।
एसडीओपी किर्ति बघेल दलोदा थाना प्रभारी बलदेव सिंह चौधरी कचनारा चौकी प्रभारी पूर्णिमा सिंह मुख्य नगर पालिका अधिकारी धर्मचंद जैन पटवारी मांगुदास बैरागी अपने दल बल के साथ पुरे समय मौजूद रहे।