जलझूलनी एकादशी पर सुबह से ही मंदिरों में भक्तों की भीड़ लगी रही, आकर्षक श्रंगार के साथ निकले वेवाण


खड़ावदा निप्र खड़ावदा में ढोल ग्यारस पर्व बड़े ही धूमधाम के साथ मनाया गया सुबह से ही मंदिरों में भक्तों की भीड़ लग रही थी मंदिरों को आकर्षक विद्युत सज्जा से सजाया गया मंदिरों में वेवाण को झांकियों को बड़े ही आकर्षक ढंग से सजाया गया मंदिरों में दिन भर ढोल ग्यारस पर्व की धुमधाम रही शाम को विभिन्न मंदिरों से वेवाण जुलूस डीजे के साथ भक्ति गीतों पर नाचते गाते निकले नगर में सर्वप्रथम चारभुजा मंदिर (पण्डित जी का मंदिर) से चारभुजा मंदिर के वेवाड़ व राम मंदिर का वेवाण रुपरा रोड़ से वेवाण जुलूस के साथ में मेन रोड होते हुए चारभुजा पोरवाल मंदिर पहुंचे वहां से साथ में राम मंदिर बान्याखेडी से वेवाण मेन रोड होते हुए चारभुजा पोरवाल मंदिर पहुंचे चारभुजा पोरवाल मंदिर से मेवाड़ सभी मंदिरों के वेवाण साथ-साथ मेन रोड होते हुए अस्पताल चौराहे से मंशा पुर्ण बालाजी मंदिर होते हुए गरोठ रोड स्थित शासकीय हाई सेकेंडरी स्कूल कुएं पर परंपरा के अंतर्गत चारों मंदिर के वेवाण भगवान को स्नान कराकर संयुक्त महा आरती का आयोजन किया गया। महा आरती के आयोजक पंडित धीरज शर्मा पंडित यशवंत जोशी पंडित बाबू जोशी पंडित श्रीराम द्वारा संपन्न कि गई।
श्रीराम व चारभुजा मंदिर पर निकला वैवान
