झूला झूलनी डोल ग्यारस उत्सव बड़े धूमधाम से मनाया
सतीश मंगलोरिया
गरोठ -तहसील के ग्राम पावटी में हर वर्ष की तरह झूला झूलनी डोल ग्यारस पर्व बड़े धूमधाम से मनाया इस धार्मिक कार्य में प्रभात फेरी समिति एवं महावीर सेवा समिति गांव के धर्म प्रेमियों का भरपूर सहयोग रहा इस अवसर पर वर्तमानसर वर्तमान सरपंच प्रतिनिधि नेपाल सिंह राठौड़ पूर्व सरपंच प्रतिनिधि श्याम सिंह चौहान समाजसेवी डॉक्टर शंभू सिंह चौहान बंसी काका नेपाल सिंह चौहान ईश्वर सिंह चौहान भरत सेन लक्ष्मी नारायण सेन विशाल सिहभानेज पूर्व उपसरपंच राम सिंह चौहान बहादुर सिंह चौहान तूफान सिंह जय दुर्गा कालू सिंह नेताजी गोवर्धन सिंह देवर वाला श्याम लाल बैरागी मुकेश बैरागी जगदीश बैरागी अरुण व्यास सत्यनारायण व्यास विजय शर्मा सोदान बाबूजी बद्री भाई राठौड़ समस्त ग्रामवासी धर्म प्रेमी माता बहने ने बड़े उत्साह से डोल ग्यारस उत्सव शामिल हुवे
झूला झूलनी ढोल ग्यारस के पावन पर्व पर गांव के सभी मंदिरों के बेवाण बालाजी मंदिर पर विराजित हुए गांव के सभी धर्म प्रेमियों द्वारा पूजा अर्चना कर गांव के बीच तालाब पर भगवान को स्नान करवाया गया उसके पश्चात ढोल धमाके डीजे के साथ धर्म प्रेमी एवं माता बहाने भजन कीर्तन धुनों पर नृत्य करते हुए सभी बेवाण ने गांव में भ्रमण किया गांव में धर्म प्रेमियों द्वारा चौराहे चौराहे पर बेवाण में विराजित भगवान की पूजा अर्चना कर भव्य स्वागत किया गांव में भ्रमण करने के पश्चात बेवाण बालाजी मंदिर विराजित हुए सभी बैवाण की पूजा-आरती की गई महा प्रसाद वितरित की गई।